Old Saree Reuse: मम्मी की पुरानी रखी साड़ियों से अपनी बेबी गर्ल के लिए बनवाएं ऐसी खूबसूरत फ्रॉक

Old saree reuse to make baby girl frock: अगर आपके पास भी बहुत सी ओल्ड फैशन पुरानी साड़ियां बेकार पड़ी हैं। जिनका आप यूज नहीं करती हैं, तो आप उनसे अपनी बेबी गर्ल के लिए प्यारी फ्रॉक बनवा सकती हैं। जिनको पहनकर वो बेहद क्यूट दिखेंगी।
DIY baby frock from saree

हर दिन फैशन बदलता रहता है। ऐसे में हम पुराने कपड़ों को पैक करके नए कपड़े खरीदकर अपना वार्डरोब अपडेट करते हैं और पुराने कपड़े ऐसे ही पड़े रह जाते हैं। फैशन आउट होने के बाद उन कपड़ों को पहनने का भी मन नहीं करता है। अब मन में यह भी सवाल आता है कि आखिर उन बेकार पड़े कपड़ों का क्या किया जाए। ताकि पछतावा भी न हो और वो हमारे काम आ जाएं जिससे पैसे बर्बाद होने से भी बचें।

आपने देखा होगा आपकी मम्मी और दादी-नानी की पुरानी साड़ियों का ढेर लगा रहता है। जिनको कोई फैशन आउट हो जाने के बाद कोई पहनना तो दूर देखना भी पसंद नहीं करता है। वहीं मम्मी और दादी-नानी की इन साड़ियों में बसी यादों के चलते इनको ऐसे न तो किसी को देने का मन करता है और न बर्बाद करना का अगर आपके घर में भी ऐसे ही ओल्ड फैशन साड़ियां रखी है, तो आज हम आपके लिए एक आइडिया लेकर आए हैं। जिसकी मदद से आपकी पुरानी साड़ियों का रियूज हो जाएगा। जी हां आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह मम्मियां अपनी पुरानी साड़ियों की मदद से अपनी बेबी गर्ल के लिए फ्रॉक बना सकती हैं। जिनको पहनने के बाद वो बेहद सुंदर नजर आएंगी। आइए देखें कुछ डिजाइन्स।

बेबी गर्ल के लिए पुरानी साड़ी से बनवाएं ऐसी फ्रॉक

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

वैसे तो फ्लोरल प्रिंट साड़ियों का फैशन कभी आउट नहीं होता हैं, लेकिन एक समय तक पहनने के बाद मन भर जाता है। एक समय में इनका खूब फैशन चला था। यदि आपके पास भी कोई फ्लोरल प्रिंट साड़ी रखी है तो आप उससे इस तरह की बैलून लुक वाली फ्रॉक बनवा सकती हैं। इस सिंपल सी फ्रॉक पर आप लेस और कोई फ्लावर या बटरफ्लाई वाला पैच लाकर लगा सकती हैं। इससे फ्रॉक और भी ज्यादा सुंदर दिखेगी। इस फ्रॉक की स्लीव वन शोल्डर है ऐसे में यह और भी ज्यादा स्टाइलिश लग रही है।

orgenza saree

पोल्का डॉट फ्रॉक

एक जमाने में पोल्का डॉट साड़ियों का जबरदस्त फैशन चला था, लेकिन आज इनको कोई ज्यादा पहनना पसंद नहीं कर रहा है। ऐसे में आप पोल्का डॉट साड़ी से इस तरह की घेरदार फ्रॉक बनवा सकती हैं। साथ ही, इसी कपड़े में से या बाजार में मिलने वाली बड़ी सी बो लाकर कमर पर लगवा दें। इससे फ्रॉक का लुक और भी ज्यादा प्रिटी नजर आएगा। साथ ही आप इस फ्रॉक की नेकलाइन और बाजू पर कपड़े की लेस भी लगवा सकती हैं और फ्रंट में बटन।

ये भी पढ़ें: Kanya Pujan में अपनी लाड़ली बेटी को पहनाएं ये ब्यूटीफुल चुंदरी प्रिंट लहंगे, लगेंगी एकदम माता का स्वरूप

polka dot saree

बनारसी फ्रॉक

बनारसी साड़ी भी अधिकतर सभी के पास होती हैं। अगर आपके पास बहुत पुरानी कोई बनारसी साड़ी रखी है, तो उससे आप अपनी बेबी गर्ल के लिए इस तरह की लांग कलीदार फ्रॉक बनवा सकती हैं। साड़ी के जरी बॉर्डर को आप बेल्ट बॉर्डर और बाजू पर लगवाएं। इससे फ्रॉक एक लुक और भी ज्यादा निखर जाएगा। आप फ्रॉक की स्लीव्स को मेगा या पफ स्लीव्स रख सकती हैं। ऐसी फ्रॉक किसी भी फंक्शन में भी कैरी की जा सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Frock Kurti Designs: समर सीजन के लिए ये 3 लेटेस्ट डिजाइंस वाले फ्रॉक कुर्ती हैं बेस्ट ऑप्शन

banarasi saree

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Myntra/amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP