साड़ी एक ऐसा पारंपरिक परिधान है जो आपको मॉर्डन और एलिगेंट, स्मार्ट और ट्रेडिशनल दोनों बनाती है। साड़ी पहनने का तरीका भी बहुत महत्वपूर्ण होता है और इसके साथ सबसे ज्यादा मायने रखता है कि आपका ब्लाउज कैसा है। साड़ी के साथ ब्लाउज अगर अलग और यूनिक होगा तो आपका पूरा लुक भी निखर कर आता है। वहीं डिजाइन्स के बारे में बात करें तो ब्लाउज के डिजाइन आप कई तरह से बनवा सकती हैं। लेकिन आजकल बोट नेक ब्लाउज डिज़ाइन काफी लोकप्रियता प्राप्त कर रहे हैं क्योंकि वे मॉर्डन और एलिगेंट टच के साथ आते हैं।
बोट शेप नेक ब्लाउज़ बेहद ही एलिगेंट और सिंपल दिखता है, यह आपके लुक को उभार सकता है। आप किसी भी तरह के साड़ी ब्लाउज़ पैटर्न को टीमअप कर सकती हैं। वर्सेटाइल और सिंपल बोट नेक को डिज़ाइनर साड़ियों, सिल्क साड़ियों, ट्रेडिशनल कॉटन साड़ियों और यहां तक कि लहंगे के ब्लाउज में बनाया जा सकता है। अगर आप लेटेस्ट बोट नेक के डिजाइन्स आइडियाज सोच रही हैं, तो हम आपके लिए ऐसे कुछ आर्टिकल्स लेकर आए हैं।
पेपलम ब्लाउज पैटर्न विद बोट नेक
एक ट्रेडिशनल साड़ी और लहंगे की मोनोटनी को तोड़ने के लिए पेपलम ब्लाउज एक अच्छा विकल्प हो सकता है। सुंदर कट और तीन चौथाई आस्तीन का इस तरह का ब्लाउज आपके ऊपर बेहद आकर्षक लगेगा। यह आपके आउटफिट को इंडो वेस्टर्न तरह का फील देता है। इसे मैचिंग या कॉन्ट्रास्टिंग कलर की साड़ियों के साथ और यहां तक कि पट्टू साड़ियों के साथ भी पेयर किया जा सकता है। आप भी ऐसे ही हैवी जरी वर्क ब्लाउज को पेप्लम और बोट नेक दोनों का कॉम्बिनेशन देकर इसे शानदार बना सकती हैं।
मॉर्डन बोट नेक कॉलर ब्लाउज
कौन कहता है कि कॉलर केवल टॉप और शर्ट में ही हो सकते हैं? इस तस्वीर में दिखाए गए ब्लाउज पर पीटर पैन कॉलर दिया गया है। इसे आप थ्री फोर्थ स्लीव्स के साथ बनवा सकती हैं। वहीं ऐसा ही पैच वर्क और प्रिंसेस कट बेहद शानदार लगेगा। इसमें आगे की बजाय बैक नेक बटन हैं जो इसे पहनना बहुत आसान बनाता है। आप इसे मैचिंग बॉर्डर वाली साड़ियों या यहां तक कि प्लेन साड़ियों के साथ पेयर कर सकती हैं। यह आपके सिंपल लुक को एक मॉर्डन टच के साथ अपलिफ्ट करेगा।
इसे भी पढ़ें : साड़ी के साथ पहनें यह हाई नेक ब्लाउज डिजाइन, दिखेंगी बेहद ही खूबसूरत
कोल्ड शोल्डर के साथ बोट नेक ब्लाउज
कोल्ड शोल्डर ब्लाउज का चलन आज से नहीं, बल्कि लंबे समय से चल रहा है। यह पार्टीज, फेस्टिवल्स और वेडिंग वियर के लिए अच्छे कॉम्बिनेशन साबित हो सकते हैं। कोल्ड शोल्डर डिजाइन केवल मध्यम से छोटे आकार की लंबाई वाली आस्तीन के लिए नहीं होते हैं, बल्कि कोल्ड शोल्डर का कट नीचे और लंबाई तक बढ़ सकता है। कोल्ड शोल्डर के साथ आप बोट नेक बनवा सकती हैं। यह आपको एक सिंपल और सॉफिस्टिकेटेड टच देगा। आप शोल्डर कट जैसा चाहें, उसे अपने मुताबिक बनवा सकती हैं। यह पार्टी वियर साड़ियों के साथ खूब जंचेगा।
फ्लैट कॉलर बोट नेक
बोट नेकलाइन के साथ अच्छी चीज यह है कि आप जैसा चाहें वैसा प्रयोग इस पर कर सकती हैं। जैसे आप इसे थोड़ा और ब्रॉडन करवा सकती हैं, तो ऐसे में यह फ्लैट कॉलर या थोड़ा सा ऑफ शोल्डर का टच देगा। इस तस्वीरे में देखिए यह बोट नेकलाइन और कॉलर वाला एक सुंदर ब्लाउज है। इसमें प्रिंसेस कट पैटर्न बनाया गया है और जब आप सिल्क और नेट की साड़ियों के साथ इसे पहनेंगी तो यह वास्तव में और भी खूबसूरत लगेगा। प्लेन साड़ियों के साथ थोड़ा वर्क वाला ब्लाउज हो तो यह डिजाइन और भी खिलकर आएगा।
इसे भी पढ़ें : अगर बनवाना है डीप नेक ब्लाउज तो माधुरी दीक्षित के इन लेटेस्ट डिजाइन्स से लें इंस्पिरेशन
Recommended Video
सिंपल बोट नेक विद बैक वी नेक
बोट नेक बनाने का यह मतलब कतई नहीं है कि आपका ब्लाउज एकदम सिंपल हो जाता है। आप इसमें आगे और पीछे की तरह अपनी पसंद के मुताबिक अन्य डिजाइन बनवा सकती हैं। आप अगर आगे से सिंपल बोट नेक बना रही हैं, तो पीछे डीप वी नेक, बैकलेस, बो, क्रिस क्रॉस पैटर्न बनवाए जा सकते हैं। वहीं आप पीछे जिपर या नेट भी लगवा सकती हैं। सिंपल और प्लेन साड़ियों के साथ-साथ जॉर्जेट और शिफॉन की साड़ियों (शिफॉन की साड़ियों की ऐसे करें देखभाल) में भी यदि हैवी ब्लाउज पर ऐसा ऐसा डिजाइन बना रही हैं, तो वह भी सुंदर लगेगा।
हमें उम्मीद है बोट नेक के ये डिजाइन आपको पसंद आए होंगे। इस लेख को लाइक और शेयर करें और साथ ही ऐसे ब्लाउज डिजाइन आइडियाज जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: tipsandbeauty,talkcahrge, ipinimg & fashionaminoo
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।