दिवाली पर अच्छा दिखना हम सभी को पसंद होता है। ऐसे में हर कोई अपने लिए अलग-अलग तरह के आउटफिट्स को खरीदता है और स्टाइल करता है। आप भी कुछ अलग ट्राई करने और सिंपल तरीके से झटपट तैयार होने के लिए आप अलग-अलग आउटफिट्स को वियर कर सकती हैं, जिसे पहनने में आपको समय भी कम लगेगा। साथ ही आपका लुक सुंदर नजर आएगा। आइए आर्टिकल में आपको ऐसे ही 5 अलग-अलग तरह के आउटफिट्स के बारे में बताते हैं।
अनारकली सूट सबसे अच्छा और कम्फर्टेबल होता है। इस तरह के अनारकली सूट को आप खरीदकर फटाफट पहन सकती हैं। रेडीमेड सूट आपको मार्केट में मिल जाएंगे। इसे वियर करें। साथ में मिनिमल ज्वेलरी के साथ पेयर करें। पैरों में पहनने के लिए सिंपल डिजाइन वाली फुटवियर को पहनें। मेकअप सिंपल और हेयर स्टाइल को थोड़ा बाउंसी क्रिएट करें। आप कुछ ही देर में दिवाली के दिनों के लिए तैयार हो जाएंगी।
लड़कियों को साड़ी पहनना काफी पसंद होता है, लेकिन जब इसे बांधने की बात आती है, तो हम अक्सर किसी को बुलाते ही रह जाते हैं, या फिर हमें पैसे खर्च करने पड़ते हैं और पार्लर जाकर साड़ी बांधनी पड़ती है। इस बार आप मार्केट से जाकर रेडी टू वियर साड़ी को खरीदें। रेडी टू वियर साड़ी पहनने में कम्फर्टेबल रहती है। साथ ही इसे वियर करके लुक सुंदर लगता है।
इसे भी पढ़ें: Manish Malhotra Diwali Party: मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में चार चांद लगाती नजर आईं ये एक्ट्रेसेस, देखें तस्वीरें
सिंपल और अट्रैक्टिव लुक को क्रिएट करने के लिए आप दिवाली के मौके पर स्कर्ट और क्रॉप टॉप को स्टाइल कर सकती हैं। क्रॉप टॉप और स्कर्ट आपको अलग-अलग तरह के डिजाइन में मिल जाएंगे। साथ ही इसे वियर करके आप दिवाली पर सबसे अलग नजर आएंगी। इसे स्टाइल करने में आपको टाइम भी कम लगेगा। साथ ही लुक क्रिएट करने के लिए बस आपको थोड़ी सी ज्वेलरी और मेकअप लुक क्रिएट करना होगा। आप सुंदर दिखाई देंगी।
सूट लुक अच्छा नजर आएगा। जब आप दिवाली के मौके पर धोती स्टाइल सूट को वियर करेंगी। इस तरह के सूट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। साथ ही इससे लुक भी काफी क्रिएटिव नजर आता है। इसमें आपको नेकलाइन, स्लीव्स और धोती के नीचे वाले हिस्से पर एम्ब्राइडरी वर्क मिलता है। दुपट्टा भी हल्का वर्क वाला मिलता है। इससे लुक काफी क्रिएटिव नजर आता है। साथ ही पहनने के बाद सूट और भी अट्रैक्टिव दिखता है।
इसे भी पढ़ें: Sharara Set : दिवाली पार्टी में दोस्तों के बीच नजर आना चाहती हैं सबसे अलग तो वियर करे ये न्यू डिजाइंस वाले शरारा सेट
अगर कुछ अलग ट्राई करना है, तो आप दिवाली के मौके पर इंडो वेस्टर्न आउटफिट को भी स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको श्रग के साथ अलग तरह का डिजाइन मिलेगा। इसके अलावा आपको इसमें प्रिंटेड पैटर्न और प्लेन दोनों तरह के डिजाइन मिल जाएंगे। ऐसे में इसे स्टाइल करके आपका लुक अच्छा लगेगा। मार्केट में इस तरह की ड्रेस आपको आसानी से मिल भी जाएगी।
दिवाली के मौके पर वियर करें ये आउटफिट। इन्हें पहनने में आपका ज्यादा समय नहीं लगेगा। साथ ही आप अच्छे से रेडी हो जाएंगी।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- Myntra, KALINI, Shae by SASSAFRAS
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।