how to reuse old abaya dress in hindi

आलमारी में रखे पुराने अबाया को इस तरह करें रीयूज, खूब काम आएंगे

नए कपड़े बनाते-बनाते कब अलमारी में कपड़ों का ढेर लग जाता है, पता ही नहीं चलता। ऐसे में अगर आपके पास अबाया भी ढेर सारे जमा हो गए हैं, तो यह लेख मददगार साबित हो सकता है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-09, 17:50 IST

अबाया पहनना मुस्लिम महिलाओं की संस्कृति का एक अहम् हिस्सा है, जिसे लिबास के ऊपर से पहना जाता है। बता दें कि अबाया काफी ढीले और लंबे होते हैं, जिसे पहनने के बाद पूरी बॉडी ढक जाती है, लेकिन वक्त से साथ-साथ अबाया के फैशन ट्रेंड में काफी बदलाव आया है। यही वजह है कि आजकल मार्केट में भी आए दिन नए तरह के अबाया आते रहते हैं। 

इसलिए महिलाएं समय-समय पर नए बुर्के खरीदती रहती हैं और पुराने बुर्के ऐसे ही वार्डरोब में रखे रह जाते हैं। हमारे समझ ही नहीं आता की इन अबाया का क्या किया जाए, लेकिन अब अधिक सोचने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से अबाया को दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। 

जी हां, आप अबाया से कई तरह की चीजें बना सकते हैं। हालांकि, कई अबाया बहुत महंगे होते हैं जिसको काटना या कुछ और तैयार करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। मगर यकीन मानिए आप अबाया से काफी अच्छी चीजें बना सकती हैं, जिसे बनाने के बाद आपको दुख की जगह खुशी ज्यादा होगी।  

अबाया से बनाएं श्रग

Old abaya recycle

अबाया का काफी घेरा होता है, जिससे बहुत ही खूबसूरत श्रग तैयार की जा सकती है। अगर आप श्रग पहनती हैं, तो अबाया से तैयार करें। अबाया से आप श्रग बनाना बहुत ही आसान है, जिसे बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप श्रग बनाने से पहले आपको डिजाइन सेलेक्ट करना होगा और फिर उसी हिसाब से कटिंग करनी होगी। 

हो सकता है कि आपको श्रग बनाने के लिए अलग से फैब्रिक की जरूरत पड़े। ऐसे में आप ब्रोकेड या फिर शिफॉन फैब्रिक का ही चुनाव करें। श्रग को डिजाइनर बनाने के लिए कॉलर या स्लीव्स के डिजाइन पर ध्यान दें।  

इसे जरूर पढ़ें- कुर्ती को स्टाइलिश टच देने के लिए ट्राई करें यह नेक डिजाइन्स

अबाया से कुर्ती बनाएं 

thread work net dupatta

आप अबाया से कुर्ती, स्टोल और घर के कई सामान बना सकते हैं, लेकिन बेहतर होगा कि आप एक स्टाइलिश कुर्तीबना लें। कुर्ती मार्केट में आपको काफी महंगी मिलेगी, इसलिए अबाया का इस्तेमाल करें।

सामग्री

  • पुराना अबाया
  • सिलाई मशीन  
  • चौक
  • कैंची
  • धागा
  • बुकरम
  • बैल

कुर्ती बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आपको एक अबाया का चुनाव करना होगा, जिससे आप कुर्ती बनाना चाहते हैं।
  • जब आप अबाया को सेलेक्ट कर लें, तो अब कुर्ती के हिसाब से अबाया पर निशान लगा लें।
  • जब अबाया को अपनी लंबाई के हिसाब से मार्क कर लें, तो अब आप अबाया की कटिंग करना शुरू कर दें।
  • आपको कुर्ती का गला और आस्तीन की भी कटिंग करनी होगी।
  • अब आपको कुर्ती की सिलाई करनी है। 
  • कुर्ती की सिलाई करने के लिए सबसे पहले आप गला बना लें। 
  • फिर आस्तीन को कुर्ती के साथ जोड़े और साइड की फिटिंग कर लें।

अबाया से बनाएं स्कर्ट

अबाया से प्लीटेड स्कर्ट को बनाया जा सकता है। इसके लिए आपको बेल्ट और बटन की जरूरत पड़ेगी। बता दें इस टाइप की स्कर्ट का चलन पिछले कुछ समय में काफी बढ़ा है। इस स्कर्ट की खासियत यह होती है कि इसमें आपको प्लीट्स नजर आती हैं। आप सॉलिड सिंगल कलर प्लीटेड स्कर्ट से लेकर मल्टीकलर व प्रिंटेड स्कर्ट का ऑप्शन सलेक्ट कर सकती हैं।

यूं तो प्लीटेड स्कर्ट को कई तरह से कैरी किया जा सकता है, लेकिन शर्ट के साथ इस स्कर्ट का एक अलग ही लुक देखने को मिलता है। आप चाहें तो इस लुक में बेल्ट को भी एड कर सकते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- Maxi Dresses : यूनीक और स्टनिंग लुक पाने के लिए वार्डरोब में जरूर शामिल करें ये Maxi Dresses

तैयार करें फ्रॉक सूट  

फ्रॉक सूट एक परफेक्ट एथिनिक ड्रेस है, जिसकी कीमत हजारों में होती है। अगर फ्रॉक का डिजाइन फिश कट में हो, तो खूबसूरती और बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप बहुत कम रेट में फ्रॉक सूट चाहते हैं, तो अबाया से तैयार करें। बस आपको अपनी जरूरत के हिसाब से दर्जी को कपड़ा दिखा दें और सिलवाने के लिए दे दें।

फ्रॉक सूट डिजाइन करने के टिप्स

  • इसके लिए कॉटन के फैब्रिक का इस्तेमाल करें।
  • वहीं, अगर आपको स्टाइलिश सूट तैयार करना है, तो सिल्क या सिंथेटिक फाइबर का इस्तेमाल करें।
  • अबाया का कपड़ा ऐसा ना हो कि उसकी सिलाई आसानी से खुल जाए।
  • सूट बनवाने के लिए अबाया का चुनाव क्वालिटी देख कर ही करें।   

इन ट्रिक्स से दोबारा इस्तेमाल करें अबाया। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- (@Shutterstock and HZ Bank) 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।