
हर लड़की के लिए शादी का दिन बेहद खास होता है। इस मौके पर वो दुल्हन बनकर किसी अप्सरा से कम नहीं लगती है। ऐसे में यदि आप भी बहुत जल्द शादी के बंधन में जा रही हैं और अपने वेडिंग लुक को बेहद खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए गोल्डन कलर की नथ के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस लेकर आए हैं। जिनको कैरी करने के बाद आप एकदम महारानी नजर आएगी। इन नथ को पहनने के बाद हर किसी की नजरें आपके ब्राइडल लुक पर टिक जाएंगी। नथ के बिना एक दुल्हन का लुक अधूरा लगता है। ऐसे में ब्राइडल अपनी शादी वाले दिन नथ जरूर पहनती हैं। यह आपको रॉयल टच देती है। साथ ही नथ पहनने के बाद आपके फेस का लुक काफी आकर्षक नजर आने लगता है। आइए फिर देख लेते हैं गोल्डन नथ के कुछ यूनिक डिजाइंस।
आप अपनी शादी वाले दिन दुल्हन के जोड़े में इस तरह की गोल्डन पर्ल बीड्स वाली नथ को कैरी कर सकती हैं। इस तरह की नथ हर तरह के फेस शेप पर जंचती हैं। राउंड शेप वाली इस नथ के किनारे पर गोल्डन रंग के छोटे फूल बने हुए हैं। जबकि नीचे की ओर के पर्ल हैंग हो रहा है। वहीं साइड में एक जरकन का फ्लावर भी लगा हुआ है। इस नथ की चेन पर भी छोटे-छोटे पर्ल लगे हुए हैं। ऐसे में इसको कैरी करने के बाद आपका लुक काफी खूबसूरत नजर आएगा। रेड कलर के लहंगे संग यह नथ परफेक्ट लुक देगी। इस गोल्ड प्लेटेड नथ को आप ऑनलाइन 800 से 1000 रुपये के बीच की कीमत में खरीद सकती हैं।

अगर आपने अपने ब्राइडल लुक को रॉयल टच दिया है तो आपके लिए इस तरह की जोधा कुंदन स्टोन वाली गोल्डन नथ बेस्ट रहेगी। इस नथ पर कुंदन स्टोन के साथ मोती का भी वर्क है। साथ में नीचे की ओर दो मोर भी बने हैं। ऐसे में नथ देखने में काफी रिच लुक दे रही है। अगर आप राजस्थानी दुल्हन है तो आप इस तरह की नथ को कैरी कर सकती हैं। ऐसी नथ हैवी और स्लिम दोनों तरह के फेस पर अच्छी लगती हैं। नथ में नीचे की और कई टसल भी लगे हुए हैं। इस नथ को आप 500 से लेकर 1000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Nath Designs: इन लेटेस्ट नथ डिजाइंस से अपने आउटफिट को दें रॉयल टच

यदि आपकी ज्वेलरी कलरफुल है तो आपके लिए इस तरह की कलरफुल स्टोन वाली नथ परफेक्ट रहेगी। यह ब्राइडल के लुक को काफी एलिगेंट टच देती हैं। यदि आपके लहंगे पर गोल्डन के साथ कलरफुल वर्क भी है तो फिर यह आपके लिए बेस्ट मैच रहेगी। ओवल शेप फेस पर यह नथ खूब जचेगी। इस नथ की चेन डबल लेयर की है, जो कि आजकल काफी ट्रेंड में भी है। इसको राजपूताना नथ के नाम से भी जाना जाता है। इसको आप ऑनलाइन 500 से 800 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Gold Nath Designs: बेटी या बहू को कन्यादान में दें सोने की नथ, इन डिजाइन को देखते ही खुश हो जाएगी बच्चियां

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: myntra/meesho/amazon/Peora/Meira Jewellery
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।