फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है, अब एक के बाद एक त्योहार आएंगे। इसमें हर महिला यह चाहती है कि वो सबसे सुंदर और यूनिक दिखे। जिसकी वजह से वह ढेरों मार्केट और माल्स को एक्सप्लोर करती है। ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत हैवी फिगर वाली महिलाओं को आती है, वो हमेशा इस समस्या से परेशान रहती हैं कि वह क्या पहनें जिसमें वह अच्छी भी लगे और उनका मोटापा भी छिप जाए। जिसकी वजह से साड़ी उनके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि आप किस तरह की साड़ी पहन कर अपना फैट कवर कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह की साड़ी पहनकर आप फिट दिख सकती हैं।
सिल्क साड़ी प्लस साइज महिलाओं के लिए बेस्ट ऑप्शन होता है। इसे पहनकर आप अपना फैट आसानी से कवर कर सकती हैं। साथ ही यह पहनने पर क्लासी लुक देती है। बाजार में आपको सिल्क साड़ी की कई वैरायटी देखने को मिल जाएंगी, लेकिन आप कोशिश करें कि इस तरह की साड़ियां खरीदते वक्त बोल्ड और बड़े प्रिंट्स वाली साड़ियों को अवॉयड करें। नॉर्मल प्रिंट वाली साड़ियों में आपको मनचाहा लुक मिलेगा।
इसे भी पढ़े Style Tips: इस तरह बनाएं साड़ी की परफेक्ट प्लेट्स
अगर आप इस फेस्टिव सीजन में कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं, तो आप नेट की साड़ी जरूर कैरी करें। नेट की साड़ी का फैब्रिक लाइटवेट होता है जिसकी वजह से आप इसे पहनकर पतली दिखेंगी। बाजार में ऐसी साड़ियों आपको 400 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में आराम से मिल जाएगी। साथ ही आप कोशिश करें की इसे कैरी करते वक्त ओपन हेयर स्टाइल करें इससे आपके लुक में निखार आएगा।
क्रेप साड़ी देखने में कुछ हद तक सिल्क साड़ी की तरह होती है। इसका फैब्रिक बहुत सॉफ्ट होता है जिसकी वजह से यह बॉडी पर चिपक जाती है जिससे आपको स्लिम लुक मिलता है। इसकी वजह से ये हैवी साइज वाली महिलाओं के लिए अच्छा ऑप्शन होता है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़े वेडिंग फंक्शन में महिलाएं ट्राई करें साड़ियों की ये डिफरेंट वैरायटी, लगेंगी स्टाइलिश
जॉर्जेट की साड़ियों हल्की और सॉफ्ट होती हैं। जिसकी वजह से यह हैवी फिगर महिलाओं के लिए बेस्ट च्वॉइस। साथ ही यह आसानी से कवर भी हो जाती है।
हैवी फिगर वाली महिलाओं के लिए शिफॉन की साड़ियों सबसे सही ऑप्शन होता है। इन साड़ियों का मटेरियल लाइट होता है। जिसकी वजह से आप इसे पहनकर स्लिम दिखेंगी। बाजार में आपको शिफॉन की साड़ियां 300 रुपये से लेकर 700 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit:instagram, meesho
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।