किसी भी मौके पर महिलाओं को अपना लुक खूबसूरत बनाना बेहद पसंद होता है। इसके लिए वो काफी मेहनत भी करती हैं। फेस्टिवल आने से कई दिन पहले से वो अपना लुक इंप्रेसिव बनाने का सोचने लगती हैं। किस तरह त्योहार के खास मौके पर खुद को गॉर्जियस बनाया जाए। ऐसे में ऑउटफिट सलेक्शन के बाद महिलाएं अपनी हेयर स्टाइल को लेकर सबसे ज्यादा सोचती हैं। दरअसल, हेयर स्टाइल हर किसी से बन नहीं पाती हैं। ऐसे में अपने कई लेडीज को कहते भी सुना होगा कि मेकअप करना आसान है, लेकिन हेयर स्टाइल बनाना एक कठिन टास्क होता है। जिसको हर कोई खुद से नहीं बना सकता है। इसके लिए हमें किसी की मदद लेनी होती है और कभी तो हेल्प के बावजूद भी परफेक्ट हेयर स्टाइल नहीं बन पाती है।
यह बात तो हर महिला जानती है कि किसी भी खास मौके पर खुद को परफेक्ट लुक देने के लिए ऑउटफिट के बाद आप एक सुंदर सी हेयर स्टाइल को बना सकती हैं। इससे आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी। ऐसे में रक्षाबंधन का त्योहार बेहद नजदीक आने वाला है। अगर आप इस त्योहार पर खुद को मॉडर्न लुक देना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ट्रेंडी और आसान हेयर स्टाइल लेकर आए हैं। जिनको आप आसानी से बना सकती हैं। यह हेयर स्टाइल आपके लुक को खूबसूरत बना देंगी। आइए जान लेते हैं इनको बनाने के तरीका।
ब्रेड हेयर स्टाइल
यदि आपके बाल लंबे हैं फिर तो यह ब्रेड हेयर स्टाइल आपके लिए परफेक्ट है। इस हेयर स्टाइल में या तो आप नार्मल चोटी या फिर फिश टेल या फिर फ्रेंच चोटी बना सकती हैं। इस तरह की हेयर स्टाइल काफी ट्रेडिशनल लुक देती है। यदि आप शादीशुदा हैं फिर तो यह आपके लिए बेस्ट हेयर स्टाइल है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने बालों की ब्रेड हेयर स्टाइल बना लेनी है। इसके बाद आपको मार्केट से ब्रेड हेयर स्टाइल के लिए मिलने वाली एक्सेसरीज को बालों में लगा लें। इससे आपकी ब्रेड हेयर स्टाइल और भी ज्यादा खूबसूरत दिखेगी। ऐसे में यदि आप इस राखी पर साड़ी कैरी कर रही हैं फिर तो यह आपके लिए बेस्ट रहेगी।
ब्रेड बन हेयर स्टाइल
अगर आपको इंडियन लुक में परफेक्ट नजर आना है तो रक्षाबंधन के लिए ब्रेड बन हेयर स्टाइल से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं है। इसमें आपका लुक बेहद क्लासी नजर आएगा। यह बन हेयर स्टाइल बहुत जल्दी बनकर तैयार भी हो जाती है। ऐसे में आप इसको एक बार जरूर बनाकर देखें। इसको बनाने के लिए आपको या तो बहुत सारी चोटियां बना लेनी हैं। इसके बाद राउंड करते हुए बन बना लेना है। आखिर में एक ब्रेड से आपको बन को कवर करना है। बाहर की ओर आपको हेयर एक्सेसरीज लगानी है। इससे आपका ब्रेड बन हेयर स्टाइल लुक बनाकर तैयार हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: बालों का हेयर स्टाइल लगेगा अट्रैक्टिव, जब क्रिएट करेंगी मैसी लुक
ओपन विद कर्ल हेयर स्टाइल
राखी पर आपको एकदम सिंपल और मॉडर्न हेयर स्टाइल चाहिए तो आप बालों को पहले कर्ल करें। उसके बाद आपको पिन को मदद से हाफ बाल लेकर उन्हें टक करना है। अब आप मार्केट में मिलने वाली हेयर एक्सेसरीज को लाकर अपने बालों में लगा लें। यह हेयर स्टाइल फेस्टिवल के मौके पर काफी स्टाइलिश लुक देती है। खासकर इन गर्ल्स इसको बेहद पसंद करती हैं। यह आसानी से बहुत जल्द बनकर तैयार भी हो जाती है। इसको आप सूट और साड़ी किसी के साथ भी राखी पर बना सकती हैं।
ये भी पढ़ें: शादी के मौके बालों को देना चाहती हैं न्यू लुक तो, ये 5 हेयर एक्सेसरीज करें ट्राई
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Myntra/Amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों