परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक के लिए वियर करें रेड कलर के ये आउटफिट्स, इस तरह करें स्टाइल

 परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए आप इस आर्टिकल में दिखाएं गए रेड कलर के इन आउटफिट्स का चुनाव सकती हैं और इस तरह के आउटफिट में आपका लुक रॉयल नजर आएगा।

red color outfits for new look

ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए बाजार में आपको कई तरह के आउटफिट मिल जाएंगे। लेकिन, अगर आपको परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो आप इन रेड कलर के आउटफिट्स का चुनाव कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ रेड कलर के ये आउटफिट्स दिखा रहे हैं जो ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इस तरह के आउटफिट्स में जहां आप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आपको लुक रॉयल नजर आएगा और इन आउटफिट्स को कई सारे खास मौकों पर पहन सकती हैं।

थ्री पीस सूट

three piece suit for royal look

इस तरह का थ्री पीस सूट ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह सूट जोर्जेट फैब्रिक में है और इस आउटफिट में सेक्विन और एम्ब्रॉयडरी वर्क किया हुआ है। यह आउटफिट आपको बाजार और ऑनलाइन प्लेटफार्म पर 2000 तक की कीमत में मिल जाएगा।

इस तरह के आउटफिट में आपका लुक रॉयल नजर आएगा। वहीं इस आउटफिट के साथ चोकर और पर्ल वर्क ज्वेलरी स्टाइल कर सकती है साथ ही फुटवियर में जूती वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Kalidaar Salwar Suit Designs: कलीदार सलवार-सूट के ये डिजाइंस हैं नए, देखें तस्वीरें

जारी वर्क कुर्ता

zari work kurta for new look

रॉयल लुक के लिए आप इस तरह का आउटफिट भी स्टाइल कर सकती हैं। यह कुर्ता सिल्क फैब्रिक में है और इसमें जरी वर्क किया हुआ है। वहीं ये जारी वर्क कुर्ता ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।इस आउटफिट को आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन भी आपको ये आउटफिट 3000 तक की कीमत में मिल जाएगा।

इस आउटफिट के साथ आप कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी साथ ही फुटवियर में आप जूती या फ्लैट्स स्टाइल कर सकती हैं।

ऑर्गेंजा सूट

Organza Suit for royal look

सिंपल लुक के लिए आप इस तरह के सूट का भी चुनाव कर सकती हैं। यह सूट ऑर्गेंजा फैब्रिक में है और इसमें फ्लोरल प्रिंट किया हुआ है। इस तरह का ड्रेस भी ट्रेडिशनल लुक के लिए बेस्ट है। वहीं इस ड्रेस को आप ऑफलाइन और ऑनलाइनदोनों ही जगहों से 1500 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस सूट के साथ सिल्वर या मिरर वर्क वाली ज्वेलरी वियर कर सकती हैं साथ ही फुटवियर में आप हील्स या फ्लैट्स पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Poncha Designs: सिंपल सलवार-सूट लुक को खास और फैंसी बनाने में मदद करेंगे पोंचें के ये डिजाइंस, देखें तस्वीरें

अगर आपको ये आउटफिट पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: ambraee, myntra, indiansilkhouseagencies

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP