बारिश के मौसम में पाना है न्यू लुक, तो अलमारी में ऐड करें ये जंपसूट

बारिश के मौसम में ऑफिस में नया लुक पाने के लिए आप इस तरह का जंपसूट स्टाइल कर सकती हैं, और इस जंपसूट में आपका लुक क्लासी और स्टाइलिश नजर आएगा।
image

बारिश के मौसम में ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए यह एक बड़ा टास्क होता है कि वे किस तरह का आउटफिट स्टाइल करें। दरअसल, इस मौसम में चिपचिपी गर्मी और अचानक बारिश होने की वजह से महिलाएं चाहती हैं कि वे जो भी आउटफिट स्टाइल करें, उसमें वे कम्फर्टेबल रहें और साथ ही, स्टाइलिश भी नजर आएं। अगर आप भी ऐसा कुछ सोच रही हैं, तो आप मानसून सीजन में जंपसूट स्टाइल कर सकती हैं। यह आउटफिट जहां ऑफिस में पहनने के दौरान प्रोफेशनल और स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है, तो वहीं इसमें आपका लुक सुंदर भी नजर आएगा।

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ जंपसूट दिखा रहे हैं। इस तरह के जंपसूट बारिश के मौसम में पहनने के लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं। वहीं, इन जंपसूट में आपका लुक नया और स्टाइलिश भी नजर आएगा।

प्रटेड जंपसूट

प्रोफेशनल लुक पाने के लिए आप ऑफिस में इस तरह के प्रिंटेड जंपसूट स्टाइल कर सकती हैं। इस जंपसूट में बेहद ही खूबसूरत फ्लोरल डिजाइन बनाया गया है, साथ ही, यह वी-नेक डिजाइन में आता है। इस तरह का जंपसूट ऑफिस में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन है और इसमें आपका लुक स्टाइलिश भी नजर आएगा।

jumpsuit latest designs (7)

इसे भी पढ़ें-कॉन्फिडेंट लुक के लिए ऑफिस में स्टाइल करें ये न्यू डिजाइंस वाले स्लीवलेस जंपसूट

इस जंपसूट के साथ अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए आप लॉन्ग इयररिंग्स पहन सकती हैं और फुटवियर में हील्स का चुनाव कर सकती हैं।

फ्लोरल जंपसूट

अगर आप भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं या कुछ नया ट्राई करने का सोच रही हैं, तो आप इस तरह के फ्लोरल जंपसूट का चुनाव कर सकती हैं। फ्लोरल डिजाइन वाला जंपसूट लॉन्ग स्लीव्स में आता है। इस तरह का फ्लोरल जंपसूट आपके लुक को स्टाइलिश टच देने का काम करेगा और इसे आप सस्ते कीमत में खरीदकर ऑफिस में पहन सकती हैं।

jumpsuit latest designs (8)

इस आउटफिट के साथ आप पर्ल इयररिंग्स पहन सकती हैं, साथ ही, फुटवियर में फ्लैट्स पहन सकती हैं।

एम्ब्रॉयडरी वर्क जंपसूट

अगर आप ऑफिस की किसी मीटिंग या इवेंट में हिस्सा ले रही हैं और इस दौरान भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं, तो आप इस तरह के एम्ब्रॉयडरी वर्क जंपसूट का चुनाव कर सकती हैं। यह एम्ब्रॉयडरी वर्क जंपसूट आपके लुक को न्यू और स्टाइलिश टच देने का काम करेगा और इसे स्टाइल करने के बाद आप सुंदर भी नजर आएंगी।

jumpsuit latest designs (9)

इस आउटफिट के साथ अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए आप राउंड इयररिंग्स और फुटवियर में जूती पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Halter Neck Jumpsuit: ये 4 हॉल्टर नेक जंपसूट आपको देंगे रॉयल लुक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit:myntra/amazo


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP