Mother's Day Gift Gold Nath: मदर्स डे पर मम्मी को देना है कुछ यूनिक, गिफ्ट करें ये खूबसूरत गोल्डन नथ

Mother's Day Gift For Mother's Day Gift: अगर इस बार आप अपनी मम्मी को कुछ यूनिक गिफ्ट देना चाहती हैं। जिससे उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा जाएं तो आप उनको उपहार में ये शानदार गोल्डन नथ दे सकती हैं। आइए देखें कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स।
Indian Traditional Jewelry

Mother's Day Gift Idea: मदर्स डे हर बच्चे और उसकी मां के लिए काफी स्पेशल दिन होता है। इस दिन एक बच्चा अपनी मम्मी को प्यार, सम्मान और सरप्राइज देकर उनके दिन को खास बनाना चाहता है। ऐसे में हम अपनी मां को किसी जगह पर घुमाने ले जाते हैं या फिर कुछ अच्छा सा तोहफा देते हैं। जिसको देखकर उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं, लेकिन सबसे बड़ी समस्या होती है कि आखिर ऐसा क्या दिया जाए।

इस साल 11 मई, 2025 मदर्स डे मनाया जाएगा। ऐसे में यदि आप इस बार अपनी मम्मी को गिफ्ट कुछ ऐसा देना चाहती है, जिसको पहने के बाद आपकी मम्मी की सुंदरता में चार-चांद लगा जाएं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में गोल्डन नथ के कुछ डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप आइडिया लेकर अपनी मम्मी को गिफ्ट में दे सकती हैं। यह नथ आपको हर फंक्शन में पारंपरिक लुक देगी। इस तोहफे को देखते ही आपकी मम्मी खुश हो जाएगी। आइए देखें लेटेस्ट डिजाइन्स।

गोल्डन नथ के लेटेस्ट डिजाइन

मराठी स्टाइल नथ

अगर आपकी मम्मी को ट्रेडिशनल लुक में रहना पसंद है तो आप उनके इस तरह की मराठी स्टाइल नथ गिफ्ट में दे सकती हैं। ऐसी नथ वेडिंग सीजन में आप लहंगे और साड़ी के संग पेयर भी कर सकती हैं। इनको कैरी करने के बाद आपका लुक खूबसूरत नजर आने लगता है। इस नथ पर पर्ल के साथ कलरफुल स्टोन और मोतियों का वर्क किया गया है। ऐसे में आप इसे भी उपहार में दे सकती हैं।

marathi style nath

पर्ल बीड्स नथ

मदर्स डे पर आप अपनी मम्मी को गिफ्ट में देने के लिए इस तरह की पर्ल बीड्स वाली गोल्डन नथ भी खरीद सकती हैं। यह आपको आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जाएंगी। इस नथ के सर्कल में कुंदन वर्क किया गया है। ऐसे में इस नथ को आप अपने किसी भी रंग के लहंगे के संग पेयर अप करके अपना लुक ब्यूटीफुल बना सकती हैं। यह गिफ्ट आपकी मम्मी को बेहद पसंद आने वाला है।

ये भी पढ़ें: Nath Designs: शादी के लहंगे के साथ पहनें ये सिंपल डिजाइन वाली नथ, पूरा लुक लगेगा सुंदर

pearl work nath

अमेरिकन डायमंड स्टोन नथ

अगर आपको कुछ यूनिक और क्लासी नथ देनी है तो उसके लिए इस तरह की अमेरिकन डायमंड स्टोन नथ बेस्ट ऑप्शन है। ऐसी नथ छोटे से बड़े हर तरह के फंक्शन में शानदार लगती है। यह आपके लुक को ट्रेडिशनल बनाती हैं। इस नथ में लीव्स कट वर्क के साथ स्टोन लगे हुए हैं और नीचे की ओर स्टोन लटका हुआ है। इसको पहनकर आपकी मम्मी बहुत प्यारी नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें: Gold Nath Designs: दुल्हन शादी में पहनने के लिए पसंद कर सकती हैं ये 3 गोल्ड नथ डिजाइंस, दिखेंगी सुंदर

silver stone nath

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: myntra/amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP