एथनिक जैकेट्स देखने में बेहद ही अच्छी लगती हैं। अगर इन्हें सही तरह से स्टाइल किया जाए तो महिलाएं अपने केजुअल से लेकर पार्टी लुक को एन्हॉन्स कर सकती हैं। दरअसल, यह इंस्टेंट आपके लुक में एक कलर और स्टाइल एड करती हैं, जिससे आपका लुक काफी अलग नजर आता है। इतना ही नहीं, एथनिक जैकेट्स की खासियत यह होती है कि इसके आप इंडियन से लेकर वेस्टर्न वियर के साथ बेहद आसानी से कैरी कर सकती हैं और इसलिए आप चाहें कुछ भी पहनें, अपने लुक को स्पाइस अप करने के लिए इसके साथ एथनिक जैकेट को पहनें।
हालांकि, अधिकतर मामलों में महिलाओं को यह कंफ्यूजन रहती है कि वह इसे अलग-अलग तरीके से किस तरह स्टाइल करें, जिसके कारण उन्हें हर बार एक न्यू लुक मिल सके। पर वास्तव में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। मार्केट में एथनिक जैकेट्स अलग-अलग लेंथ व स्टाइल में अवेलेबल हैं। बस आप सही लेंथ की जैकेट को चुनें और अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करते हुए अपने लुक को एक ट्विस्ट करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको एथनिक जैकेट्स को स्टाइल करने के कुछ डिफरेंट आईडियाज के बारे में बता रहे हैं-
अगर आप वेस्टर्न वियर के साथ एथनिक जैकेट पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप उसे बतौर टॉप पहन सकती हैं। बस आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपकी एथनिक जैकेट में चेन लुक अवश्य हो, ताकि आप जैकेट को एक टॉप का लुक दे पाएं। आप इसके साथ जींस को पेयर कर सकती हैं। वहीं, अगर आप फ्रंट ओपनिंग जैकेट पहन रही हैं तो प्लेन टॉप विद जींस के साथ आप जैकेट पहनें। इसके साथ आप एसेसरीज के साथ भी ट्विस्ट दे सकती हैं और अपने लुक को खास बना सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
अगर आप वनपीस कैरी कर रही हैं और उसे एक एथनिक टच देना चाहती हैं तो ऐसे में आप उसके साथ भी शॉर्ट एथनिक जैकेट को पेयर कर सकती हैं। शॉर्ट एथनिक जैकेट को वनपीस के साथ कैरी करने का लाभ यह होगा कि आप प्लेन वन पीस आउटफिटके साथ भी इसे कैरी कर सकती हैं और अपने लुक को हैवी बना सकती हैं।
वहीं अगर आप सूट पहन रही हैं तो उसके साथ भी शॉर्ट या मीडियम एथनिक जैकेट को पेयर कर सकती हैं। आप इस लुक को अपने ऑफिस से लेकर केजुअल्स में बेहद आसानी से कैरी कर सकती हैं। वहीं, इसके साथ आप फुटवियर में फ्लैट्स पहनें और एक एलीगेंट लुक पाएं।
इसे ज़रूर पढ़ें-अगर नहीं आती मेहंदी लगाना तो ये 10 आसान हैक्स करेंगे आपकी मदद
यह भी एथनिक जैकेट को स्टाइल करने का एक अच्छा आईडिया है। अगर आप लहंगा पहनकर कलर ब्लॉकिंग लुक कैरी करनाचाहती हैं तो ऐसे में आप लहंगे के साथ एथनिक जैकेट की लेयरिंग करें। आप येलो के साथ रेड, ब्लू व पिंक के कॉम्बिनेशन को ट्राई कर सकती हैं। लहंगे के साथ आप अपने मेकअप, हेयरस्टाइल व एसेसरीज पर पूरा फोकस करें। अगर आप डीप नेक ब्लाउज लहंगे के साथ पहन रही हैं तो इसके साथ चोकर पहनना एक अच्छा आईडिया है।
शॉर्ट ड्रेसेस आपको एक यूनिक व बोल्ड लुक देती हैं, लेकिन अगर आप शॉर्ट ड्रेसेस में अपने लुक को स्पाइसअप करना चाहती हैं तो ऐसे में आप उसके साथ एथनिक जैकेट्स को पेयर कर सकती हैं। इस लुक में आप कोशिश करें कि आपकी जैकेट की लेंथ आपकी शॉर्ट ड्रेस की लेंथ के बराबर हो। बस आपका लुक बेहद ही खास नजर आएगा।
इसे ज़रूर पढ़ें-अगर बनवाना है डीप नेक ब्लाउज तो माधुरी दीक्षित के इन लेटेस्ट डिजाइन्स से लें इंस्पिरेशन
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Instagram)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।