ऑफिस पार्टी के लिए जब भी तैयार होना होता है तो यह समझ ही नहीं आता है कि क्या पहनना सबसे अच्छा रहेगा। दरअसल, ऑफिस पार्टी में हम स्टाइलिश भी दिखना चाहती हैं, लेकिन साथ ही साथ अपने प्रोफेशनल लुक को भी बरकरार रखना चाहती हैं। ऐसे में प्लाजो पैंट्स पहनना यकीनन एक अच्छा आइडिया हो सकता है। यह पैंट्स ना केवल बेहद ही कंफर्टेबल होती हैं, बल्कि दिखने में भी काफी ट्रेंडी लगती हैं। इसे आप एक रिफ्रेशिंग, यंगर व प्रोफेशनल लुक बेहद आसानी से क्रिएट कर सकती हैं।
प्लाजो पैंट्स की सबसे अच्छी बात यह है कि यह हर बॉडी टाइप पर सूट करती हैं। इसलिए, आप चाहें कर्वी हों या फिर प्लस साइज, ऑफिस पार्टी में आप प्लाजो पैंट्स को पहन सकती हैं। बस एक परफेक्ट लुक क्रिएट करने के लिए आपको इसे सही तरह से स्टाइल करना आना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही प्लाजो पैंट्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप ऑफिस पार्टी में आसानी से स्टाइल कर सकती हैं-
हाई-वेस्ट सॉलिड प्लाजो पैंट्स को करें स्टाइल
जब आप ऑफिस पार्टी के लिए रेडी हो रही हैं तो ऐसे में हाई-वेस्ट सॉलिड प्लाजो पैंट्स आपके लुक में चार-चांद लगा देंगे। चूंकि ये प्लाजो कमर से फिट होते हैं, जबकि नीचे से फ्लोई लुक देते हैं, इसलिए फॉर्मल पार्टी के लिए इन्हें एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है। आप एक परफेक्ट लुक क्रिएट करने के लिए नेवी ब्लू, मरून या ऑलिव ग्रीन प्लाजो पैंट के साथ साटन का टक-इन ब्लाउज़ या स्ट्रक्चर्ड क्रॉप ब्लेज़र पहनें। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए एक स्टेटमेंट वॉच या इयररिंग्स को स्टाइल करना ना भूलें।
प्लीटेड प्लाज़ो पैंट्स को करें स्टाइल
प्लीटेड प्लाज़ो एक क्लासी लुक देते हैं और इनका टेक्सचर भी काफी अच्छा लगता है। आप मेटैलिक या पेस्टल कलर की प्लीटेड प्लाजो को लेस या शिफॉन टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं। न्यूड मेकअप और छोटा क्लच आपको एक पार्टी रेडी लुक देगा।प्लीटेड प्लाजो पैंट्स में आप थोड़ी ग्लैमरस लेकिन बेहद ही एलीगेंट नजर आती हैं।
फ्रंट स्लिट वाले प्लाजो पैंट्स को करें स्टाइल
अगर आप ऑफिस पार्टी में एलीगेंस के साथ-साथ एक ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो ऐसे में फ्रंट स्लिट वाले प्लाजो पैंट्स को स्टाइल करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। थोड़ा सा स्लिट आपके ओवरऑल लुक में एक मूवमेंट और बोल्डनेस लाता है, जिससे आप ज्यादा स्टनिंग और ट्रेंडी नजर आती है। इस तरह के फ्रंट स्लिट वाले प्लाजो पैंट्स को आप स्लीवलेस या हॉल्टर टॉप के साथ स्टाइल कर सकती हैं। अपने लुक को कंप्लीट टच देने के लिए आप मल्टी लेयर नेकलेस और स्ट्रैपी हील्स पहन सकती हैं।
कुलॉट्स टाइप प्लाजो पैंट्स को करें स्टाइल
कुलॉट्स टाइप प्लाजो पैंट्स की लेंथ थोड़ी कम होती है, लेकिन यह आपको बेहद ही यूथफुल और ट्रेंडी लुक देते हैं। अगर ऑफिस पार्टी थोड़ी कैजुअल और डे टाइम में हो, तब आप इस तरह की प्लाजो पैंट्स को स्टाइल करने का मन बना सकती हैं। इसके साथ आप फिटेड शर्ट और क्रॉप जैकेट को पेयर करें। वहीं, फुटवियर में प्लेटफॉर्म सैंडल या स्नीकर्स पहने जा सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों