herzindagi
image

मॉडर्न ब्राइड्स के पास जरूर होनी चाहिए ये 6 क्लासिक Diamond Jewellery, कभी नहीं होंगी ऑउट ऑफ फैशन, देखें तस्‍वीरें

आजकल हर कोई डायमंड की ज्‍वेलरी पसंद करता है। इसे पहनने से आपको एल‍िगेंट लुक म‍िलता है। अगर आप शादी करने जा रही हैं, तो आपके पास ये तरह के 6 क्लासिक Diamond Jewellery जरूर होने चाह‍िए।
Editorial
Updated:- 2025-12-01, 10:49 IST

इन द‍िनाें शादियों का सीजन चल रहा है। इस मौके पर हर दुल्‍हन चाहती है क‍ि वो सबसे खूबसूरत लगे। इसके ल‍िए वे महीनाें पहले से तैयार‍ियों में लग जाती हैं। शादी में स‍िर्फ मेकअप ही नहीं, बल्‍क‍ि ससुराल जाने के लि‍ए तैयार‍ियां करनी पड़ती हैं। कपड़ों से लेकर गहनों तक, सब कुछ आपको पैक करना पड़ता है।

गहनों की बात करें तो अगर अगर आप Diamond Jewellery पसंद करती हैं, तो आपके पास ये ड‍िजाइंस जरूर होने चाह‍िए। हम आपको ऐसे ही डायमंड ज्‍वेलरी के ड‍िजाइंस द‍िखाने जा रहे हैं, जो कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती हैं। आइए देखते हैं-

डायमंड टैनिस नेकलेस

diamond jewellery

ये नेकलेस हर मॉडर्न ब्राइड के कलेक्शन में जरूर होना चाहिए। इसमें एक ही साइज या थोड़े बड़े डायमंड्स की एक पूरी लाइन होती है, जो आपके गले को ग्रेसफुल लुक देती है। ये ट्रेडिशनल लहंगे से लेकर इवनिंग गाउन तक, हर आउटफिट के साथ मैच करेगी। इसे आप अपनी शादी के बाद भी पार्टीज या खास मौकों पर पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में जैकेट के साथ स्कार्फ कैसे पहनें? इन 5 तरीकों से करें स्टाइल, परफेक्‍ट रहेगा लुक

ओवरसाइज्‍ड सॉलिटेयर रिंग

diamond jewellery (1)

शादी की ज्वेलरी में सॉलिटेयर रिंग का क्रेज कभी खत्म नहीं होता है। ये सिंगल, बड़ा डायमंड आपके हाथ को एक बोल्ड लुक देता है। मॉडर्न ब्राइड्स अब ओवरसाइज्‍ड या हाई-सेट सॉलिटेयर पसंद करती हैं। ये एंगेजमेंट रिंग या फिर एक खास स्टेटमेंट पीस के तौर पर, आपके लुक को तुरंत अपग्रेड कर देती है। इसकी खूबसूरती सिंपल होने के बावजूद भी सबसे अलग दिखती है।

डायमंड एटरनिटी बैंड

diamond jewellery (2)

एटरनिटी बैंड रिंग एक ऐसा पीस है जो हमेशा फैशन में रहता है। इसमें पूरी रिंग पर छोटे डायमंड्स जड़े होते हैं, जो फॉरएवर लव को द‍िखाते हैं। मॉडर्न ब्राइड्स इसे अपनी वेडिंग बैंड या सॉलिटेयर के साथ स्टैक करके पहनती हैं। ये रिंग सिंपल होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी हैं।

डायमंड हूप इयररिंग्स

diamond jewellery (3)

जब बात क्लासिक ज्वेलरी की आती है, तो स्टेटमेंट डायमंड ड्रॉप या हूप इयररिंग्स को इग्‍नोर नहीं किया जा सकता है। ये इयररिंग्स आपके पूरे ब्राइडल लुक को चार्मिंग और ग्लैमरस बनाते हैं। चाहे आप रिसेप्शन में गाउन पहनें या संगीत में लहंगा, ये आपके चेहरे को परफेक्ट फ्रेम देते हैं।

डायमंड और पर्ल चोकर

diamond jewellery (4)

चोकर स्टाइल नेकलेस आजकल ट्रेंड में है। खास बात तो ये है क‍ि ये कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते हैं, लेकिन डायमंड और पर्ल का कॉम्बिनेशन इसे टाइमलेस बना देता है। ये आपके गले पर एकदम फिट बैठता है और एक रॉयल और सोफिस्टिकेटेड लुक देता है। मॉडर्न ब्राइड्स इसे अपने मेहंदी, संगीत या रिसेप्शन के लिए चुन सकती हैं। ये हेवी नेकपीस की जगह एक लाइट, एलिगेंट और क्लासिक ऑप्‍शन है जो कभी ऑउट ऑफ फैशन नहीं होता है।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में कैसे पहनें A-Line Skirt? स्टाइलिश दिखने के लिए अपनाएं 5 आसान फैशन हैक्स, मिलेगी गर्माहट और परफेक्ट लुक 

फ्लोरल डायमंड पेंडेंट

diamond jewellery (5)

डायमंड पेंडेंट एक ऐसा पीस है जो हर ब्राइड को गिफ्ट में मिलता है और ये रोजाना के ल‍िए सबसे परफेक्ट है। फ्लोरल या क्लस्टर डिजाइन में बना ये पेंडेंट आपको एक सिंपल और सोबर लुक देता है। इसे आप अपनी शादी की रस्मों के बाद, ऑफिस या कैजुअल आउटिंग्स में भी पहन सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।