Rivaah Jewellery Collection: आधुनिक भारतीय दुल्हन को देगा पारंपरिक लुक

आधुनिक भारतीय दुल्हन के लिए पारंपरिक लुक का परफेक्ट संयोजन, हर डिजाइन में निखार, भव्यता और सांस्कृतिक धरोहर की झलक आप रिवाह ज्‍वेलरी कलेक्‍शन में देख सकते हैं। 
  • Brand Desk
  • Editorial
  • Updated - 2024-09-16, 16:23 IST
rivaah jewellery collection for new era brides pic

शादी के हर अवसर के लिए आधुनिक गहने

रिवाह ज्‍वेलरी में आपको शानदार हीरों से लेकर पारंपरिक क्षेत्रीय डिज़ाइन, कुंदन, पोल्की और प्लेन गोल्ड तक की ज्वेलरी मिल जाएगी। ये गहने दुल्हन को आधुनिक और पारंपरिक, दोनों ही लुक्स प्रदान करते हैं। हल्दी और मेहंदी के लिए, दुल्हन हल्के डिज़ाइन चुन सकती हैं ताकि वह आसानी से घूम-फिर सकें और अपने कज़िन्स और दोस्तों के साथ मज़े कर सकें। शादी की रस्में अधिक पारंपरिक डिजाइन की मांग करती हैं। रिवाह के कुंदन, पोल्की और पारंपरिक सोने की डिज़ाइन मुख्य समारोह के लिए एकदम सही हैं। संगीत और रिसेप्शन ऐसे मौके होते हैं जब दुल्हन खुलकर नाच सकती हैं, और इन अवसरों के लिए रिवाह के आधुनिक हीरों के डिजाइन सबसे उपयुक्त हैं।

भारतीय दुल्हनों के लिए क्षेत्रीय विशेषताएं

शादियां पारंपरिक रिवाजों का उत्सव होती हैं, और भारत में विभिन्न क्षेत्रों के अनुसार ये रिवाज अलग-अलग होते हैं। रिवाह ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए बिहार, यूपी, एमपी और झारखंड की पारंपरिक दुल्हनों के लिए विशेष गहनों के डिजाइन तैयार किए हैं। बिहारी दुल्हन के लिए रिवाह की ज्वेलरी में विभिन्न नेकवियर सेट्स, हार, मांग टीका और नथ शामिल हैं, जो क्लासिक और एंटीक गोल्ड फिनिश में उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त चूड़ियों और हल्के नेकलेस सेट्स भी आपको इस रिवाह में मिल जाएगा।

पुराने सोने पर 100 फीसदी एक्सचेंज वैल्यू

डिजाइन की विविधता के अलावा, रिवाह पुराने सोने के गहनों पर 100 फीसदी एक्सचेंज वैल्यू भी प्रदान करता है, चाहे वह किसी भी ज्वेलर्स से खरीदा गया हो। यह उन दुल्हनों के लिए आदर्श है जो पारंपरिक डिज़ाइनों में आधुनिक ट्विस्ट चाहती हैं। रिवाह ज्‍वेलरी द्वारा दुल्हनों के लिए बनाए गए गहने कारीगरों की मेहनत और लगन को दर्शाते हैं। ये गहने पारंपरिक मूल्यों को 21वीं सदी की शैली के साथ मिलाते हैं, जिससे इन्हें नया और रिफ्रेशिंग भरा लुक मिलता है। जब दुल्हन अपनी शादी के दिन ऐसे गहने पहनती हैं, तो यह एक ख़ूबसूरत कहानी बन जाती है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP