Neckline Designs: लॉन्‍ग कुर्ती की नेकलाइन डिजाइंस यहां देखें

अपनी कुर्ती को अलग अंदाज देने के लिए आप भी उसकी नेकलाइन के साथ प्रयोग कर सकती हैं और आर्टिकल में दिखाई गई डिजाइंस को चुन सकती हैं। 

Embroidery name and picture new

लॉन्‍ग कुर्ती का फैशन वापस आ चुका है। गर्मियों में तो लॉन्‍ग कुर्ती को आप प्‍लाजो, पैंट, जींस, सल्‍वार या पैजामे किसी के साथ भी कैरी कर लीजिए आप कूल ही नजर आएंगी। इतना ही नहीं, लॉन्‍ग कुर्ती को किसी भी जगह और अवसर पर आप कैरी कर सकती हैं, मगर इन कुर्तियों को अलग-अलग अंदाज देने के लिए आप इनकी नेकलाइन की डिजाइंस में बदलाव कर सकती हैं। केवल नेकलाइन में बदलाव लाने से आपकी कुर्ती का लुक ही बदल जाएगा। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी ही नेकलाइन डिजाइंस दिखाएंगे।

Embroidery name and pictures new

अंगरखा स्‍टाइल कुर्ती नेकलाइन डिजाइन

अंगरखा स्‍टाइल नेकलाइन बहुत समय से फैशन में है। इस तरह की नेकलाइन आपकी कुर्ती को रॉयल लुक देगी। वैसे यह स्‍टाइल राजस्थानी और गुजराती आउटफिट्स पर बहुत अच्छा लगता है। अगर आपको ट्रेडिशनल लुक चाहिए, तो आप चुनरी प्रिंट का फैब्रिक चुने। नेकलाइन को अंगरखा स्‍टाइल देने के साथ ही आप गोटे का काम भी उसमें करा सकती हैं। इससे आपके कुर्ते को परफेक्‍ट एथनिक लुक मिल जाता है।

neckline designs pictures

वी-नेकलाइन वाला कुर्ता

वी-नेकलाइन वाले कुर्ते भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। लॉन्‍ग कुर्तों में वी-नेकलाइन और भी ज्‍यादा अच्‍छी लगती है। आजकल सिंपल वी-नेकलाइन की जगह चुन्नट डालकर वी-नेकलाइन बनाई जा रही है। इससे कुर्ते स्‍ट्रेट होते हैं और फ्रंट से बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश दिखते हैं। आपका बॉडी शेप कैसा भी हो, इस तरह के कुर्ते आपको बहुत ज्यादा एलिगेंट लुक देते हैा। कॉटन या जॉर्जेट फैब्रिक कैसा भी हो, आप इस नेकलाइन को चुन सकती हैं। खासतौर पर अगर आपके शोल्‍डर ब्रॉड हैं, तो यह नेकलाइन आपके ऊपर बहुत अच्छा लगेगा।

neckline designs kurti new

डोरी वाली नेकलाइन

डोरी वाली नेकलाइन काफी ट्रेंड में है। इससे आपकी कुर्ती का सारा लुक ही बदल जाता है। आप इस नेकलाइन को शॉर्ट और लॉन्ग दोनों तरह की कुर्तियों में करा सकती हैं। इसमें आप फैंसी लटकन भी लगवा सकती हैं या फिर घुंघरू और पॉम पॉम लगवाकर कुर्ती को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। आपको बता दें कि इस तरह की कुर्ती के साथ आपको दुपट्टा कैरी करने की जरूरत नहीं है। आप इस कुर्ती को जींस या फिर पैजामे किसी के साथ भी पहन सकती हैं।

new Embroidery name and pictures

कॉलर वाली नेकलाइन

अगर आपको बिना दुपट्टे के ऑफिस लुक वाली कुर्ती बनवानी है तो आप इसमें शर्ट कॉलर बनवा सकती हैं। इस तरह की कुर्तियों की नेकलाइन पर आप सीक्वेंस वर्क या फिर एम्ब्रॉयडरी भी करा सकती हैं। आपको बाजार में कुछ डिजाइनर पैच वर्क भी मिल जाएंगे, जो आप अपनी कुर्ती में लगाकर उसे स्‍टाइलिश लुक दे सकती हैं। आपको बता दें कि इस तरह की कुर्ती आप जींस या फिर अफगानी सलवार के साथ पहन सकती हैं।

kurti neckline designs latest

गोल गला नेकलाइन

गोल गला नेकलाइन एवरग्रीन डिजाइन है और इस तरह की नेकलाइन को आप किसी भी कुर्ती में करा सकती हैं। इसमें भी आपको कई पैटर्न देखने को मिलेंगे। आप इसमें कटवर्क करा सकती हैं या फिर आप इसमें शॉर्ट वी-नेक बनवा सकती हैं या फिर आप इसमें भी गोल कट के साथ फैंसी सी डोरी लगवा सकती हैं। गोल गले के साथ आप बैक में भी गोल गला बनवा सकती हैं। इस नेकलाइन को आप एथनिक और कैजुअल दोनों में कैरी कर सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP