Anarkali Suits:दिवाली के मौके पर ऑफिस में पार्टी का आयोजन होता है और इस खास मौके पर महिलाएं बेस्ट नजर आना चाहती हैं। वहीं अगर आप इस खास मौके पर स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप अनारकली सूट वियर कर सकती हैं। हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाले अनारकली सूट दिखा रहे हैं जो दिवाली पार्टी पर न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।
थ्रेड वर्क अनारकली सूट
यह थ्रेड वर्क अनारकली सूट भी आप दिवाली पार्टी पर स्टाइल कर सकती हैं। इस सूट में बेहद ही खूबसूरत थ्रेड वर्क किया हुआ है और इस तरह का सूट में आप बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी। इस सूट को आप 1,000 से 2,000 रुपये में खरीद सकती हैं।
इस सूट के साथ आप झुमके साथ ही फुटवियर में आप मोजरी पहन सकती हैं।
गोटा वर्क अनारकली सूट
यह गोटा वर्क अनारकली सूट भी आप आप दिवाली पार्टी में वियर कर सकती हैं। इस तरह का सूट न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस आउटफिट के साथ आप झुमके और या पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी वियर कर रही हैं।
इस गोटा वर्क अनारकली सूट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 2,000 रुपये खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:पीले रंग के लहंगे के साथ बालों में लगाएं इस कलर के फूल, हेयर स्टाइल लगेगा सुंदर
प्रिंटेड अनारकली सूट
अगर आप सिंपल में कुछ चाहती हैं तो आप इस तरह का सूट का वियर कर सकती हैं। इस तरह के प्रिंटेड सूट आपको कई सारे ऑप्शन में मिल जाएंगे जिन्हें आप दिवाली पर वियर कर सकती हैं। इस सूट को आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन भी आपको ये सूट 1,000 से 3,000 रुपये ले सकती हैं।
इस सूट के साथ आप मिरर वर्क वाली ज्वेलरी साथ ही फुटवियर में आप जूती वियर कर सकती हैं।
कॉटन सिल्क अनारकली सेट
इस तरह का सूट कॉटन सिल्क अनारकली सूट सेट आपको कई सारे कलर ऑप्शन में मिल जाएगा जिसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से खरीद सकती हैं। इस तरह का सूट को आप 2,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।
इस सूट के साथ पर्ल वर्क या चोकर स्टाइल कर सकती हैं साथ ही फुटवियर में आप हील्स पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Lehenga Designs: चबी हैं आप तो लहंगे के इन डिजाइंस को न करें नजरअंदाज, आपके लुक में डालेंगे नई जान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-perniaspopupshop, myntra/SkyaSi,nykaafashion/GAYRAA, perniaspopupshop Pomcha Jaipur
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों