Blouse Designs: साड़ी में 'आंटी वाले लुक' से हैं परेशान, तो राउंड शेप के ये ब्‍लाउज डिजाइंस आपको देंगे बहुत ही ग्‍लैमरस अंदाज

राउंड नेक ब्लाउज डिजाइंस के साथ पाएं स्टाइलिश और ग्‍लैमरस लुक। ये डिजाइंस आपकी साड़ी को देंगे मॉडर्न टच और आपको मिलेगा स्‍टाइल अंदाज।
image

हमारे फेशियल फीचर्स और बॉडी शेप ही हमें उम्र से बड़ा नहीं दिखाते है बल्कि हमारा पहनावा भी हमें कई बार उम्र से ज्‍यादा दिखाता है। ऐसे में कई साड़ी लवर्स महिलाओं को लगता है कि साड़ी में उनका लुक आंटी जैसा नजर आता है। वैसे आंटी दिखना बुरा नहीं है, मगर कम उम्र में अगर आपको कोई आंटी कह दे, तो अच्‍छा भी नहीं लगता है। साड़ी भारतीय परिधान का एक बहुत ही अनमोल हिस्सा है। यह हर महिला की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देती है। मगर इसे सही से स्‍टाइल करना बहुत जरूरी है। यह तो हम सभी जानते हैं कि ब्‍लाउज के बिना तो साड़ी का लुक अधूरा है। बहुत सी साड़ी में तो ब्‍लाउज भी मैचिंग के नहीं होते हैं और साड़ी के साथ पहनने पर पूरा लुक भी खराब हो जाता है। ऐसे में बहुत जरूरी कि आप साड़ी के साथ सही ब्‍लाउज का चुनाव करें। आप साड़ी में 'आंटी वाला लुक' महसूस करती हैं, तो आपको अपने स्टाइल को एक मॉडर्न और ग्लैमरस टच देना चाहती हैं, इसके लिए आपको ब्लाउज डिजाइन पर ध्यान देना होगा। खासतौर पर राउंड नेक डिजाइन, जो आजकल बेहद ट्रेंड में है। यह डिजाइन क्लासिक होने के साथ-साथ हर मौके के लिए परफेक्ट है।

इस लेख में हम आपको पांच अलग-अलग प्रकार के राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन के बारे में बताएंगे, जो न सिर्फ आपकी साड़ी को एक स्टाइलिश टच देंगे, बल्कि आपको एक मॉडर्न और एलिगेंट लुक भी प्रदान करेंगे।

1. ब्रोकेड का ब्लाउज डिजाइन

stylish blouse designs

ब्रोकेड फैब्रिक हमेशा से ही रॉयल्टी और ग्लैमर का प्रतीक रहा है। अगर आप साड़ी में एक रिच और स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो ब्रोकेड का राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा। ब्रोकेड ब्लाउज डिजाइन में आप गोल गले के साथ स्लीवलेस या हाफ स्लीव ऑप्शन चुन सकती हैं। यह डिजाइन खासतौर पर बनारसी या सिल्क साड़ियों के साथ बेहद खूबसूरत लगता है। ब्रोकेड ब्लाउज में गोल्डन और सिल्वर थ्रेडवर्क इसे और अधिक आकर्षक बनाते हैं। आप इसे शादी, रिसेप्शन या किसी खास फेस्टिवल में पहन सकती हैं।

2. सीक्वेंस का ब्लाउज डिजाइन

trendy blouse patterns

अगर आप किसी पार्टी में साड़ी पहनने के बारे में सोच रही हैं । तो ग्लैमरस लुक के लिए सीक्वेंस वाला ब्लाउज डिजाइन आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। इस तरह के ब्‍लाउज को आप किसी भी तरह की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। खासतौर पर आप सिल्‍क और साटन की साड़ी के साथ इसे कैरी करेंगी, तो बहुत अच्‍छा लुक आपको मिल सकता है। इस ब्‍लाउज की चमक आपके चेहरे की चमक भी बढ़ा देगी।

सीक्वेंस फैब्रिक में चमकदार बीड्स और शिमर का इस्तेमाल होता है, जो आपको पार्टी का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना देगा। राउंड नेक डिजाइन के साथ सीक्वेंस ब्लाउज और भी ज्‍यादा अच्‍छे लगते हैं। आप इसमें स्‍लीवलेस और हाफ स्‍लीव्‍ज बनवा सकती हैं। इस तहर के ब्‍लाउज को साड़ी के साथ पेयर करें, और आप एक मॉडर्न और ग्लैमरस लुक पा सकती हैं। इसके अलावा, अगर आप डार्क कलर्स जैसे ब्लैक, वाइन या एमराल्ड ग्रीन में इस ब्लाउज को चुनेंगी, तो यह आपके लुक को और भी अधिक स्टाइलिश बना देगा। वैसे हर महिला को अपनी वॉर्डरोब में गोल्‍डन और ब्‍लैक सीक्‍वेंस ब्‍लाउज जरूर रखना चाहिए।

