herzindagi
zircon stud golden earrings

Golden Bali Designs: डेली वियर में पहनने के लिए बेस्ट हैं ये गोल्डन बालियां, यहां देखें लेटेस्ट डिजाइंस

Golden bali designs: अगर आपको डेली वियर में पहनने के लिए इयररिंग्स चाहिए तो आज हम आपको गोल्डन कलर की बालियां दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप आसानी से रोजाना पहन सकती हैं। आइए देखें लेटेस्ट डिजाइंस।
Editorial
Updated:- 2025-11-19, 21:46 IST

हर दिन हम कानों में पहनने के लिए हम हैवी इयररिंग्स कैरी नहीं कर सकते हैं। वरना हमारे कान की स्किन लटकने लगती है। ऐसे में हमेशा डेली वियर में लाइट वेट इयररिंग्स पहनने चाहिए। इससे लुक भी एलिगेंट रहता है और आरामदायक महसूस होता है। ऐसे में गोल्डन बालियां आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेंगी। छोटी-छोटी यह गोल्डन कलर की बाली पहनने के बाद काफी खूबसूरत लगती हैं। इसी के चलते डेली वियर में पहनने के लिए यह बेस्ट रहती हैं। आजकल इस तरह की बाली काफी ट्रेंड में भी हैं। इसमें आपको कई तरह के पैटर्न मिल जाएंगे। इनको आप अपनी चॉइस के हिसाब से ले सकती हैं। आइए देखें गोल्डन बाली के लेटेस्ट डिजाइंस।

गोल्डन जरकन बाली

आप डेली वियर में कैरी करने के लिए गोल्डन कलर की जरकन बाली बेस्ट रहेंगी। इस तरह की ओवल शेप बाली हर उम्र की लड़कियां पहन सकती हैं। इसको आप आसानी से डेली में पहन सकती हैं। इस तरह की बाली का लुक काफी क्लासी लगता है। इसको आप साड़ी, सूट से लेकर किसी भी ऑउटफिट के संग पहन सकती हैं। इस गोल्डन बाली के आधे हिस्से में जरकन के नग लगे हुए हैं। इस बाली में आपको ऑनलाइन कई तरह के डिजाइन मिल जाएंगे।

jarkan bali

ड्राप गोल्डन बाली

अगर आपको लांग लुक चाहिए तो आप ऐसी ड्राप बाली खरीद सकती हैं। बालियां हमेशा फैशन में रहती हैं। इनको आप डेली वियर में कैरी करके कम्फर्टेबल लुक पा सकती हैं। इस राउंड शेप बाली के नीचे की ओर झुमकी और घुंघरू है। ऐसे में लुक काफी प्यारा लग रहा है। ऐसी गोल्डन बाली साड़ी और सूट के संग बेस्ट देती हैं। इसी के चलते मैरिड लड़कियां इनको ज्यादा पसंद करती हैं। इस डिजाइन को आप ज्वेलर को भी दिखाकर बनवा सकती हैं।

ये भी पढ़ें: सिंपल हो या पार्टी लुक, Gold Hoops Earrings से बढ़ाएं अपनी खूबसूरती

drop bali

कट वर्क गोल्डन बाली

आपको छोटे इयररिंग्स के डिजाइंस पसंद आते हैं, तो ऐसे में यह कट वर्क वाली गोल्डन बाली आपको जरूर पसंद आएंगी। गोल्ड में इस तरह के डिजाइन काफी पसंद किए जाते हैं। इन राउंड शेप बाली में कट वर्क काफी अच्छा लग रहा है। साथ में नीचे की ओर एक बड़ा गोल्डन बीड्स लगा है। गोल फेस वाली लड़कियों पर बाली का यह डिजाइन काफी अच्छा लुक देता है। इस तरह का डिजाइन यूनिक होने की वजह से बहुत कम मिलता है।

ये भी पढ़ें: Gold Bali Earrings: बेटी के लिए बनवा लें सोने की बाली, ये डिजाइन है सबसे टॉप

tussel bali 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Myntra/meesho/Yellow Chimes/i9Solution/Krushnam jewell

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।