गर्मियों और उमस भरे मौसम में कुर्तियों की स्लीव्ज छोटी हों, तो बहुत आरामदायक लगता है, मगर छोटी होने के साथ यदि स्लीव्ज स्टाइलिश डिजाइन वाली होंगी, तो इससे आपका लुक भी अच्छा आएगा। अगर आप जल्दी ही अपने लिए कोई कुर्ती सिलवाने जा रही हैं, तो आपको हम इस आर्टिकल में कुछ बहुत अच्छी स्लीव्ज डिजाइंस दिखाएंगे, जिन्हें आप इस बार अपने लिए चुन सकती हैं।
क्लासिक कैप स्लीव्स:
कैप स्लीव्स कुर्तियों के लिए सिंपल विकल्प है। ये स्लीव्स आपकी बाहों को थोड़ा कवर करती हैं और एक क्लासी लुक देती हैं। पतले हाथों पर ये स्लीव्स बहुत खूबसूरत लगती हैं।
फ्रिल स्लीव्स:
फ्रिल स्लीव्स आजकल काफी ट्रेंड में है और आपकी कुर्ती को एक फेमिनिन और स्टाइलिश लुक देती हैं। ये स्लीव्स पतले हाथों पर बहुत अच्छी लगती हैं और जिनके शाल्डर्स झुके हुए होते हैं उन्हें वॉल्यूम देती हैं। आप इस तरह की स्लीव्ज को जॉर्जेट, शिफॉन और कॉटन फेब्रिक की कुर्तियों में बनवा सकती हैं।
रफल्ड स्लीव्स:
रफल्ड स्लीव्स का फैशन आजकल काफी इन है। कुर्तियों के लिए यह भी एक अच्छा विकल्प है। इन स्लीव्स के माध्यम से आपकी कुर्ती को एक अनोखा लुक दिया जा सकता है। अगर आपके हाथ पतले हैं तो अतिरिक्त फैब्रिक के कारण थोड़ा फुलर दिखाते हैं।
पफ स्लीव्स:
पफ स्लीव्स, जिनमें कंधों के पास थोड़ी पफनेस होती है, पतले हाथों पर बहुत अच्छे लगते हैं। ये स्लीव्स एक शाही और ग्लैमरस लुक देती हैं। आप अपनी कुर्ती को एथनिक अंदाज देने के लिए इस तरह की स्लीव्ज बनवा सकती हैं।
बिशप स्लीव्स:
बिशप स्लीव्स में कलाई के पास इलास्टिक होती हैं और बाकी स्लीव्स ढीली होती है। ये डिजाइन पतले हाथों पर अच्छा लगता है क्योंकि ये स्लीव्स आपकी बाहों को अधिक वॉल्यूम देती है। आप इसे फुल की जगह थ्री-फोर्थ लेंथ में बनवा सकती हैं।
बेल स्लीव्स:
बेल स्लीव्स फ्लेयर डिजाइन के साथ आती हैं जो पतले हाथों को एक सुंदर और आकर्षक लुक देती हैं। ये स्लीव्स खासतौर पर फेस्टिव और पार्टी वेयर कुर्ती को बहुत अच्छा लुक देती है।
डॉल्फिन स्लीव्स:
डॉल्फिन स्लीव्स भी पतले हाथों पर बहुत अच्छी लगती हैं।ये स्लीव्स कंधों से शुरू होकर कलाई तक एक फ्लोइंग लुक देती हैं। अगर आप इस स्लीव्स का चुनाव करती हैं तो यह आपकी कुर्ती को एक आधुनिक और स्टाइलिश लुक देंगी। आप इसे एलबो लेंथ तक भी रख सकती हैं।
लेस स्लीव्स:
लेस स्लीव्स में लेस फैब्रिक का इस्तेमाल होता है जो आपकी बाहों को एक ग्रेसफुल और सॉफिस्टिकेटेड लुक देती हैं। ये स्लीव्स पतले हाथों के लिए बहुत उपयुक्त होती हैं और बेस्ट बात तो यह है कि आप इसे छोटा और बड़ा अपनी पसंद के आधार पर रखवा सकती हैं।
कटर वर्क स्लीव्स:
कटर वर्क स्लीव्स का फैशन नया नहीं है। यह बहुत समय से ट्रेंड में है और सबसे अच्छी बात है कि इसमें आपको बहुत सारे विकल्प मिल जाएंगे। आप इसमें छोटी और बड़ी कैसी भी स्लीव्ज बनवा सकती हैं। यह स्लीव्ज आपको एलिगेंट लुक देगी। आप इसे प्रोफेशनल लुक वाली कर्ती और पार्टी वियर कुर्ती दोनों में बनवा सकती हैं।
प्लेन स्लीव्स विद बॉर्डर:
प्लेन स्लीव्स में एक सुंदर बॉर्डर ऐड करना भी एक अच्छा आइडिया है। ये स्लीव्स पतले हाथों पर बहुत अच्छी लगती हैं और आपकी कुर्ती को एक एलिगेंट लुक देती हैं। आपको इस तरह की स्लीव्ज वाली कुर्ती मेंडोरी भी लगवानी चाहिए।
रग्लान स्लीव्स:
रग्लान स्लीव्स में एक अलग तरह का कट होता है, जो आपकी कुर्ती को एक यूनिक और आकर्षक लुक देता है। ये स्लीव्स पतले हाथों पर बहुत अच्छे लगते हैं और आपके आउटफिट को एक नया अंदाज देती है।
सिमेट्रिकल स्लीव्स:
सिमेट्रिकल स्लीव्स में अलग-अलग लंबाई की स्लीव्स होती हैं जो एक फंकी और स्टाइलिश लुक देती हैं। पतले हाथों पर ये स्लीव्स बहुत आकर्षक लगती हैं। आप इन्हें अपनी किसी तर की कुर्ती के साथ बनवा सकती हैं।
ट्यूलिप स्लीव्स:
ट्यूलिप स्लीव्स, जो फूलों की पंखुड़ियों की तरह दिखती हैं, पतले हाथों पर बहुत अच्छी लगते हैं। ये स्लीव्स आपकी कुर्ती को एक रिफ्रेशिंग और यूनीक लुक देती हैं।
प्लेन स्लीव्स विद कटआउट:
प्लेन स्लीव्स में कटआउट डिजाइंस ऐड करना एक मॉडर्न और स्टाइलिश विकल्प है। ये डिजाइंस पतले हाथों पर बहुत अच्छे लगते हैं और आपकी कुर्ती को एक ट्रेंडी लुक देते हैं।
डबल लेयर स्लीव्स:
डबल लेयर स्लीव्स में दो अलग-अलग लेयर होती हैं जो आपकी कुर्ती को एक वॉल्यूमिनस लुक देती हैं। ये स्लीव्स पतले हाथों पर बहुत आकर्षक लगते हैं।
इन सभी शॉर्ट स्लीव्स डिजाइनों को आप अपनी कुर्ती के साथ आज़मा सकती हैं ताकि आपके पतले हाथों को एक आकर्षक और स्टाइलिश लुक मिल सके। ये डिजाइन आपके पूरे आउटफिट को एक नया डाइमेंशन देंगी और आपकी पर्सनलिटी को निखारेंगी।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों