Raksha Bandhan 2024: साड़ी और सूट पर बनाएं 15 मिनट में बनने वाले ये हेयर स्टाइल, जानें तरीका

रक्षाबंधन पर जल्दी होना है तैयार तो बनाएं ये 15 मिनट में बनने वाले हेयर स्टाइल। इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको पार्लर जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

easy and quick hairstyle on saree and suit in  minutes
easy and quick hairstyle on saree and suit in  minutes

रक्षाबंधन का त्योहार बहनों के लिए बेहद खास होता है। इसी वजह से इस दिन बहनें अच्छे कपड़े और मेकअप करके तैयार होती हैं, ताकि जब वो अपने भाई को राखी बांधे तो तस्वीर अच्छी आए। लेकिन सबसे ज्यादा समय यह सोचने में लग जाता है कि सूट या साड़ी के साथ किस तरह का हेयर स्टाइल बनाया जाए। ऐसा हेयर स्टाइल जो बनकर जल्दी तैयार हो जाए। इसके लिए आप आर्टिकल में बताए गए हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। इससे आप भी खूबसूरत दिखाई देंगी।

परांदा लगाकर बनाएं चोटी

Hairstyle with paranda choti

अगर आप पंजाबी लुक क्रिएट करने के बारे में सोच रही हैं, जिसके लिए आप पटियाला सूट पहनना चाहती हैं, तो इसके साथ आप परांदा लगाकर चोटी बना सकती हैं। यह चोटी आप चाहें, तो सिंपल बनाएं या फ्रेंच चोटी भी क्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए आगे के बालों को दो हिस्सों में बांटकर ट्विस्ट करें। फिर नीचे से फ्रेंच चोटी बनाएं। इसमें परांदा लगाए। ऐसे आपका हेयर स्टाइल 15 मिनट में बन जाएगा।

पफ स्टाइल बन करें क्रिएट

Puff style bun

सूट के साथ कई सारी लड़कियां खुले बाल रखना पसंद करती हैं। लेकिन आप चाहें तो पफ के साथ बन हेयर स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए आपको आगे से बालों को थोड़ा बाउंसी करना है। इसके बाद पिन से उन्हें सेट करना है। फिर नीचे बालों में चोटी बनाकर बन क्रिएट करना है। आपकी पसंद है कि इसमें आपको एक्सेसरीज लगनी है, या फ्लावर। आगे की तरफ लट निकालें। ऐसे तैयार हो जाएगा हेयर स्टाइल। यह सूट के साथ अच्छा लगेगा।

इसे भी पढ़ें: Hairstyle Ideas: जाना है नाइट पार्टी में तो आउटफिट के साथ बनाएं ये हेयर स्टाइल

ओपन कर्ल हेयर स्टाइल

Open curl hairstyle

अगर आपके बाल लंबे हैं, तो कोई हेयर स्टाइल इसमें क्रिएट न करें। इसमें कर्ल करें। इसके बाद इसे साइड पार्टिशन करके खुला छोड़ दें। इस तरीके से भी आपके बालों का हेयर स्टाइल अच्छा लगेगा। इसे आप साड़ी या सूट किसी के साथ भी बना सकती हैं। इसे बनाने में भी कम समय लगेगा। साथ ही, आपको पार्लर जानें की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: Best Hairstyle Ideas : कुर्ती के साथ ट्राई करें ये 3 हेयर स्टाइल और दिखें सबसे अलग

इस बार राखी पर जल्दी तैयार होने के लिए इन हेयर स्टाइल को ट्राई करें। इसमें आपका लुक पहले से ज्यादा खूबसूरत दिखाई देगा। साथ ही, आपको ऑनलाइन ज्यादा ऑप्शन सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Instagram

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP