herzindagi
main satin dress tips in hindi

बॉलीवुड डीवाज की तरह खुद को सैटन ड्रेस में करें स्टाइल, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

अगर आप सैटन ड्रेस में एक खूबसूरत और स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो ऐसे में आप बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के इन लुक्स से आईडियाज ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2021-06-20, 13:03 IST

जब एक स्टाइलिश आउटफिट की बात होती है तो इसमें सैटन ड्रेस को जरूर शामिल किया जाता है। इस तरह के फैब्रिक में मौजूद शाइन आपके लुक को भी एन्हॉन्स करती है। शायद यही कारण है कि आज के समय में हर महिला के वार्डरोब में सैटन ड्रेस जरूर मौजूद होती है। हालांकि, हर महिला इसे अपने तरीके से पहनना पसंद करती है। कभी वन पीस ड्रेस तो कभी लॉन्ग शर्ट, स्लिप ड्रेस या फिर गाउन के रूप में। वैसे सैटन ड्रेस को चाहे किसी भी रूप में शामिल किया जाए, यह आपके लुक को हमेशा खूबसूरत ही दिखाता है। वैसे सिर्फ आम लड़कियां ही नहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी सैटन ड्रेस को पहनना काफी पसंद करती हैं। हर डीवा इसे अपने तरीके से कैरी करती है, इसलिए अगर आप समर्स में सैटन ड्रेस को अलग-अलग तरीकों से पहनना चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लुक्स से इंस्पिरेशन ली जा सकती है। तो चलिए आज हम आपको सैटन ड्रेस में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के अलग-अलग लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी पसंद आएंगे-

जान्हवी कपूर

inside  jahanvi kapoor

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का यह सैटन ड्रेस लुक समर्स में डे टाइम आउटिंग के लिए एकदम परफेक्ट है। उन्होंने ड्रामेटिक कट आउट एसिमेट्रिकल मिडी ब्लू ड्रेस को कैरी किया है। जिसमें बॉटम से रफल्स स्टाइल उनके आउटफिट को और भी खास बना रहा है। अगर आप डे टाइम में बाहर जा रही हैं तो जान्हवी की तरह सैटिन ड्रेस को पहन सकती हैं। हालांकि, मौसम के मिजाज को देखते हुए बालों को ओपन रखने की जगह मैसी पोनीटेल बनाएं। वहीं ब्रेसलेट से भी खुद एसेसराइज करें।

अथिया शेट्टी

inside  athiya shetty

किसी फैमिली फंक्शन में अथिया शेट्टी की तरह सैटिन ड्रेसको पहना जा सकता है। इस लुक में अथिया ने ग्रीन कलर के सैटिन टॉप के साथ लाइट पिंक कलर के सैटिन स्कर्ट को स्टाइल किया है। सटल मेकअप, लॉन्ग ईयररिंग्स और पोनीटेल हेयरस्टाइल से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। अगर आप अथिया के इस लुक को फंक्शन में रिक्रिएट कर रही हैं तो ऐसे में आप आउटफिट के कलर्स के साथ एक्सपेरिमेंट करके कलर ब्लॉकिंग के जरिए डिफरेंट लुक्स कैरी कर सकती हैं। वहीं ईयररिंग्स में आप हूप्स ईयररिंग्स भी पहन सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे ज़रूर पढ़ें- हिना खान के 3 लेटेस्‍ट समर एथनिक लुक्‍स से लें फैशन टिप्‍स

करीना कपूर खान

inside  kareena kapoor khan

अगर आप नाइट पार्टी या फिर डिनर डेट पर सैटिन ड्रेस पहनने का मन बना रही हैं तो करीना कपूर की तरह टी-लेंथ सैटिन ड्रेस को पहना जा सकता है। इस लुक में करीना ने इस स्लीवलेस स्लिट सैटिन ड्रेस को पम्पस के साथ कैरी किया है। आप इसके साथ खूबसूरत हील्स भी पहन सकती हैं। वहीं हेयर्स को ओपन बीच वेव्स लुक दें। आप चाहें तो इस ड्रेस के साथ एक खूबसूरत पेंडेंट भी टीमअप कर सकती हैं।

प्रियंका चोपड़ा

inside  priyanka chopra

प्रियंका चोपड़ा ने सैटिन ड्रेस को एक बेहद ही स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है। उन्होंने हॉल्टर नेक सैटिन गाउन को अपने लुक का हिस्सा बनाया है। इस बैकलेस स्लिट गाउन के साथ ओपन हेयर्स व बोल्ड आई मेकअप प्रियंका के लुक को और भी खास बना रहा है। अगर आप चाहें तो आप भी हॉल्टर नेक सैटिन ड्रेस के साथ डिफरेंट हेयरस्टाइल व हेयर एसेसरीज की मदद से अपने लुक को एन्हॉन्स कर सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-डिजाइनर ब्‍लाउज को फ्लॉन्‍ट करने के लिए इस तरह ड्रेप करें साड़ी

अनन्या पांडे

inside  annya pandey

अगर आप समर्स में घर पर एक रिलैक्सिंग मूड में सैटिन ड्रेस पहनना चाहती हैं तो अनन्या पांडे का यह लुक देखें। इस लुक में अनन्या ने लाइट ब्लू कलर के काउल नेक सैटिन ड्रेसको कैरी किया है, जिसमें यकीनन उनका लुक काफी अच्छा लग रहा है। हालांकि, घर पर इस तरह की सैटिन ड्रेस पहनते समय ओपन हेयर्स की जगह पोनीटेल बनाएं। वहीं लाइट नेकपीस की लेयरिंग आपके लुक में एक्स फैक्टर एड करेगी।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।