herzindagi
ethnic earrings designs

Latest Jhumka Designs: वेडिंग लुक को परफेक्ट बनाने के लिए झुमके के 4 अट्रैक्टिव ऑप्शंस

Latest Jhumka Designs: अगर आप भी अपना वेडिंग लुक एकदम परफेक्ट देखना चाहती हैं, तो आज हम आपको झुमके के कुछ अट्रैक्टिव ऑप्शंस दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप आइडिया ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-04, 19:41 IST

वेडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में यदि किसी के घर में शादी है या फिर आपको किसी करीबी की शादी में शामिल होना है, तो आप बहुत एक्साइटेड होंगी। यह बात तो हम सभी जानते हैं कि लड़कियां किसी भी फंक्शन में जाने से कई दिनों पहले तैयारियां शुरू कर देती हैं। जिसमें ऑउटफिट से लेकर ज्वेलरी सब कुछ यूनिक होती है। ताकि पार्टी में लुक सबसे हटके नजर आए। यदि आप भी इस शादी सीजन किसी खास की शादी में जाने का प्लान बना रही हैं तो आज हम आपके लिए इस लेख में कुछ अट्रैक्टिव झुमकों के ऑप्शंस लेकर आए हैं। इन कुंदन, स्टोन और मीनकारी समेत तरह-तरह के इयररिंग्स से आइडिया लेकर आप भी अपना लुक खूबसूरत बना सकती हैं। यह झुमके आपके वेडिंग लुक को परफेक्ट टच देंगे। आइए फिर एक नजर डालते हैं इन लेटेस्ट झुमके कलेक्शन पर।

पर्ल विद कुंदन स्टोन लॉन्ग इयररिंग्स

यदि आप इस वेडिंग सीजन साड़ी पहनने जा रही हैं, तो आपके लिए इस तरह के लांग झुमके बेस्ट रहेंगे। व्हाइट पर्ल विद कुंदन स्टोन वाले यह इयररिंग्स बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। इन इयररिंग्स में नीचे की साइड छोटी-छोटी बहुत झुमकियां हैंग हो रही हैं। ऐसे में लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। इन इयररिंग्स को आप किसी भी रंग की साड़ी के संग स्टाइल करके अपना लुक खूबसूरत बना सकती हैं। ध्यान रहे इन झुमकों के संग आप पोनी हेयर स्टाइल लुक में रखें।

pearl tuseel jhumka

गोल्डन ब्रास इयररिंग्स

वेडिंग सीजन में लुक एकदम एथनिक होना चाहिए। ऐसे में आप लहंगे और साड़ी के संग इस तरह के गोल्डन इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। अगर आपके ऑउटफिट पर गोल्डन वर्क है फिर तो यह आपके लिए बेस्ट चॉइस रहेंगे। ब्रास के इन इयररिंग्स पर ग्रीन और रेड स्टोन के साथ पर्ल बीड्स भी लगे हैं। इस तरह के इयररिंग्स आपको रॉयल लुक देते हैं। इनके संग आप बन हेयर स्टाइल लुक रखें।

ये भी पढ़ें: 2025 के टॉप 5 Kundan Jhumka Designs दिल चुरा लेंगे आपका

golden earrings

अमेरिकन डायमंड इयररिंग्स

वेडिंग में क्लासी और एलिगेंट लुक के लिए इस तरह के अमेरिकन डायमंड स्टोन इयररिंग्स बेस्ट हैं। इनको हर उम्र की महिलाएं पहन सकती हैं। वहीं अगर आपको लांग इयररिंग्स कैरी करना पसंद है फिर तो यह आपके लिए परफेक्ट रहेंगे। इनको आप साड़ी के संग पहन सकती हैं। इस तरह के इयररिंग्स आपको सभी कलर के स्टोन में मिल जाएंगे। इनके संग आप हेयर स्टाइल को ओपन रखें।

ये भी पढ़ें: AD Necklace Set Designs: 3 डायमंड के नेकलेस सेट जो आपके लुक को देंगे रॉयल टच, देखें डिजाइंस

amrikan diamond jhumka

कुंदन झुमके

कुंदन ज्वेलरी का फैशन हमेशा ट्रेंड में रहता है। यदि आप वेडिंग में अपनी ड्रेस की मैचिंग के झुमके पहनने का सोच रही हैं, तो इस तरह के मल्टी झुमकी वाले कुंदन झुमके खरीद सकती हैं। कैरी करने के बाद इनका लुक काफी ग्रेसफुल लगता है। इनको आप लहंगे के संग पेयर अप कर सकती हैं। यह भी आपको हर तरह के कलर में मिल जाएंगे। जिन्हें आप अपने ऑउटफिट की मैचिंग के खरीद सकती हैं। इन झुमकों के संग हाफ तक हेयर लुक रखें। 

multi jhumki earrings

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Myntra/KARATCART/Gemron Jewel/KRISHAZ

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।