herzindagi
image

Velvet Tops Design Ideas: क्रॉप से फुल स्लीव्स तक देखें वेलवेट टॉप के बेस्ट डिजाइन आइडियाज

अगर आप लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो ऐसे में आप वेलवेट टॉप को स्टाइल कर सकती हैं। टॉप के ट्रेंडी डिजाइन मार्केट में आपको आसानी से मिल जाएंगे, जिसे वियर करके लुक अच्छा नजर आएगा।
Editorial
Updated:- 2025-12-19, 19:40 IST

जब भी लुक को क्रिएटिव बनाने की बात आती है, तो ऐसे में हम अक्सर अलग-अलग डिजाइन वाले वेलवेट टॉप को स्टाइल करने के बारे में सोचते हैं। इसके अलग-अलग डिजाइन आप मार्केट से जाकर खरीद सकती हैं, ताकि लुक अच्छा नजर आए। साथ ही इसे अलग-अलग बॉटम के साथ वियर कर सकती हैं। बस आपको सही फिटिंग के हिसाब से टॉप को चूज कर सकती हैं।

वेलवेट क्रॉप टॉप करें स्टाइल

आप लुक को क्रिएट करने के लिए इस फोटो में नजर आने वाले क्रॉप टॉप को वियर कर सकती हैं। इस तरह के टॉप जींस के साथ पहनने के बाद अच्छे लगते हैं, जिससे लुक काफी अट्रैक्टिव दिखेगा। इस तरह के टॉप आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे, जिसके साथ आप ज्वेलरी भी स्टाइल कर सकती हैं, ताकि आप ऑफिस लुक भी सुंदर तरह से क्रिएट कर सकती हैं। आपको इसमें डिजाइंस और कलर के ऑप्शन कई सारे मिल जाएंगे।

1 - 2025-12-19T155254.696

कट स्लीव्स डिजाइन वेलवेट टॉप

आप कट स्लीव्स डिजाइन वाले वेलवेट टॉप को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के टॉप आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे, जिसे लॉन्ग कोट के साथ स्टाइल करें। साथ में आप पैंट को वियर करें, ताकि लुक कैजुअल नजर आएं। आप इस तरह के टॉप को पार्टी में भी वियर कर सकती हैं। एक्सेसरीज में आप चेन नेकलेस सेट को भी स्टाइल कर सकती हैं।

4 - 2025-12-19T155253.029

इसे भी पढ़ें: पुरानी कुर्ती फेंकने की जगह बना लें ये डिजाइनर पेप्लम टॉप, जानिए कैसे

वी नेकलाइन डिजाइन वाले वेलवेट टॉप

वेलवेट टॉप को स्टाइल करना है, तो आप तस्वीर में नजर आने वाले डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के टॉप में आपको वी नेकलाइन डिजाइन मिलेगा। साथ ही इसमें आगे की तरफ बटन वाला डिजाइन मिलेगा। इसमें आप पफ डिजाइन स्लीव्स को लगाएं, ताकि लुक अच्छा नजर आए। आप इस तरह के टॉप को स्कर्ट या जींस दोनों के साथ वियर कर सकती हैं।

3 - 2025-12-19T155256.888

इसे भी पढ़ें: ऑफिस लुक को बनाएं स्मार्ट और एलिगेंट, ट्राउजर के साथ स्टाइल करें पेप्लम टॉप

वेलवेट पेप्लम टॉप को करें स्टाइल

सुंदर नजर आएंगी। जब आप वेलवेट के पेप्लम टॉप को स्टाइल करेंगी। इस तरह के टॉप पहनने के बाद अच्छे नजर आएंगे। साथ ही इसमें आपको एम्ब्राइडरी वर्क भी मिलेगा, जिसकी वजह से टॉप और भी ज्यादा अच्छा नजर आएगा। इस तरह के टॉप के साथ आप ब्लैक पैंट या स्कर्ट को स्टाइल करें और लुक को क्रिएटिव बनाएं।

5 (65)

इस बार आप इन वेलवेट टॉप को स्टाइल करें, ताकि आपका लुक अच्छा नजर आए। साथ ही आप खूबसूरत दिखाई दें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit-myntra/ Mayra, ANVI Be Yourself

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।