3. वेलवेट का ब्लाउज डिजाइन

blouse designs for sarees

वेलवेट ब्लाउज सर्दियों के मौसम में एक स्टाइलिश और आरामदायक विकल्प है। राउंड नेक के साथ वेलवेट ब्लाउज न केवल आपको ठंड से बचाता है, बल्कि आपको एक रिच और एलिगेंट लुक भी देता है। आपको बता दें कि उम्र के साथ शरीर में ढीलापन आ जाता है और वेलवेट फैब्रिक आपको बहुत ही अच्‍छी फिटिंग देता है।

वेलवेट ब्लाउज में गहरे रंग जैसे नेवी ब्लू, बरगंडी, या ब्लैक का चुनाव करें। इस तरह के रंग ब्‍लाउज सभी साडि़यों के साथ अच्‍छे लगते हैं। इन रंगों में गोल गले का डिजाइंस साड़ी के साथ बेहद आकर्षक लगता है। आप इसमें फुल स्लीव्स के साथ हाई बैक डिजाइन बनवा सकती हैं, जो इसे और भी क्लासी बनाता है। वेलवेट ब्लाउज को सिल्क, साटन, या बनारसी साड़ियों के साथ पहनें और सर्दियों की शादी में अपना स्टाइल स्टेटमेंट सेट करें।

4. प्रिंटेड ब्लाउज डिजाइन

modern blouse designs

अगर आप कैजुअल इवेंट में साड़ी पहनने वाली हैं और उसके लिए अच्‍छा सा ब्‍लाउज तलाश रही हैं, जो आपको यंग और एनर्जेटिक लुक दे सके, तो आपको प्रिंटेड साड़ी का चुनाव करना चाहिए। इसके साथ ही आपको प्रिंटेड मैचिंग ब्‍लाउज मिलेगा। इसमें अगर वर्टिकल प्रिंट्स हैं, तो यह राउंड नेकलाइन के साथ अच्‍छा भी लगेगा और आपकी अपर बॉडी को लंबा और पतला दिखाएगा। प्रिंटेड ब्लाउज में फ्लोरल, ज्योमेट्रिक, या ट्राइबल प्रिंट्स बेहद लोकप्रिय हैं। कॉटन, लिनन, या सिल्क फैब्रिक में बने प्रिंटेड ब्लाउज को हल्की साड़ियों के साथ पहना जा सकता है।

यह ब्‍लाउज डिजाइन डेली वियर, ऑफिस या छोटे पारिवारिक आयोजनों के लिए परफेक्ट है। इसके अलावा, आप इसे स्लीवलेस, कैप स्लीव्स या बेल स्लीव्स के साथ कस्टमाइज कर सकती हैं।

5. एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन

round neck blouse designs

एम्‍ब्रॉयडीर ब्‍लाउज में आपको बहुत सारे ऑप्‍शन मिल जाएंगे। अगर आप किसी सिंपल सोबर साड़ी के साथ इसे पहनती हैं, तो यह आपको बहुत अच्‍छा लूक देंगे। बाजार में आपको इस तरह के रेडीमेड ब्‍लाउज भी मिल जाएंगे। अगर आप चाहें तो किसी कुशल कारिगर से ब्‍लाउज पर एम्‍ब्रॉयडरी करवा भी सकती हैं।

एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज में जरदोजी, रेशम या मिरर वर्क भी आपको देखने को मिल जाएगा, जो आपको एक रिच साड़ी लुक देगा। आप इसे सिल्क, शिफॉन या जॉर्जेट साड़ियों के साथ पहन सकती हैं। एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज में राउंड नेक को डीप बैक या लेस वाले डिजाइन के साथ बनवाएं । यह आपको एक मॉडर्न और एथनिक लुक देगा।

साड़ी में ग्लैमरस और मॉडर्न दिखना आज के समय में कोई मुश्किल काम नहीं है। सही ब्लाउज डिजाइन का चयन करके आप अपने लुक को पूरी तरह बदल सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- kajol, shilpa shetty, madhuri dixit, karishma kapoor, katrina kaif/ Instagram accounts

इसे जरूर पढ़ें-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP