herzindagi
summer fashion kurti dresses main

गर्मियों वाले कुर्ते के लेटेस्ट डिज़ाइन देखिये, इनके साथ आपको सलवार पहनने की जरुरत नहीं है

लड़कियों को कम कपड़े पहनने से पहले सोचना पड़ता है लेकिन इन गर्मियों में आप बिना किसी की परवाह किए बिना सलवार के कुर्ते पहनकर घूमें इसमें आपको गर्मी भी नहीं लगेगी और आप स्टाइलिश भी दिखेंगी। गर्मियों वाली कुर्ता ड्रेसिस के लेटेस्ट डिज़ाइन देखिये
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-04, 19:22 IST

गर्मियों में लड़के हों या लड़कियां कम से कम कपड़े पहनना चाहते हैं और जितने खुले और ढीले कपड़े पहनने के लिए उन्हें मिल जाएं वो उतने ही खुश हो जाते हैं। लड़कियों को कम कपड़े पहनने से पहले सोचना पड़ता है लेकिन इन गर्मियों में आप बिना किसी की परवाह किए बिना सलवार के कुर्ते पहनकर घूमें इसमें आपको गर्मी भी नहीं लगेगी और आप स्टाइलिश भी दिखेंगी। लेकिन ये कुर्ते किस डिज़ाइन के हैं और क्या आप इन्हें बिना सलवार या बॉटम के आसानी से पहन सकती हैं अगर आप ये सोच रही हैं तो आपको इन गर्मियों के लेटेस्ट कुर्ता ड्रेसिस के डिज़ाइन दिखा रहे हैं फिर आप अपनी पसंद से ये कुर्ते खरीद लाएं और इन गर्मियों में बिना सलवार के पहनकर राहत पाएं। 

शॉर्ट कली स्टाइल कुर्ती ड्रेस 

summer kali short kurta

Image Courtesy: Pinterest.com

गर्मियों में आप एक कली वाला शॉर्ट कुर्ता भी अपने लिए ले सकती हैं। इस तरह के कुर्ते काफी खुले होते हैं और इसमें आसानी से हवा पास होती रहती है। ये कुर्ते काफी स्टाइलिश हैं और इनके साथ आपको सलवार या पजामी पहनने की जरुरत नहीं है। 

लॉन्ग फॉर्मल अंगरखा कुर्ती ड्रेस 

summer fashion kurti dresses

 Image Courtesy: Pinterest.com

गर्मियों में आप इस तरह का वन पीस कुर्ता ड्रेस भी पहन सकती हैं। ये कुर्ता आपको फॉर्मल लुक दे रहा है यानि आप इसे पहनकर ऑफिस भी जा सकती हैं। कोट नेक वाला ये कुर्ता अंगरखा स्टाइल में बना हैं तो नीचे से काफी घेरदार है। इस तरह के कुर्ते में आपको उठने बैठने में परेशानी भी नहीं होगी और आपको गर्मी भी नहीं लगेगी। 

मैक्सी स्टाइल कुर्ती ड्रेस 

summer fashion maxi kurta dress

 Image Courtesy: Pinterest.com

कुर्ता स्टाइल की मैक्सी ड्रेसिस भी गर्मियों में काफी कूल लगती हैं इनके साथ आपको किसी तरह का कोई बॉटम पहनने की जरुरत नहीं है। अगर आप चाहें तो इस ड्रेस को अपनी पसंद से ज्यादा या कम लंबा बनवा सकती हैं। इस तरह की कुर्ती ड्रेस के साथ आप हाई बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं और पैरों में फ्लेट चप्पल पहनकर आराम से कहीं भी घूमने जा सकती हैं।

शर्ट स्टाइल कुर्ती ड्रेस  

यह विडियो भी देखें

summer shirt style kurti dress

Image Courtesy: Pinterest.com

गर्मी के मौसम में राहत पाने के लिए आप शर्ट स्टाइल का कुर्ता भी बिना जींस या सलवार के पहन सकती हैं। ये मॉर्डन कुर्ता स्टाइल आपको इन गर्मियों में काफी राहत देगा। आप इस कुर्ती ड्रेस को स्नीकर शूज़ के साथ गर्मी में पहन सकती हैं। 

लॉन्ग कुर्ती ड्रेस 

summer long kurta dress

Image Courtesy: Pinterest.com

लॉन्ग कुर्ती ड्रेस गर्मियों के मौसम में दिखने में काफी कूल लगती हैं। इस तरह की ड्रेस पहनकर आप कहीं भी जा सकती हैं। सबसे खास बात ये है कि इस तरह की कुर्ती के साथ आपको पजामा या सलवार पहनने की जरुरत नहीं है जिस वजह से आपको इसमें गर्मी कम लगेगी। 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।