Shahi Anarkali Suits Designs:अनारकली सूट्स के यह नवाबी डिजाइंस आपको देंगे परफेक्‍ट एथनिक लुक

अपने लिए हैवी और डिजाइनर अनारकली सूट सेट स्टिच कराना चाहती हैं या खरीदना चाहती हैं, तो इस आर्टिकल में आप विकल्‍प देख सकती हैं और इन्‍हें स्‍टाइल करने का तरीका जान सकती हैं। 

nawabi style shahi anarkali suits designs pics

जब से संजय लीला भंसाली की मेगा वेब सीरीज 'हीरामंडी' रिलीज हुई है, तब से महिलाओं में नवाबी अंदाज वाले आउटफिट्स को कैरी करने का क्रेज बढ़ गया है। हालांकि, वर्तमान समय में आपको नवाबी शाही अंदाज देखने को नहीं मिलेगा, मगर शाही लुक पाने में लिए आप भी आउटफिट्स को इस तरह से डिजाइन करा सकती हैं, जिनसे आपको शाही लुक मिल सके। आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही अनारकली सूट्स के डिजाइंस दिखाएंगे, जो आप रीक्रिएट करा सकती हैं और शाही अंदाज पा सकती हैं।

प्रिंटेड अनारकली सूट डिजाइन

इस तस्‍वीर में अदिति राव हैदरी ने फैशन डिजाइनर रोहित बाल का डिजाइन किया हुआ बहुत खूबसूतर प्रिंटेड अनारकली सूट कैरी किया हुआ है। इस सूट को ध्‍यान से देखें, आप पाएंगी कि हर कली पर फूलों की बेल बनी है, जो इस ड्रेस को बहुत ही रॉयल अंदाज दे रही है। सिंपल प्रिंटेड अनारकली सूट का फैशन नया नहीं है। यह बहुत ही पुराना अंदाज है, इसमें आप ब्रॉड फूलों की बेल या फिर महीन फूलों की बेल वाले प्रिंट का भी चुनाव कर सकती हैं। इसमें आपको दुपट्टे पर भी कुछ-कुछ वैसा ही प्रिंट देखने को मिल जाएगा। इस तरह के सूट्स को आप किसी भी डे पार्टी या फिर कैजुअल लुक लिए पहन सकती हैं।

कैसे करें स्‍टाइल- इस तरह के सूट के साथ आप लॉन्‍ग हैंगिंग इयररिंग्‍स या फिर चांद बालियां पहन सकती हैं। इससे आपके सूट का पूरा गेटअप ही बदल जाएगा।

गोटेदार अनारकली सूट डिजाइन

चूड़ीदार के साथ गोटेदार अनारकली सूट का फैशन एक बार फिर से लौट आया है । अगर आप भी शाही लुक चाहती हैं, तो करीना कपूर के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती है। आपको बता दें कि इस तरह का सूट अगर आप स्टिच करा रही हैं तो लगभग 5 मीटर कपड़ा आपको इसके लिए खरीदना होगा। आजकल बाजार में आपको बहुत सारे शीर लुक वाले फैब्रिक मिल जाएंगे। इस पर आप चौड़े गोटे लगाकर बेहतरीन अनारकाली कुर्ता बनवा सकती हैं। इस तहर के अनारकली कुर्ते के साथ आप मुकैश वर्क वाला शिफॉन का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।

कैसे करें स्‍टाइल- आप इस तरह के सूट के साथ हैवी गोल्‍डन इयररिंग्‍स कैरी कर सकती हैं। साथ ही आप, इसके साथ डिजाइनर जूती कैरी कर सकती हैं।

how to get shahi look

सलवार के साथ शॉर्ट अनारकली सूट

इस तस्‍वीर में आप अदिति राव हैदरी को शॉर्ट अनारकली सूट में देख रही हैं। इसके साथ उन्‍होंने डिफ्रेंट प्रिंट और वर्क वाली सलवार कैरी की है और दुपट्टा भी सलवार से मैच करता हुआ लिया है। आजकल इस तरह का ट्रेंड काफी देखा जा रहा है। शॉर्ट अनारकली कुर्ती पहले से ही फैशन में है। आप इसे धोती पैंट, सलवार, अफगानी सलवार, प्‍लाजो, शरारा, गरारा या चूड़ीदार पैजामा के साथ कैरी कर सकती हैं। आजकल एक और ट्रेंड बहुत ज्‍यादा पॉपुलर हो रहा है और वो है कुर्ती की हेम लाइन पर हैवी एम्‍ब्रॉयडरी। अगर आप भी शाही लुक पाना चाहती हैं, तो इस तरह के सूट डिजाइन को रीक्रिएट करा सकती हैं।

कैसे करें स्‍टाइल- आप इस लुक को कस्‍टमाइज करा सकती हैं। इसके लिए आप शॉर्ट कुर्ती से कॉमप्‍लीमेंट करती हुई सलवार और दुपट्टा खरीद सकती हैं। लाइट ज्‍वेलरी पहन कर अपने लुक को भी कंप्‍लीट कर सकती हैं।

Shahi Anarkali Suits

कस्‍टम मेड अनारकली कुर्ती सेट

इस तस्‍वीर में किृती सेनन ने सुकिृती और आकृती द्वारा डिजाइन किया हुआ बहुत ही खूबसूरत अनारकली कुर्ती सेट पहना हुआ है। फ्लोर लेंथ कुर्ती के साथ एक्‍ट्रेस ने लहंगा कैरी किया हुआ है। इस तरह की ड्रेस आप अपने लिए डिजाइन करा सकती हैं। इसके साथ आप रफल लुक वाला दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। इस तरह की कस्‍टम मेड ड्रेस आपको मार्केट किसी अच्‍छे डिजाइनर शोरूम में मिल जाएंगी या फिर आप इन्‍हें किसी अच्‍छे टेलर से स्टिच भी करा सकती हैं।

कैसे करें स्‍टाइल- आप इस तरह के अनारकली सूट को डिजाइनर शॉल के साथ पेयरअप कर सकती हैं। इससे आपको बहुत ही रॉयल लुक मिलेगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP