Golden Stud Earrings Designs:यंग गर्ल्स ट्राई करें ये 4 गोल्डन स्टड इयररिंग्स डिजाइन, लुक दिखेगा क्लासी

Golden Stud Earrings Designs For Young Girls: यंग गर्ल्स यदि अपने लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो यह स्टड गोल्डन इयररिंग्स बेस्ट रहेंगे। आइए देखें कुछ लेटेस्ट स्टड के डिजाइन।
trendy earrings

यंग गर्ल्स अपने लुक को स्मार्ट बनाने का कोई मौका नहीं छोडती हैं। फिर चाहे वो ऑउटफिट से लेकर हेयरस्टाइल और ज्वेलरी कुछ भी हो। उनका हर लुक इंप्रेसिव होता है। वहीं किसी भी ऑउटफिट के संग आपको परफेक्ट ज्वेलरी कैरी करना बहुत जरूरी होता है। तभी लुक परफेक्ट नजर आता है। खासकर इयररिंग्स क्लासी होना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में अक्सर लोग इस ऑउटफिट और हेयरस्टाइल का तो सलेक्शन कर लेते हैं, लेकिन इयररिंग्स को लेकर परेशान रहते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ट्रेंडी गोल्डन स्टड इयररिंग्स के डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप भी ट्राई करके लुक को ब्यूटीफुल बना सकती हैं।

गोल्डन स्टड इयररिंग्स इयररिंग्स

फ्लोरल मेटल गोल्डन स्टड

आजकल इस तरह के मेटल स्टड काफी फैशन में हैं। इनको कैरी करने के बाद लुक काफी स्मार्ट लगता है। यंग गर्ल्स को ऐसे स्टड इयररिंग्स काफी पसंद आते हैं। इनकी ख़ास बात यह होती है कि इन्हें आप छोटे बड़े हर फंक्शन में पहन सकती हैं। यह आपकी ड्रेस, जींस और स्कर्ट सबके संग कूल लुक देंगे। यह डबल लेयर वाले स्टड इयररिंग्स के बीच में नग लगे ही हैं। जिसके चलते यह और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रहे हैं। ऐसे इयररिंग्स आपको 300 से 600 रुपए में मिलेंगे।

floral shape stud earrings

हार्ट शेप स्टड इयररिंग्स

यदि आपको किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाना है, तो उसके लिए आप इस तरह के हार्ट शेप स्टड इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। यह गोल्डन स्टड इयररिंग्स कैरी करने के बाद आपको क्यूट लुक देंगे। इनको आप अपनी किसी भी लांग या शार्ट ड्रेस के संग पहनें। इस हार्ट शेप स्टड इयररिंग्स के बॉटम पर पर्ल लगा हुआ है। ऐसे में इनका लुक और भी ज्यादा निखर कर आ रहा है। अगर आपको ये स्टड पसंद आए हों तो आप इन्हें अपनी लिस्ट में शामिल कर सकती हैं। इनको आप ऑनलाइन या ऑफलाइन 300 से 500 रुपए में खरीद सकती हैं।

ये भी पढ़ें: स्टड इयररिंग्स को कुछ इस तरह करें स्टाइल

heart shape stud earrings

स्क्वेयर शेप गोल्डन स्टड इयररिंग्स

गर्ल्स गैंग के संग किसी वेकेशन या ऑफिस में कैरी करना है, तो आपके लिए स्क्वेयर शेप गोल्डन स्टड इयररिंग्स परफेक्ट रहने वाले हैं। जींस और स्कर्ट के संग ऐसे इयररिंग्स काफी स्मार्ट लुक देते हैं। इनको आप चाहे तो अपने सूट या कुर्ती के संग भी पेयर कर सकती हैं। यानि यह इयररिंग्स इंडियन और वेस्टर्न दोनों के संग खिलेंगे। इन इयररिंग्स को आप कुर्ती-पेंट और जींस-टॉप संग पहनें। यह आपको आसानी से ऑनलाइन 200 से 300 रुपए में मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Earrings Designs: एथनिक आउटफिट के साथ स्टाइल करें स्टड इयररिंग्स, देखें डिजाइंस

square shape stud earrings

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP