हर महिला को शौक होता है कि वो स्लिम ट्रिम नजर आए। खासतौर पर साड़ी पहनने के बाद उन्हें अच्छी फिटिंग मिले इसके लिए भी महिलाएं बहुत प्रयत्न करती हैं। मगर कई बार आप जैसा चाहती हैं वैसा आपको लुक नहीं मिल पाता है क्योंकि साड़ी में आपको ग्रेसफुल लुक तब ही मिलेगा, जब आप उसके साथ अच्छा ब्लाउज कैरी करेंगी। इसलिए साड़ी लुके लिए सही ब्लाउज डिजाइन चुनना बेहद महत्वपूर्ण होता है, खासकर जब आपके कंधे चौड़े हों। ऐसे में अगर ब्लाउज का डिजाइन सही न हो, तो कंधे और भी चौड़े और भारी दिख सकते हैं। लेकिन सही स्लीव्स और नेकलाइन का चुनाव आपके कंधों को न केवल संतुलित दिखा सकता है, बल्कि आपको एक आकर्षक और स्टाइलिश लुक भी दे सकता है। आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे ही ट्रेंडिंग ब्लाउज डिजाइंस लाए हैं, जो न सिर्फ फैशनेबल हैं, बल्कि चौड़े कंधों को बेहतरीन तरीके से कवर-अप भी करते हैं।
चौड़े कंधों को संतुलित दिखाने के लिए बोटनेक डिजाइन एक बेहतरीन विकल्प है। यह डिजाइन कंधों का फोकस हटाकर नेकलाइन की ओर ले जाता है, जिससे कंधे स्लिम दिखते हैं। माधुरी दीक्षित के बोटनेक स्लीवलेस ब्लाउज से प्रेरणा लें। इस डिजाइन को शिफॉन या जॉर्जेट साड़ी के साथ पेयर करें। यह न केवल आपको क्लासी लुक देगा, बल्कि आपकी साड़ी को भी बेहद आकर्षक बनाएगा। हल्के रंगों की साड़ियों के साथ इस डिजाइन को ट्राई करें ताकि नेकलाइन का प्रभाव और उभरकर आए।
राउंड नेकलाइन एक ऐसा डिजाइन है जो हर प्रकार के बॉडी टाइप पर सूट करता है। खासतौर पर चौड़े कंधों वाली महिलाओं के लिए डीप राउंड नेकलाइन एक बेहतरीन विकल्प है। इसे फुल स्लीव्स या चुनटदार स्लीव्स के साथ डिजाइन करवाएं। यह न केवल आपके लुक को स्लिम बनाता है, बल्कि पारंपरिक और मॉडर्न का सही मेल भी प्रस्तुत करता है। सिल्क या कॉटन साड़ियों के साथ इस ब्लाउज को पहनें। इसे पहनकर आप किसी भी फेस्टिवल या पारिवारिक कार्यक्रम में एथनिक और क्लासी लुक पा सकती हैं।
अगर आप साड़ी में एक ग्लैमरस और ट्रेंडी लुक चाहती हैं, तो फुल नेट स्लीव्स और नेट-कवर्ड नेकलाइन का विकल्प चुनें। यह डिजाइन कंधों को खूबसूरती से कवर करता है और आपके लुक को बेहद स्टाइलिश बनाता है। इस डिजाइन के साथ ब्लैक, नेवी ब्लू, डार्क ग्रीन, मैरून, या पिंक जैसे गहरे रंगों की साड़ियां बेहतरीन लगती हैं। नेट फैब्रिक की पारदर्शिता और डिजाइन का मेल आपके कंधों को स्लिम दिखाते हुए साड़ी को आकर्षक बनाता है।
बंद गला डिजाइन न केवल आपके कंधों को कवर करता है, बल्कि आपके चेहरे की खूबसूरती को भी उभारता है। करिश्मा तन्ना जैसे सेलेब्रिटी इस डिजाइन को साड़ी के साथ बेहद ग्रेसफुल तरीके से कैरी करती हैं। इस डिजाइन में आप हाफ स्लीव्स या फुल स्लीव्स का चुनाव कर सकती हैं। बंद गला डिज़ाइन के साथ हैवी चोकर नेकलेस को पेयर करें। यह लुक किसी शादी या पारंपरिक कार्यक्रम के लिए परफेक्ट है। इसके अलावा, इस डिजाइन में लाइट से लेकर हेवी फैब्रिक की साड़ियों के साथ एक्सपेरिमेंट किया जा सकता है।
अगर आप किसी पार्टी या इवेंट के लिए ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो वन शोल्डर डिज़ाइन एक शानदार विकल्प है। सोनाक्षी सिन्हा का यह लुक खासतौर पर चौड़े कंधों को कवर करने के लिए प्रेरणादायक है। वन शोल्डर डिजाइनआपके कंधों का ध्यान हटाकर ओपन शोल्डर की ओर आकर्षित करता है। इसे फ्लोई फैब्रिक वाली साड़ियों के साथ पहनें। इस डिजाइन को पहनकर आप किसी भी फॉर्मल पार्टी या कॉकटेल इवेंट में स्टाइलिश दिखेंगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।