Maha Shivratri Suit Designs: महादेव की भक्ति में रंगने के साथ अपनाएं स्टाइलिश लुक, ट्राई करें ये मल्टीकलर सूट

अगर आप महाशिवरात्रि के मौके पर स्टाइलिश और न्यू लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की सूट का चुनाव कर सकती हैं और इस तरह के सूट आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी।
multicolor suit

हर साल महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है और इस दिन महिलाएं शिव की पूजा और व्रत रखती हैं साथ ही, इस खास मौके पर ट्रेडिशनल लुक में भी नजर आती हैं। कहा जाता है कि इस खास मौके पर विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। वहीं इस मौके पर अगर आप महादेव की भक्ति में रंगने के लिए ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो, आप ये मल्टीकलर सूट स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का सूट र न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है।

सिल्क मल्टी कलर सूट

multicolor suit

शिव पूजा के दौरान आप इस तरह के मल्टीकलर सिल्क सूट स्टाइल कर सकती हैं। यह सिल्क सूट फ्लोरल पैटर्न में है साथ ही इसमें एम्ब्रॉयडरी और जरी वर्क भी किया हुआ है। इस तरह का सूट आपको कई सारे पैटर्न कलर और डिजाइन ऑप्शन के साथ मिल जाएगा और इस सूट में आप बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा। इस सूट को आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आपको ये सूट 1,000 से 2,000 रुपये की कीमत में मिल जाएगा।

इस सूट में स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप चोकर या फिर झुमके स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Maha Shivaratri 2025 Kurti Designs: शिव पूजा में इन लेटेस्ट डिजाइंस फ्लोरल प्रिंट कुर्ती में दिखेंगी सबसे खास

थ्रेड वर्क मल्टी कलर सूट

multicolor suit (2)

महाशिवरात्रि पर न्यू लुक पाने के लिए आप इस तरह के थ्रेड वर्क मल्टीकलर सूट का चुनाव कर सकती हैं। इस सूट में बेहद ही खूबसूरत थ्रेड वर्क किया है और ये मल्टीकलर में है। इस तरह का सूट ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस सूट को आप 1,500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं

इस सूट के साथ आप सिंपल ज्वेलरी साथ ही हाथों में कंगन स्टाइल कर सकती हैं।

multicolor suit (4)

अगर आप कुछ न्यू ट्राई करना चाहती हैं तो आप इस तरह के एम्ब्रॉयडरी वर्क वाले स्लिट कट सूट का चुनाव कर सकती हैं जो न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है।

फ्लोरल प्रिंट मल्टी कलर सूट

multicolor suit (3)

फ्लोरल प्रिंट सूट भी महाशिवरात्रि के मौके पर स्टाइल करने के लिए बेस्ट है और इस सूट में आपका बेहद ही स्टाइलिश नजर आएंगी। इस तरह का फ्लोरल प्रिंट सूट आपको कई सारे डिजाइन और पैटर्न में 1,500 से 3,000 रुपये की कम कीमत में मिल सकता है।

इस सूट के साथ आप मिरर वर्क ज्व्लेरी साथ ही हाथों में आप चूड़ी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Suit Designs: Lohri function में हर कोई करेगा आपके लुक की तारीफ, जब स्टाइल करेंगी ये खूबसूरत डिजाइंस वाले मल्टी कलर सूट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:tatacliq, nykaafashion, libas, indianweddingsaree
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP