5 Sleeves Designs For kurti:कुर्ती को स्‍टाइलिश लुक देंगी ये छोटी स्‍लीव्‍ज डिजाइंस

कुर्ती के लिए ये 5 सुंदर और स्टाइलिश स्लीव्स डिज़ाइन आपके लुक को बेहतरीन बनाने के लिए काफी हैं। लेख पर क्लिक करें और डिजाइंस देखें।  

short kurti sleeves designs for thin hands pic new

पतली हाथ दिखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं और इनकी खूबसूरती और भी ज्‍यादा उभर कर आती है , जब आप सॉर्ट स्‍लीव्‍ज वाली कुर्ती पहनती हैं। कुर्ती की शॉर्ट स्‍लीव्‍ज में स्टाइल और डिजाइंस की कमी नहीं है। आपको बता दें कि कुर्ती का लुक कैसा आएगा इसमें स्लीव्स का अहम रोल होता है। स्लीव्स की डिजाइन न केवल कुर्ती के लुक को प्रभावित करती है, बल्कि यह आपके पूरे व्यक्तित्व को भी निखारती है। अगर आप अपने कुर्ती को एक नया और आकर्षक लुक देना चाहती हैं, तो छोटी स्लीव्स डिजाइंस को अपनाना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस लेख में हम पांच शानदार छोटी स्लीव्स डिजाइंस के बारे में चर्चा करेंगे, जो आपकी कुर्ती को एक स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक दे सकती हैं।

Sleeves Designs For kurti

फ्लेयर स्लीव्स (Flare Sleeves)

फ्लेयर स्लीव्स कुर्ती के लिए एक बहुत ही सुंदर और फैशनेबल डिजाइन है। आपकी कुर्ती शॉर्ट हो या लॉन्‍ग, यह स्‍लीव्‍ज सभी तरह की कुर्ती में अच्‍छी लगती हैं। इन स्लीव्स की खासियत यह है कि ये ऊपर से तंग होती हैं और धीरे-धीरे फैलती जाती हैं। इस स्‍लीव्‍ज डिजाइन से कुर्ती का लुक एकदम ट्रेंडी और आकर्षक हो जाता है। फ्लेयर स्लीव्स की लंबाई के कई विकल्प होते हैं, जिनमें से आप अपनी पसंद के अनुसार चयन कर सकती हैं।

रैफल स्लीव्स (Ruffle Sleeves)

रैफल स्लीव्स कुर्ती में एक नयापन और सुंदरता देती हैं। इन स्लीव्स में लेयर्ड फैब्रिक का उपयोग किया जाता है, जो कुर्ती को एक ट्रेंडी लुक देता है। रैफल स्लीव्स आमतौर पर छोटे और मध्यम आकार में होते हैं और ये कुर्ती को एक हल्का और आकर्षक लुक प्रदान करते हैं। आपको बता दें कि रफल में भी आपको अलग-अलग अंदाज और लेंथ की स्‍लीव्‍ज डिजाइंस देखने को मिल जाएंगी। अगर आपके कंधे बहत ही पतले हैं, तो यह स्‍लीव्‍ज उन्‍हें ब्रॉड लुक भी देती है।

puff sleeves new

पफ स्लीव्स (Puff Sleeves)

पफ स्लीव्स एक क्लासिक और टाइमलेस डिजाइन है जो कभी भी फैशन से बाहर नहीं होती। स्लीव्स की यह डिजाइन ऐसी होती है कि ये कंधे पर एक हल्की सी फुलनेस देती हैं। पफ स्लीव्स कुर्ती के लिए भी बेस्‍ट होती है। खासतौर पर जिन महिलाओं के हाथ पतले और कंधे नैरो होते हैं, उनके लिए यह बहुत अच्‍छी होती है। यह डिजाइन खासकर पार्टी वियर कुर्तियों के लिए आदर्श होती है। अगर आप एक एलिगेंट और प्‍यार लुक चाहती हैं, तो पफ स्लीव्स आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

cut work sleeves new

कट-आउट स्लीव्स (Cut-Out Sleeves)

कट-आउट स्लीव्स एक मॉडर्न और ट्रेंडी डिजाइन है और आजकल स्‍लीव्‍ज में इसे खूब देखा जा रहा है। यह डिजाइन आपकी कुर्ती को एक अनोखा लुक देती है। इस डिजाइन में स्लीव्स के कुछ हिस्से में कट-आउट डिटेल्स होती हैं, जो कुर्ती को एक खास और आकर्षक लुक देती हैं। कट-आउट स्लीव्स के साथ आप एक बोल्ड और फैशनेबल लुक प्राप्त करने के लिए रिबन या लेस वर्क भी करवा सकती हैं।

sleeves designs for thin hands

नॉटेड स्लीव्स (Knotted Sleeves)

नॉटेड स्लीव्स एक आकर्षक और यूनिक डिजाइन है, जो कुर्ती के लुक को बहुत स्‍टाइलिश अंदाज देती है। इस डिजाइन में स्लीव्स के अंत में एक नॉट होती है, जो एक खास स्टाइलिश लुक प्रदान करती है। आप अपनी पसंद के मुताबिक नॉट को छोटा या बड़ा कैसा भी रख सकती हैं। यह डिज़ाइन खासकर कैजुअल लुक वाली कुर्ती पर बहुत अच्‍छी लगती है।

इन पांच छोटी स्लीव्स डिजाइंस के माध्यम से आप अपनी कुर्ती को एक नया और स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। हर डिजाइन की अपनी खासियत और आकर्षण है, जिसे आप अपने व्यक्तित्व और अवसर के अनुसार चुन सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP