आए दिन फैशन ट्रेंड बदलता रहता है और कुछ नया मार्केट में नजर आने लगता है। बदलते दौर में आजकल हम नए-नए कपड़े तो खरीद लेते हैं, जिसके कारण कुछ कपड़े अलमारी में बंद रखे रह जाते हैं। इसके अलावा हैवी वर्क वाले पार्टी वियर आउटफिट भी इसी तरह अलमारी में रखे रह जाते हैं।
खासकर मां की साड़ियां इसी तरह से रखी रहती हैं। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ आसान टिप्स जिनकी मदद से आसानी से आप पुरानी रखी साड़ियों के बॉर्डर को दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं।
ब्लाउज के लिए कैसे करें पुरानी साड़ी के बॉर्डर का इस्तेमाल?
साड़ी के ब्लाउज को बनाने के लिए आपको कई तरीके के डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन पुरानी साड़ी के बॉर्डर की मदद से आप अपने प्लेन ब्लाउज की नेकलाइन को काफी खूबसूरत लुक दे सकती हैं। इसके लिए आप कोशिश करें कि सिल्क साड़ी के ब्लाउज को चुनें। देखने में यह लुक आपको काफी एलिगेंट लुक देने में मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें : Saree Fashion: ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए इस तरह से करें सिल्क साड़ी को स्टाइल
साड़ी के बॉर्डर से स्लीव्स बनाने का तरीका
प्लेन स्लीव्स को हैवी लुक देने के लिए हम अक्सर लेस या फैंसी बटन लगाते हैं। इसके लिए आप पैसे बचाकर घर की अलमारी में बंद रखी पुरानी साड़ी के बॉर्डर को अपने हिसाब से कस्टमाइज करके स्लीव्स का बॉर्डर बना सकती हैं। यह आपको काफी स्टाइलिश लुक देने में सहायता करेगा।
प्लेन सूट में किस तरह से करें साड़ी के बॉर्डर का इस्तेमाल?
सूट के रेडीमेड डिजाइन आपको काफी देखने को मिलेंगे, लेकिन आज भी हम खुद फैब्रिक खरीदकर अपने हिसाब से इसे सिलवाना पसंद करते हैं। इसी तरह आप प्लेन फैब्रिक के घेरे पर चौड़े बॉर्डर के डिजाइन को चुनें। इस बॉर्डर वर्क के लिए आप कोशिश करें कि साड़ी के बॉर्डर का इस्तेमाल करें। यह आपको काफी हैवी लुक देने में मदद करेगा और वो भी बिना पैसे खर्च किए।
इसे भी पढ़ें : आलिया भट्ट के स्टाइल किए गए ये ब्लाउज डिजाइंस आप भी कर सकती हैं साड़ी के साथ स्टाइल
साड़ी के बॉर्डर से बनाएं दुपट्टा
आजकल हम कस्टमाइज्ड लुक को कैरी करना बेहद पसंद करते हैं और इसके लिए प्लेन लुक के साथ थोड़ा-बहुत हैवी लुक देने की कोशिश भी काफी करते हैं। इसके लिए आप चाहे तो प्लेन दुपट्टे को हैवी लुक देने के लिए साड़ी के बॉर्डर को मोड़कर दुपट्टे के किनारे पर लगा सकती हैं। इससे भी ज्यादा दुपट्टे को हैवी बनाने का सोच रही हैं तो साड़ी के बॉर्डर के साथ-साथ मैचिंग किनारी लेस भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर आपको पुरानी साड़ी के बॉर्डर को दोबारा इस्तेमाल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: pinterest/kiran beskoor, myntra, instagram, etsy
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों