Maha Kumbh 2025: महाकुंभ जा रही हैं तो ये लाल रंग के सलवार-सूट आपको दे सकते हैं ट्रेडिशनल लुक, जानें रीक्रिएट करने के टिप्‍स

Red Salwar Suit Looks: यदि आप भी प्रयागराज में लगे महाकुंभ में जाने का प्लान बना रही हैं और अपने लुक को लेकर कंफ्यूज हैं तो आज हम आपको रेड कलर के सलवार-सूट लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिनको पहनकर आप परफेक्ट इंडियन लुक में नजर आएंगी।
kumbh mela fashion

इन दिनों प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगा हुआ है। ऐसे में यहां हर दिन लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। यदि आप भी कुछ ही दिनों में त्रिवेणी घाट पर जाने का प्लान बना रही हैं और इस खास आयोजन में आप खुद को एकदम इंडियन लुक में देखना चाहती हैं। इसके लिए आज हम आपको ऐसे सलवार-सूट लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिनको कैरी करने के बाद आप बेहद खूबसूरत लगने के साथ कंफर्ट फील भी करेंगी।

दरअसल, महाकुंभ में भारी भीड़ देखने को मिल रही हैं। ऐसे में हमें यहां जाने के दौरान ऐसे कपड़े कैरी करने हैं। जिसमें हमारा लुक को सुंदर दिखे ही साथ ही हमें उनको पहनने के बाद किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। लाल रंग के कपड़े हर तरह के पूजा-पाठ या किसी भी शुभ कार्य में पहनना अच्छा माना जाता है। साथ ही, सर्दियों के मौसम में थोड़े वाइब्रेंट कलर अच्छे लगते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ लाल रंग के डिफरेंट डिजाइन सूट दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप महाकुंभ में आसानी से पहनकर एकदम एथनिक लुक में नजर आएंगी।

शिफॉन रेड अनारकली सूट

dipika kakkar red suit

महाकुंभ ट्रिप के दौरान न्यूली मैरिड गर्ल्स के लिए दीपिका कक्कर का रेड शिफॉन अनारकली सूट बेस्ट ऑप्शन है। इस ऑल ओवर सूट में आपका लुक बेहद गॉर्जियस और एलिगेंट नजर आएगा। ऐसे सूट काफी लाइटवेट होते हैं। ऐसे में इनको पहनते वक्त भी किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। यदि आप स्मार्ट और कंफर्ट का कॉम्बिनेशन चाहती हैं तो एक्टेस के जैसा फुल स्लीव्स रेड अनारकली सूट स्टाइल कर सकती हैं।

ए लाइन सिल्क सूट

sonam kapoor red suit

यदि आपको सिंपल के साथ हैवी लुक का टच चाहिए तो सोनम कपूर के डार्क रेडए लाइन सूट से आइडिया ले सकती हैं। अभिनेत्री ने प्लेन ए लाइन कुर्ती, चूड़ीदार पेंट के साथ हैवी गोल्डन वर्क वाला दुपट्टा कैरी किया हुआ है। ऐसे में उनका यह सूट सिंपल दिखने के साथ हैवी टच भी दे रहा है। कुर्ती के बॉर्डर पर गोल्डन सितारों वर्क वाला चमचमाता हुआ ब्रॉड बॉर्डर भी लगा हुआ है। ऐसे में एक्ट्रेस का लुक काफी रॉयल लग रहा है। कुर्ते की नेकलाइन हाई नेक और स्लीव्स फुल होने की वजह से सर्दियों में यह बेस्ट रहेगा।

फ्रॉक स्टाइल कुर्ती सूट

हिना खान का रेड फ्रॉक स्टाइल कुर्ती सूट भी महाकुंभ में पहनने के लिए अच्छा रहेगा। लाल रंग के सूट पर गोटा वर्क काफी एस्थेटिक लुक दे रहा है। सूट के साथ चूड़ीदार पजामी नेटिड दुपट्टा पेयर किया हुआ है। साथ में उन्होंने पर्ल वर्क झुमकी से अपना लुक कंप्लीट किया है। ऐसे सूट पहनने के बाद काफी स्मार्ट और आरामदायक रहते हैं।

ये भी पढ़ें: महाकुंभ में जाने के दौरान चाहती हैं ट्रेडिशनल लुक तो स्टाइल करें ये ब्राइट कलर के सूट, देखें डिजाइंस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram/dipika kakkar/hina khan/sonam kapoor

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP