herzindagi
Printed Anarkali suit for engagement

Anarkali Suit Design: दोस्त की सगाई में पहनें एक्ट्रेसेस जैसे अनारकली सूट, देखें एक से बढ़कर एक डिजाइंस

Anarkali Suit for engagement party: यदि आप भी किसी दोस्त की सगाई में शामिल होने जा रही हैं, तो आज हम आपको एक्ट्रेसेस के यूनिक अनारकली सूट डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप भी आइडिया लेकर अपना लुक खूबसूरत बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-03, 22:57 IST

दोस्त की शादी हर लड़की के लिए बेहद खास मौका होता है। ऐसे में वो शादी के हर फंक्शन में अपना लुक बेहद खास देखना चाहती है। ताकि हर किसी की नजरें उसपर टिकी रह जाए। वैसे भी लड़कियां हर मौके पर सजना-संवरना बहुत पसंद करती हैं। वह अपने लुक को लेकर काफी एक्साइटेड रहती हैं। इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है। ऐसे में यदि आपकी दोस्त भी बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही है और इससे पहले आप उनके सगाई के फंक्शन में शामिल होने जा रही हैं तो आज हम आपको एक्ट्रेसेस के डिफरेंट अनारकली सूट दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप भी इंस्पिरेशन लेकर अपना लुक खूबसूरत बना सकती हैं। इस तरह के सूट आजकल काफी ट्रेंड में भी चल रहे हैं। इनमें आपको कई तरह के पैटर्न और कलर मिल जाएंगे। जिनको आप अपनी चॉइस के हिसाब से खरीद सकती हैं। आइए फिर देख लेते हैं अभिनेत्रियों के अनारकली सूट लुक्स।

प्रिंटेड अनारकली सूट

आजकल प्रिंटेड लहंगों से लेकर प्रिंटेड सूट भी काफी डिमांड में चल रहे हैं। इनको कैरी करने के बाद पार्टी में आपका लुक सबसे अलग नजर आएगा। इस फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट पर मिरर वर्क की भी एम्ब्रॉडयरी की गई हैं। ऐसे में सूट का लुक काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लग रहा है। साथ ही इस सूट के संग दुपट्टा भी मैचिंग रखा गया है। जिसके बॉर्डर पर भी मिरर वर्क नजर आ रहा है। सूट की नेकलाइन हाई नेक है। ऐसे में आपको इसके संग नेकलेस कैरी करने की भी जरूरत नहीं है। आप केवल बिग इयररिंग्स से अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं। हेयर स्टाइल को आप कर्ल करके ओपन रखें।

floral print suit

जॉर्जेट अनारकली सूट

अगर आपको अपनी दोस्त की सगाई में स्टाइलिश अंदाज में नजर आना है तो आप उसके लिए आप अदिति राव हैदरी के जैसा जॉर्जेट फैब्रिक वाला अनारकली सूट ले सकती हैं। ऐक्ट्रेस का यह सूट प्लेन है जबकि बॉर्डर का लुक ब्रॉड रखा गया है। जिसपर गोल्डन कलर के सितारों का वर्क है। वहीं दुपट्टे का लुक काफी हैवी लग रहा है। नेट के ब्लैक दुपट्टे पर गोल्डन वर्क किया है। इस सूट के संग आप गोल्डन कलर की झुमकी कैरी कर सकती हैं। साथ में न्यूड मेकअप और पैरों में जूती पहन सकती हैं। हेयर में आप बालों को स्ट्रेट करके ओपन रखें।

ये भी पढ़ें: दोस्त की सगाई पर अगर चाहती हैं शानदार लुक तो स्टाइल करें ये गाउन, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

black anarkali suit

सिल्क अनारकली सूट

दोस्त के सगाई फंक्शन में कैरी करने के लिए यह सिंपल सोबर सिल्क अनारकली सूट भी बेस्ट रहेगा। रेड कलर के दुपट्टे संग येलो कलर के दुपट्टे वाला यह कंट्रास्ट सूट देखने में काफी ग्रेसफुल लुक दे रहा है। सूट की नेकलाइन पर लेस वर्क है जबकि बॉटम पर रेड कलर की लेस लगी है। वहीं दुपट्टे पर भी एम्ब्रॉयडरी वर्क किया गया है। यंग गर्ल्स इस तरह के सूट काफी पसंद भी करती हैं। इनके संग आप ग्लॉसी मेकअप, हाफ हेयर लुक और हाई हील्स कैरी कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: एलिगेंट लुक के लिए पहनें इस तरह के फ्लेयर्ड अनारकली सूट

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram/hina khan/aditi rav haydri/Sonakshi sinha

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।