आज के समय में हर महिला के वार्डरोब में कई डिफरेंट स्टाइल की पैंट्स आपको से देखने को मिल जाएंगी। महिलाएं इन पैंट्स को टॉप से लेकर शर्ट्स यहां तक कि कुर्तियों के साथ भी पेयर करती हैं। लेकिन किसी भी आउटफिट में आपका लुक तभी अच्छा लग सकता है, जब आप हर छोटी से छोटी डिटेल पर ध्यान दें, फिर चाहें बात आपके फुटवियर की ही क्यों ना हो।
जिस तरह डिफरेंट स्टाइल की पैंट्स से आपको हर बार एक अलग लुक मिलता है, ठीक उसी तरह आप उस पैंट के साथ किस फुटवियर को स्टाइल करती हैं, यह भी उतना ही अहम् है। सही फुटवियर का चयन आपको एक बैलेंस्ड लुक देता है। मसलन, अगर आपने एक वाइफ और फ्लोइंग प्लाजो को स्टाइल किया है या फिर आपने वाइड पैंट्स पहनी हैं, तो आप उसके साथ चंकी शूज पहन सकती हैं। वहीं, अगर आपने नैरो पैंट पहनी हैं, तो आप पर हील कहीं अधिक अच्छी लगती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि डिफरेंट स्टाइल पैंट्स के साथ आप किन फुटवियर को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं-
एंकल पैंट्स
यह ऐसी पैंट्स होती है, जिनकी लेंथ थोड़ी कम होती है। इनकी लेंथ एंकल बोन के ठीक ऊपर होती है। जब आप एंकल पैंट्स के साथ फुटवियर सलेक्ट करती हैं, तो बूटीज और लोफर्स इनके साथ एक स्टनिंग लुक देते हैं। हालांकि, आप ओकेजन के अनुसार भी एंकल पैंट्स के साथ फुटवियर को पहन सकती हैं। मसलन, एंकल पैंट्स के साथ फ्लैट, स्नीकर, ब्लॉक हील पंप और एंकल स्ट्रैप सैंडल्स भी उतनी ही अधिक खूबसूरत लगती हैं।
बूटकट पैंट
बूटकट पैंट एक बेहद ही वर्सेटाइल पैंट स्टाइल है, जो देखने में बेहद ही खूबसूरत लगते हैं। आमतौर पर, इस तरह की पैंट्स फर्श को छूती हैं, लेकिन फिर भी इससे आपके फुटवियर पूरी तरह से ढक नहीं पाते हैं। बूटकट पैंट के साथ फुटवियर सलेक्ट करते समय आपको यह देखना चाहिए कि आप इसके केजुअल्स में पहन रही हैं या पार्टीज में। अमूमन बूटकट पैंट के साथ प्वाइंटेड टो पम्पस बेहद ही स्मार्ट लुक देते हैं। आप चाहें तो इसके अलावा, मिड-हील हाइट बूट्स और लोफर स्टाइल फ्लैट्स को भी फुटवियर के रूप में पहन सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ेंः लंच डेट से लेकर नाइट पार्टी के लिए सोनम कपूर से लें बेस्ट वेस्टर्न आउटफिट्स इंस्पिरेशन
क्रॉप्ड फ्लेयर्ड पैंट
सही फिटिंग वाली क्रॉप्ड फ्लेयर्ड पैंट आपके मिड काफ से लेकर एंकल बोन के ठीक ऊपर तक देखने में एक बेहद ही स्मार्ट लुक देती है। इन पैंटों के साथ पहनने के लिए फुटवियर का चयन करते समय आप एक ऐसा लुक सलेक्ट करें, जो आपको थोड़ा लम्बा दिखाए। इसमें एक मोनोक्रोमैटिक टोन सबसे अच्छा काम करता है। आप क्रॉप्ड फ्लेयर्ड पैंट के साथ ब्लॉक हील्स पम्पस, म्यूल्स, स्ट्रैप सैंडल्स, प्वांटेड टो हील्स, आदि को सलेक्ट कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ेंः समर्स के लिए रियल ब्यूटी क्वीन साई पल्लवी से लें एथनिक आउटफिट इंस्पिरेशन
क्रॉप्ड वाइड लेग पैंट्स
क्रॉप्ड वाइड लेग पैंट्स जैसे क्रॉप्ड फ्लेयर्ड पैंट्स को समर में महिलाएं विशेष रूप से पहनना पसंद करती है। यह देखने में बेहद ही स्टनिंग लुक देते हैं। हालांकि, इन्हें स्टाइल करना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इस तरह के क्रॉप्ड वाइड लेग पैंट्स के साथ एंकल स्ट्रैप सैंडल्स को अवॉयड करना अधिक अच्छा माना जाता है, क्योंकि यह आपके पैरों को छोटा दिखा सकते हैं। एक एलीगेंट लुक के लिए आप क्रॉप्ड वाइड लेग पैंट्स के साथ प्वाइंटेड टो पम्पस, लोफर या म्यूल्स को भी स्टाइल कर सकती हैं।
Recommended Video
स्किनी पैंट्स
स्किनी पैंट्स देखने में एक बेहद ही स्मार्ट लुक देती हैं और इनकी खासियत होती है कि यह आपके पैरों को बेहद स्लिम दिखाती हैं। साथ ही साथ स्किनी पैंट्स के साथ आप कई तरह के फुटवियर को भी ओकेजन के अनुसार आसानी से सलेक्ट कर सकती हैं। मसलन, स्किनी पैंट्स के साथ स्ट्रैपी सैंडल हील्स से लेकर प्वांइटेड टो हील्स, फ्लैट्स, शार्ट एकंल बूट्स आदि को आसानी से स्टाइल किया जा सकता है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।