जब कभी कोई कॉरपोरेट इवेंट होता है, तो उसकी सही तरह से तैयारी करना बेहद जरूरी होता है। यूं तो अक्सर कॉरपोरेट इवेंट्स के लिए हम प्रोफेशनल लुक कैरी करना चाहते हैं और इसलिए ब्लेजर के साथ पैंट को स्टाइल करते हैं। लेकिन कॉरपोरेट इवेंट्स में एथनिक वियर जैसे साड़ी पहनना भी अच्छा विचार हो सकता है। यह ना केवल आपको अधिक खूबसूरत दिखाते हैं, बल्कि आपका लुक प्रोफेशनल भी नजर आता है। हालांकि, साड़ी में अपने ग्रेसफुल प्रोफेशनल लुक को बैलेंस करना कभी-कभी टफ टास्क हो सकता है।
किसी भी कॉरपोरेट इवेंट के लिए सही साड़ी का चयन करना बेहद जरूरी होता है। कई बार हम अपने स्टाइल को निखारने के लिए कुछ ऐसी छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे साड़ी में आपका लुक प्रोफेशनल नजर नहीं आता है। कॉरपोरेट इवेंट के लिए साड़ के फैब्रिक से लेकर उसके कलर आदि तक कई छोटी-छोटी बातों का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कॉरपोरेट इवेंट्स के लिए साड़ी खरीदते समय की जाने वाली कुछ छोटी-छोटी मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं-
फ़ैब्रिक को नजरअंदाज करना
कॉरपोरेट इवेंट के लिए साड़ी खरीदते समय फैब्रिक को नजरअंदाज करना एक बड़ी गलती साबित हो सकती है। दरअसल, कॉरपोरेट इवेंट घंटों तक चल सकते हैं, और ऐसे में ब्रोकेड, स्टिफ सिल्क या स्क्रैची नेट फैब्रिक को चुनना आपके लिए परेशानी भरा हो सकता है। इसलिए, कोशिश करें कि आप शिफॉन, जॉर्जेट, क्रेप या कॉटन सिल्क जैसे लाइट फैब्रिक की साड़ी हो चुनें। इन्हें ना केवल अच्छी तरह से ड्रेप करना आसान होता है, बल्कि इन्हें संभालना भी काफी आसान होता है। इससे आपको हैवीनेस वाली फील नहीं आती है।
हैवी एंब्रायडरी चुनना
अक्सर हम कॉरपोरेट इवेंट में स्टाइलिश दिखने के लिए हैवी एंब्रायडिड साड़ी को चुनते हैं। लेकिन वास्तव में ऐसा करने से बचना चाहिए। जब आप हैवी एंब्रायडरी या ग्लिटरी सीक्वेंस बेस्ड साड़ी को चुनते हैं तो इससे आपको प्रोफेशनल लुक नहीं मिलता है। बल्कि ऐसा लगता है कि आप किसी शादी या फंक्शन का हिस्सा बनने जा रही हैं। हालांकि, इसका मतलब यह कतई नहीं है कि आप कॉरपोरेट इवेंट के लिए बिल्कुल प्लेन साड़ी चुनें। आप चाहें तो कुछ सटल डिजाइन जैसे छोटे मोटिफ, मिनिमल एंब्रायडरी या फिर हल्का जरी वर्क चुन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-पार्टी में होगी आपके लुक की तारीफ ! जब पहनकर जाएंगी ये ब्लैक साड़ी पार्टी वियर
कलर को लेकर गड़बड़ करना
जब आप कॉरपोरेट इवेंट के लिए साड़ी खरीद रही हैं तो आपको कलर पर खासा ध्यान देना चाहिए। इसे अक्सर हम नजरअंदाज कर देते है। बहुत अधिक लाउड कलर्स कॉरपोरेट इवेंट्स के लिए अच्छे नहीं लगते हैं। साथ ही साथ, इससे आपका लुक भी प्रोफेशनल नजर नहीं आता है। कोशिश करें कि आप कभी भी ब्राइट रेड, नियॉन या बहुत ज़्यादा मेटैलिक शेड्स की साड़ी ना लें। इसकी जगह आप पेस्टल्स, पीच, नेवी ब्लू, ग्रे या फिर मैरून आदि को चुन सकती हैं।
इवेंट की थीम या ड्रेस कोड को नज़रअंदाज़ करना
कॉरपोरेट इवेंट के लिए साड़ी चुनते समय इवेंट की थीम या ड्रेस कोड पर खासा ध्यान दिया जाना चाहिए। अगर आप इसे नजरअंदाज करते हैं तो इससे आपका लुक एकदम अलग लगेगा, जो बिल्कुल भी उचित नहीं है। इसलिए, हमेशा इवेंट के माहौल, थीम या ड्रेस कोड को ध्यान में रखकर ही साड़ी चुनें। फॉर्मल मीटिंग के लिए स्ट्रक्चर्ड फ़ैब्रिक और मिनिमल डिज़ाइन चुनें। अगर यह सेमी-फ़ॉर्मल है, तो आप ट्रेंडी या फ़्यूज़न साड़ियों के साथ एक्सपेरिमेंट हो सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-Saree Designs: नई-नवेली दुल्हन ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए वियर करें ये लेटेस्ट डिजाइंस वाली शिफॉन साड़ी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों