Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    रवीना, श्रुति की तरह माधुरी दीक्षित ने खुद को किया स्टाइल, किसका लुक लगा आपको अच्छा

    हाल ही में माधुरी दीक्षित ने खुद को रवीना टंडन और श्रुति हासन की तरह खुद को स्टाइल किया। देखिए इन डीवाज के खूबसूरत लुक्स।
    author-profile
    • Mitali Jain
    • Editorial
    Updated at - 2022-02-16,12:06 IST
    Next
    Article
    red dress by raveena tandon and madhuri

    जब भी स्टाइलिंग की बात होती है तो अक्सर महिलाएं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लुक्स को कॉपी करना पसंद करती हैं। उनके स्टाइल से आम लड़कियों को एक इंस्पिरेशन मिलता है और वह खुद भी एक स्टाइलिश अवतार कैरी कर पाती हैं। ऐसी कई बॉलीवुड डीवाज हैं, जिनका खुद का अपना एक स्टाइल स्टेटमेंट है और वह जो भी पहनती है, उसे एक पर्सनल टच देने की कोशिश करती हैं।

    ऐसा कई बार देखा गया है कि दो सेलेब्स अलग-अलग मौकों पर एक ही आउटफिट में स्पॉट होते हैं, लेकिन उनका लुक व स्टाइलिंग का तरीका काफी अलग होता है। ऐसा ही कुछ हाल ही में हुआ। हाल ही में माधुरी दीक्षित ने इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में अपनी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर कीं, लेकिन इसी आउटफिट को पहले ही रवीना अपने अंदाज में पहन चुकी हैं। इतना ही नहीं, श्रुति हासन ने भी ऐसी ही एक ड्रेस को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया। हालांकि, श्रुति का लुक थोड़ा सा अलग था। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको तीनों डीवाज के लुक्स के बारे में बता रहे हैं- 

    माधुरी दीक्षित इंडो-वेस्टर्न ड्रेस लुक

    माधुरी दीक्षित ने हाल ही में इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में खुद को स्टाइल किया। उनका यह आउटफिट लेबल अनुश्री से था। उन्होंने इसे बेहद ही खूबसूरत तरीके से पहना, जिसमें वह बेहद ही रिफ्रेशिंग नजर आ रही थीं। माधुरी दीक्षित ने अपने लुक को अधिक ब्राइट बनाने के लिए टोमैटो रेड कलर के आउटफिट को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया। इसके साथ उन्होंने खूबसूरत इयररिंग्स और ब्रेसलेट की स्टैकिंग की। मेकअप में उन्होंने लिप्स को मैट लुक दिया और हेयर्स को साइड पार्टिंग लाइट कर्ल ओपन लुक दिया। फुटवियर में उन्होंने प्लेटफॉर्म हील्स को प्राथमिकता दी। 

    madhuri dixit red palazzo look

    इसे जरूर पढ़ें- क्रिसमस पार्टी में इन 7 एक्ट्रेसेस की तरह रेड ड्रेस में दिखें स्टाइलिश

    रवीना टंडन इंडो-वेस्टर्न ड्रेस लुक

    वहीं, अगर रवीना टंडन के स्टाइल की बात की जाए तो उन्होंने रेड के डीप शेड को कैरी किया, जिसके कारण उनका लुक काफी सटल लग रहा था। अगर आप केजुअल्स में इसे पहन रही हैं या फिर आप अपने लुक को बहुत अधिक चटक नहीं बनाना चाहती हैं तो ऐसे में मैरून या डीप रेड कलर के ऑप्शन को सलेक्ट किया जा सकता है। रवीना इसके साथ मैचिंग मैट लिप्स लुक रखा। एक्सेसरीज में उन्होंने सिंगल लाइट ब्रेसलेट और इयररिंग्स को स्टाइल किया। वहीं हेयर्स को उन्होंने ओपन रखने की जगह बन बनाया।

    raveena tandon red look

    श्रुति हासन लुक

    श्रुति हासन का लुक रवीना टंडन और माधुरी दीक्षित से थोड़ा अलग था। उन्होंने रवीना या माधुरी की तरह शरारा सेट नहीं पहना, बल्कि उसे बीडेड लहंगा लुक में कैरी किया। उन्होंने एंब्रायडिड टॉप के साथ लहंगा कैरी किया, जिसका पैटर्न थोड़ा अलग था। वहीं, अपने लुक को उन्होंने खास बनाने के लिए फ्लोरल केप और मैचिंग एंब्रायडिड बेल्ट को भी स्टाइल किया। मेकअप में उन्होंने लाइट स्मोकी आइज और डार्क लिप्स लुक रखा, जिसके कारण श्रुति का लुक देखने में बेहद ही अट्रैक्टिव लग रहा था। वहीं एक्सेसरीज में उन्होंने ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स पहनें। हेयर्स को उन्होंने ओपन रखा, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ। साइड ट्विस्टिंग के साथ उन्होंने रियल फूलों से अपने बालों को सजाया।

    shruti haasan red look

    इसे जरूर पढ़ें- यूनीक लुक चाहती हैं, तो ब्लैक की जगह चुनें रेड आईलाइनर 

    हरजिन्दगी स्टाइलिंग टिप-  

    अगर आप भी इन डीवाज के लुक को रिक्रिएट करना चाहती हैं तो इसमें आप अपना स्टाइल का तड़का भी लगा सकती हैं।  

    • मसलन, अगर आपके हेयर्स शॉर्ट हैं तो एक यंग लुक के लिए आप फ्रंट पफ हेयर्स से ब्रेड बनाएं और बाकी बालों को वेव्स ओपन लुक दें। 
    • वहीं लॉन्ग हेयर्स में आप मैसी बन या चिग्नॉन भी बनाया जा सकता है। 
    • इस तरह के आउटफिट के साथ ऑक्सीडाइज्ड एक्सेसरीज भी बेहद अच्छी लगेगी। 
    • जहां तक बात मेकअप की है तो आप आइज को लाइट रखकर लिप्स पर अधिक फोकस करें। 
    • रेड के डिफरेंट शेड्स को आप अपने मेकअप लुक का हिस्सा बना सकती हैं। 

    Recommended Video

    तो आपको किस डीवा का लुक सबसे अच्छा लगा और आप किस लुक को कॉपी करना चाहेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।

    अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

    Image Credit- Instagram

     
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi