मेकअप हो या हेयर स्टाइल, आजकल की जनरेशन के लोग हर चीज में इजी और फास्ट एलिमेंट सबसे पहले देखते हैं। इसलिए बाजार में जहां क्विक एंड इंस्टेंट मेकअप के ऑप्शन उपलब्ध हैं, वहीं हेयर स्टाइल में भी आपको ऐसे कई विकल्प मिल जाएंगे, जो बहुत ही आसानी से और जल्दी बन जाते हैं। ऐसा ही एक हेयर स्टाइल इन दिनों बहुत पॉपुलर हो रहा है। आपने बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को कई बार स्पेस बन हेयर स्टाइल में देखा होगा। इस हेयर स्टाइल को बनाना बहुत आसान है और यह युवा लड़कियों पर बहुत ही खूबसूरत लगता है।
आप कई तरह से स्पेस बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से स्पेस बन हेयर स्टाइल के कुछ टाइप और इस बनने का तरीका भी बताएंगे।
इसके लिए आप बालों के सेंटर पार्टिंग करें। इसके बाद आप माथे की तरफ से बालों की पतली-पतली लेयर निकला लें जो आपके चेहरे को फ्रेम करें। इससे आपके चेहरे का शेप अच्छा लगेगा। फिर आप दो पार्ट में किए गए बालों से बन बनाएं और उन्हें पिन एवं रबर बैंड से सिक्योर करें। इस बात को सुनिश्चित करें कि आपने दोनों तरफ जो बाल लिए हैं, वो बराबर मात्रा में हैं। यदि ऐसा नहीं होता है, तो एक तरफ बन बड़ा और एक तरफ छोटा बनता है।
इसे जरूर पढ़ें- लगातार जूड़ा बनाकर रखना सिर के लिए है नुकसानदेह, बचाव के लिए अपनाएं ये टिप्स
ट्विस्टेड हेयर स्टाइल आजकल काफी ट्रेंड में है और इसे बनाना काफी आसान है। आपने ओपन हेयर स्टाइल के लिए कई बार फ्रंट से कुछ बालों को ट्विस्ट करके पीछे की ओर पिनअप किया होगा। इस हेयर स्टाइल को आमतौर पर सभी लड़कियां बहुत पसंद करती हैं। आप इसी तरह से ट्विस्टेड बन भी बना सकती हैं। इसके लिए आपको साइड पार्टिंग करनी है। फिर आप दोनो तरफ हाइट पर पोनीटेल बना लें। इसके बाद आप पोनीटेल के छोटे-छोटे हिस्से करें और उन्हें ट्विस्ट करें। इसके बाद आप उन्हें गोल-गोल घुमाते हुए रबर बैंड में पिन की मदद से सिक्योर करते जाएं। कम से कम आप 3 से 4 लेयर में इस बन को तैयार करें। ऐसा ही दूसरी तरफ भी करें। आपके बाल बहुत अच्छे दिखने लगेंगे।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- Easy Hairstyle Hacks: पार्टी में जाने के लिए सिर्फ 5 मिनट में बनाएं ये आसान हेयर स्टाइल, जानिए तरीका
मेसी हेयर बन का फैशन बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण लेकर आई थीं। अब यह इतना पॉपुलर हो चुका है कि कई तरह के हेयर स्टाइल में आपको मेसी लुक देखने को मिल जाएगा। आप स्पेस बन को भी मेसी लुक दे सकती हैं। इसके लिए आप सेंटर पार्टिंग करें और दोनों साइड हेयर फ्लिक्स निकाल लें। फिर आप दोनों साइड हेयर बैक कॉम्बिंग करें। इसके बाद आप दोनों तरफ बन बना लें। इस बात का ध्यान रखें कि बैक कॉम्बिंग बहुत ज्यादा न करें। ऐसा करने पर आपको अपने बालों को दोबारा संवारने में दिक्कत आ सकती हैं।
बालों को ओपन करके दोनों साइड पोनीटेल बनने का स्टाइल ओल्ड जरूर हो गया है, मगर आप पोनीटेल की जगह स्पेस बन बनाकर इसे रीवैम्प जरूर कर सकती हैं। इस हेयर स्टाइल के लिए पहले सेंटर पार्टिंग करें और फिर हेड क्राउन पर दोनों तरफ कुछ बाल लेकर मेसी बन बना लें। इसे रबर बैंड से सिक्योर करें। यह हेयर स्टाइल आपको बहुत ही कूल लुक देगा। आप समर पार्टी लुक के लिए इस हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हें।
नोट-स्पेस बन शोल्डर लेंथ तक के बालों पर ही ज्यादा अच्छा लगता है। आपके बाल इससे छोटे या ज्यादा लंबे हैं, तो इस हेयर स्टाइल को न ट्राई करें। इस बात का भी ध्यान रखें कि बालों में पार्टिंग और कॉम्बिंग आराम से करें नहीं तो बालों के टूटने का डर रहता है। आपके बाल फ्रीजी हैं, तो इस हेयर स्टाइल को ट्राई करें क्योंकि यह आपके ऊपर अच्छी भी नहीं लगेगी और बाल भी उलझ जाएंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।