Silk Saree Blouse: पुरानी सिल्क साड़ी को नया लुक देने के काम आएंगे ब्लाउज के ये खास डिजाइंस

साड़ी में परफेक्ट लुक पाने के लिए ब्लाउज के डिजाइन को चुनते समय बॉडी टाइप से लेकर कलर कॉम्बिनेशन तक का खास ख्याल रखना जरूरी होता है।

blouse design with silk saree

साड़ी पहनना हम सभी को पसंद होता है और इसके ए दिन नए से नए डिजाइंस ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन आपको मिल जाएंगे। वहीं सिल्क साड़ी का चलन एवरग्रीन फैशन में रहता है। साड़ी के साथ तरह-तरह के डिजाइन मिल जाएंगे, लेकिन अलमारी में बंद पड़ी साड़ी को न्यू लुक देने के लिए आपको स्टाइलिंग में कुछ बदलाव कर सकती हैं।

स्टाइलिंग की बात करें तो सिल्क साड़ी के साथ आप न्यू लुक पाने के लिए ब्लाउज के लिए कोई नया डिजाइन चुन सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं सिल्क साड़ी के साथ पहनने के लिए ब्लाउज के कुछ स्टाइलिश डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स-

राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन

सिंपल और फुल स्लीव्स वाले ब्लाउज के साथ में आप आसानी से बनारसी सिल्क जैसी अन्य सिल्क साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरीके के ब्लाउज आप ब्लैक या गोल्डन कलर में खरीद सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह कलर लगभग सभी तरह की सिल्क साड़ी के साथ आसानी से मैच कर जाते हैं।

HZ Tip: इस तरह के साथ आप गले में स्टेटमेंट नेकलेस को पहन सकती हैं।इसे भी पढ़ें:Blouse Fashion: ब्लैक कलर की साड़ी के साथ खूब जचेंगे ब्लाउज के ये कलर्स, देखें तस्वीरें और करें स्टाइल

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

View this post on Instagram

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

बोल्ड और बैकलेस डिजाइन के ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो इस तरीके के डिजाइन आपके लुक को स्टेटमेंट देने का काम कर सकते हैं। वहीं अगर आपकी ब्रेस्ट हैवी है तो हॉल्टर नेक के स्ट्रैप के लिए चौड़े डिजाइन को चुन सकती हैं।

HZ Tip: इस तरह की नेकलाइन के साथ आप स्लीक हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें: गोल्डन कलर की साड़ी के साथ पहनें इन कलर्स के ब्लाउज, दिखेंगी स्टाइलिश

वेलवेट ब्लाउज डिजाइन

View this post on Instagram

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

ठंड के मौसम में फैंसी लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस तरीके के वेलवेट फैब्रिक से बने ब्लाउज को पहन सकती हैं। इस तरह के आपको रेडीमेड डिजाइन वाले ब्लाउज आप डार्क कलर जैसे मैरून, ग्रीन या ब्लैक कलर में खरीदें। यह कलर्स लगभग सभी सिल्क साड़ी के साथ मैच हो जाते हैं।

HZ Tip: इस तरीके के ब्लाउज को हैवी लुक देने के लिए नेकलाइन और स्लीव्स के लिए किनारी लेस लगवा सकती हैं।

अगर आपको पुरानी सिल्क साड़ी को नया लुक देने के लिए ब्लाउज के ये खास डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: Instagram

Recommended Video

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP