herzindagi
Heritage Fashion pic

Canvas to Catwalk: ऐतिहासिक चित्रकारी और भारतीय फैशन ट्रेंड्स का संगम

जब हम भारतीय ऐतिहासिक चित्रकारी की दुनिया में प्रवेश करते हैं, तो हमें एक समृद्ध फैशन का ताना-बाना भी मिलता है, जिसकी एक छोटी सी झलक हम आपको इस लेख में दिखाएंगे।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-07-15, 20:54 IST

भारतीय ऐतिहासिक चित्रकारी की नाजुक ब्रशस्ट्रोक सिर्फ कहानियां नहीं दर्शाते हैं। वे फैशन की एक समृद्ध धरोहर को भी प्रदर्शित करते हैं। आपको भारतीय फैशन इंडस्‍ट्री और भारतीय परिधानों में ऐतिहास‍िक चित्रकारी की बहुत ही प्रभावशाली झलक देखने को मिल सकती है। कहीं आपको आउटफिट्स में मुगल मिनिएचर पेंटिंग्‍स देखने को मिलेंगी,तो कहीं राजस्‍थान के किशनगढ़ की खूबसूरत बनीठपनी पेंटिंग्‍स को वास्‍तविक रूप में देखने का अनुभव प्राप्‍त होगा। 

आजकल के फैशन डिजाइनर्स अपनी डिजाइंस में भारतीय पारंपरिक कलाओं को खूब शामिल कर रहे हैं। आपको लहंगे, साड़ी, इंडो-वेस्‍टर्न आउटफिट्स और अन्‍य परिधानों में राजस्थान की फ्रेस्को की जीवंत रंग, लहंगों और साडि़यों में महान चित्रकारों की पेंटिंग्‍स और फोक आर्ट देखने को मिल सकती हैं, जिन्‍होंने फैशन ट्रेंड्स न केवल नए आयाम दिए हैं बल्कि उन्‍हें अर्थपूर्ण भी बनाया है। 

आज हम आपको अपने इस लेख के माध्‍यम से कुछ ऐसे ही खूबसूरत उदाहरणों से रू-ब-रू कराएंगे। 

‘Art and fashion

राधिक मर्चेंट का पेंटिंग वाला लहंगा

सालों पहले जब फैशन डिजाइनर नीता लूला ने अपने एक लहंगा कलेक्‍शन में वृंदावन की गली-चौबारों को चित्रित किया था, तब उन्‍होंने फैशन लवर्स की खूब वाहवाही लूटी थी। तब से कपड़ों में तरह-तरह की पेंटिंग्‍स को शोकेस किया जाने लगा। कुछ ऐसा ही इंस्‍पिरेशनल लहंगा हालही में राधिक मर्चेंट ने अपनी आर्शीवाद सेरेमनी में पहना था। राधिका का लहंगा हैंड पेंटेड था, जिसे तैयार करने में भारतीय कलाकार और मूर्तिकार जयश्री बर्मन ने काफी मदद की थी। आपको बता दें कि जयश्री बर्मन की बनाई कृतियों को राधिका के लहंगे में इस तरह से स्‍केच किया गया था कि लग रहा था मानों राधिका-अनंत की पूरी प्रेम कहानी को लहंगे गढ़ दिया गया हो। 12 कलियों वाले इस लहंगे में पेंटिंग्‍स के साथ-साथ असली सोने के तार से जरी का काम भी किया गया था। 

आलिया भट्ट की साड़ी 

फैशन और कला का यह अनोखा संगम हमने कुछ वक्‍त पहले अयोध्‍या में मुर्ति स्‍थापन के आयोजन में भाग लेने वाली एक्‍ट्रेस आलिया भट्टे की साड़ी में भी देखा था। ओड़ीसा की प्रमुख और खूबसूतर पटचित्र कला,जो सूखे पत्‍तों और दीवारों पर की जाती है, उसे हमें साड़ी के पल्‍लू और बॉर्डर पर देखने का अवसर मिला। यही नहीं महाराष्‍ट्र की खूबसूरत वर्ली पेंटिंग्‍स भी अब साड़ी, सलवार सूट और लहंगों की खूबसूतरी बढ़ा रही हैं। कुछ दिन पहले ही एक्‍ट्रेस जान्‍हवी कपूर हमें ऐसी ही एक साड़ी में नजर आई थीं, जिसके पल्‍लू पर वर्ली आर्ट की गई थी। 

Nita amabi saree

ऐतिहासिक चित्रकारी का प्रभाव

भारत की ऐतिहासिक चित्रकारी में मुग़ल, राजपूत, पल्लव, चोल, और अन्य कई शासकों की चित्रकारी शामिल है। प्रत्येक शासक वर्ग ने अपने समय की कला और फैशन को विकसित और प्रचारित किया। सबसे ज्‍यादा आर्ट और फैशन का विकास और विस्‍तार मुगल काल में हुआ था। मुगलों ने भारतीय फैशन बहुत सारी नायब कलाओं को जोड़ा है। खासतौर पर मीनाकारी, मुकैश, चिकनकारी, चटापट्टी, नक्‍काशी, गोटा, मोतियों का काम हमें इसी युग में मिला।यही वो समय था जब अनारकली, बंदगला, शेरवानी और शरारा-गरारा आदि परिधान लोकप्रिय हुए और आज भी यह फैशन की दुनिया में प्रासंगिक हैं।

राजपूत चित्रकारी ने भी फैशन इंडस्‍ट्री को बहुत कुछ दिया है। मिनियचर पेंटिंग से लेकर किशनगढ़ की बनी-ठनी आर्ट को फैशन डिजाइनर्स अपने कलेक्‍शन का हिस्‍सा बना रहे हैं। चमकदार रंग, भारी कढ़ाई और गोटा पट्टी का काम भी राजपूतों की ही देन रहा है। अगर कहा जाए कि राजपूत चित्रकारी ने भारतीय फैशन में रंगों और सजावट की महत्ता को बढ़ावा दिया है, तो यह गलत नहीं होगा। 

janhavi warli painting saree

बेशकीमती पेंटिंग्‍स और साड़ी 

महान चित्रकार राजा रवि वर्मा की कुछ बेहद पुरानी पेंटिंग्‍स का इस्‍तेमाल भी साडि़यों के पल्‍लू को सजाने के लिए किया जा चुका है। देश की चर्चित महिलओं में से एक नीता अंबानी की पास भी एक ऐसी साड़ी है, जिसमें राजा रवि वर्मा द्वारा बनाई गई पेंटिंग की झलक नजर आती है। यह विवाह पट्टू साड़ी है और इसे इस साड़ी को चेन्नई के सिल्क डायरेक्टर शिवालिंगम ने डिजाइन किया था। इस साड़ी की कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई गई है। 

अंत में कहा जा सकता है, कैनवास से कैटवॉक तक का सफर भारतीय फैशन की एक अद्भुत यात्रा है। ऐतिहासिक चित्रकारी और भारतीय फैशन ट्रेंड्स का संगम भारतीय संस्कृति और परंपराओं के संजोने का एक अद्वितीय उदाहरण है। भारतीय फैशन डिज़ाइनर अपने कलेक्शनों में पारंपरिक पेंटिंग्‍स और कलाकृतियों  का समावेश कर भारतीय संस्कृति को जीवित रख रहे हैं, जो हमारी समृद्ध संस्कृति को संजोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।