Plunging Blouse Designs: ग्‍लैमरस साड़ी लुक के लिए ब्‍लाउज के ये डिजाइंस रहेंगे बेस्ट

ब्‍लाउज को डिजाइनर अंदाज देने के लिए आप भी प्‍लंजिंग नेकलाइन को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के ब्‍लाउज डिजाइन आपको ग्‍लैमरस लुक देंगे। 

plunging blouse designs for glamorous saree look pic

आजकल साड़ी से ज्‍यादा महिलाओं का ध्‍यान साड़ी के ब्‍लाउज पर होता है। इसलिए साड़ी डिजाइनर हो या फिर सिंपल ब्‍लाउज का डिजाइनर होना जरूरी होता है, तब ही साड़ी में ग्रेस आता है और आपको फैशनेबल लुक मिलता है। वैसे गौर किया जाए तो साड़ी के अंदाज में अब बहुत सारे बदलाव हो चुके हैं। खासतौर पर साड़ी के ब्‍लाउज के साथ अब बहुत सारे प्रयोग होने लगे हैं। एक वक्‍त था जब साड़ी के साथ सिंपल सा हाफ स्‍लीव्‍ज ब्‍लाउज पहन कर महिलाएं अपने लुक को हैवी ज्‍वेलरी और मेकअप से कंप्‍लीट करती थीं। अब महिलाओं को अपने लुक को लेकर बहुत अधिक नहीं सोचना पड़ता है क्‍योंकि विकल्‍प ही बहुत सारे उपलब्‍ध हैं।

वैसे तो ब्‍लाउज की नेकलाइन, स्‍लीव्‍ज, कटिंग और फिटिंग पर बहुत कुछ निर्भर करता है। इसमें आपको एक से बढ़कर एक स्‍टाइल और डिजाइन भी देखने को मिल जाएंगे। आज हम आपको सबसे ज्‍यादा ट्रेंड कर रहे प्‍लंजिंग ब्‍लाउज के बारे में बताएंगे और कुछ डिजाइंस भी दिखाएंगे।

क्‍या होती है प्‍लंजिंग नेकलाइन?

प्‍लंजिंग नेकलाइन फ्रंट से बहुत डीप होती है। वैसे इसकी डीपनेस की अलग-अलग स्‍टेज होती है और इसमें आपको स्‍ट्रेट, चोलीकट, ब्रालेट और बीकिनी स्‍टाइल कुछ भी स्‍टाइल देखने को मिल सकता है। आप इस तरह की नेकलाइन वाले ब्‍लाउज को साड़ी या फिर लहंगे किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं। आपको बता दें कि प्‍लंजिंग नेकलाइन का ट्रेंड प्रियंका चोपड़ा लेकर आई थीं। मेट गाला के रेड कार्पेट में उन्‍होंने ऑरेंज कलर का एक गाउन कैरी किया था, जिसमें बहुत ज्‍यादा डीप प्‍लंजिंग नेकलाइन थी। तब से अब तक प्‍लंजिंग नेकलाइन में बहुत सारे नए स्‍टाइल देखने को मिल रहे हैं।

blouse designs for glamorous look

एम्‍ब्रॉयडरी प्‍लंजिंग नेकलाइन ब्‍लाउज

इस तस्‍वीर में आप कैटरीना कैफ को एम्‍ब्रॉयडरी प्‍लंजिंग नेकलाइन ब्‍लाउज में देख सकती हैं, जिसके साथ उन्‍होंने मैचिंग कलर की सिंपल साड़ी पहनी है। साड़ी में पतला सा एम्‍ब्रॉयडरी वाला ब्रॉडर भी,जो ब्‍लाउज को कॉमप्‍लीमेंट कर रहा है। इस पूरी साड़ी का ग्रेस ही ब्‍लाउज से नजर आ रहा है। आप भी इस तरह के ब्‍लाउज को डिजाइन करा सकती हैं और किसी भी सिंपल साड़ी को डिजाइनर अंदाज दे सकती हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Kriti (@kritisanon)

डीप ब्रालेट प्‍लंजिंग नेकलाइन ब्‍लाउज

आजकल शॉर्ट चोली का ट्रेंड काफी लोकप्रिय हो रहा है । इस तस्‍वीर में एक्‍ट्रेस ने भी लहंगे साथ ऐसी ही डिजाइन वाली चोली पहनी है। डीप ब्रालेट प्‍लंजिंग नेकलाइन ब्‍लाउज आप साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह के ब्‍लाजउ में एम्‍ब्रॉयडरी हो या फिर वह सिंपल हों, दोनों तरह से वह दिखने में बहुत ही अच्‍छे लगते हैं। आप इन्‍हें किसी बहुत अच्‍छे टेलर से स्टिच करा सकती हैं। आप इस तरह के ब्‍लाउज के साथ नेट, शिफॉन या फिर सुपरनेट फैब्रिक की साड़ी पहन सकती हैं।

plunging blouse designs

स्‍लीवलेस डीप प्‍लंजिंग नेकलाइन ब्‍लाउज

चिकनकारी एम्‍ब्रॉयडरी या फिर मशीन एम्‍ब्रॉयडरी वाली लइटवेट साड़ी के लिउ आप ब्‍लाउज डिजाइन की तलाश में हैं, तो आलिया भट्ट के इस साड़ी लुक को देखें और आपने लिए स्‍लीवलेस डीप प्‍लंजिंग नेकलाइन ब्‍लाउज स्टिच करा लें। इस तरह के ब्‍लाउज आपको बहुत ही ग्‍लैमरस लुक देंगे। आप डे या नाइट पार्टी में इस तरह का ब्‍लाउज साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। स्‍लीवलेस ब्‍लाउज नहीं पहनना चाहती हैं,तो आप इसमें केप स्‍लीव्‍ज लगवा सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP