सावन का महीना हो और मेहंदी की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। इस महीने में कई सारे त्योहार सामने आते हैं। तीज, शिवरात्रि, रक्षा बंधन, नाग पंचमी और भी बहुत कुछ। देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग त्योहार मनाए जाते हैं और ऐसे में मेहंदी लगाने की मान्यता बहुत है। इंटरनेट पर आप तरह-तरह की डिजाइन्स देख लेते हैं, लेकिन जब लगाने की बारी आती है तो अधिकतर लोगों से ठीक से कोन भी नहीं पकड़ते बनता। ऐसे में क्यों न कुछ ऐसी मेहंदी टिप्स और ट्रिक्स की बात कर ली जाए जो आप लोगों के लिए सुविधाजनक साबित हों और आपकी मेहंदी सबसे अलग लगे। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही ट्रिक्स।
अगर आपको झटपट मेहंदी लगानी है और कोई हल्की-फुल्की डिजाइन सूझ नहीं रही है तो S और O ट्रिक काफी काम की साबित हो सकती है। दरअसल, इस ट्रिक में हम किसी मेन लाइन के आस-पास S और O बनाते हैं। आप पूरे हाथ में सीधी लकीर खींच सकते हैं, सांप जैसी लकीर खींच सकते हैं, हाथ के किसी हिस्से में कोई आर्क बना सकते हैं और बस उसके साइड में S-O बना लीजिए।
अब S को क्रिएटिविटी दिखाते हुए लाइन से जोड़ें, आप इसमें बेल, पान का डिजाइन, मोर, कुछ भी बना सकते हैं। इसके बाद O को अलग-अलग डिजाइन्स से भर दीजिए। आपकी मेहंदी झटपट तैयार हो जाएगी।
प्रोफेशनल मेहंदी आर्टिस्ट बहुत सारे तरीकों का इस्तेमाल करते हैं और कोन पीछे के साइड से पकड़ते हैं, लेकिन अगर आप नई-नई मेहंदी लगा रहे हैं तो इसे पेन की तरह पकड़ना आसान होगा।
ये सारे ट्रिक्स उन लोगों के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं जिन्हें मेहंदी लगाने में दिक्कत होती है। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
All Photo Credit: Beauty Zing youtube channel, Pinterest, mehndi designs youtube channel, Meesho, Styles at life
मेहंदी में लेटर S बहुत मायने रखता है जो आपकी पूरी हथेली को भरने के काम आ सकता है। आप बस अपनी हथेली पर बड़ा सा S बनाएं और फिर निचले छोर को एक आर्क (बैक साइड) की मदद से ऊपरी छोर से जोड़ने की कोशिश कीजिए। आपका काम बहुत ही आसान हो जाएगा और आपको मोर या फिर पान डिजाइन का परफेक्ट शेप मिल जाएगा। अगर मोर बना रही हूं तो ऊपरी छोर तक आते-आते एक सिर बनाने की कोशिश करें।
आप मेहंदी लगाते समय कई घरेलू चीज़ों का इस्तेमाल कर सकती हैं जैसे इयरबड। आप अपने हाथ पर मीडियम साइज के डॉट्स बना लें। जो भी डिजाइन आपको अच्छी लगे वैसे ही डॉट्स बनाएं और फिर इयरबड्स की मदद से उसे ग्रेडिएंट इफेक्ट दे दें। ये बहुत ही आसान ट्रिक है जो झटपट मेहंदी लगाने के बहुत काम आएगी।
आप मेहंदी लगाते समय सिक्के और चूड़ी का इस्तेमाल कर परफेक्ट गोलाकार बना सकते हैं। बड़े सर्कल बनाने हों तो चूड़ी का इस्तेमाल करें और छोटे सर्कल बनाने हों तो सिक्के का इस्तेमाल करें। डॉट वाली मेहंदी लगाने के लिए भी आप यही ट्रिक इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप ये चाहती हैं कि आपके हाथ में भरी हुई मेहंदी लगे और आप हथेली पर बेसिक डिजाइन बना चुकी हैं तो बस उस बेसिक डिजाइन को आउटलाइन करें और फिर एक ही जैसी डिजाइन से (चाहे वो डॉट्स से हो, चाहे वो कोई फूल की डिजाइन हो, चाहे वो कोई इंटेंस डिजाइन हो) आप पूरे हाथ को भर दीजिए।
उंगलियां हथेलियों से अलग होती हैं इसलिए इनमें डिजाइन की तकनीक भी अलग होती है। सबसे आसान ये होता है कि जिस तरह उंगलियां तीन हिस्सों में बटी होती हैं वैसे ही आप छोटी-छोटी तीन डिजाइन इनमें भर दें। ऐसे में आपकी मेहंदी स्टाइलिश भी दिखेगी और साथ ही साथ उंगलियां अलग-अलग करने पर भी डिजाइन खराब नहीं लगेगी।
आपके लिए सबसे आसान तरीका ये होगा कि मेहंदी की आउटलाइन तैयार कर ली जाए। जो भी बेसिक डिजाइन आपको बनानी है उसका ढांचा तैयार करें जैसे कैरी, पान, पत्ती, फूल, मोर आदि मेहंदी में बनाएं और फिर उसे एक जैसी डिजाइन से भर दें। इस ट्रिक से आउटलाइन हमेशा बोल्ड दिखेगी और मेहंदी का लुक अच्छा आएगा।
अगर कोई और आपकी मेहंदी देख रहा है तो बैक डिजाइन पहले दिखेगी और फ्रंट बाद में। ऐसे में आपको पीछे के साइड की मेहंदी पर ध्यान ज्यादा देना है। सबसे आसान तरीका ये होगा कि आप उंगलियों पर आसान डिजाइन चुनें और नीचे की ओर थोड़ी भरी हुई डिजाइन। ये लोगों का ध्यान आकर्षित करने में आपकी मदद जरूर करेगी।
हर डिजाइन की बाउंड्री लाइन बहुत जरूरी है। भले ही आपका हाथ हिल रहा हो और मेहंदी की डिजाइन सही न बने, लेकिन अगर आप सबकी आउटलाइन कर देंगे तो मेहंदी ज्यादा डिफाइन नजर आएगी।