दुपट्टे से डिजाइनर श्रग कैसे तैयार करें? जानें स्टेप बाय स्टेप

अगर आप बाहर से महंगे-महंगे श्रग खरीदते हैं, तो ऐसा न करें क्योंकि आप घर पर पुराने दुपट्टे से डिजाइनर श्रग तैयार कर सकते हैं। बस आपको इस लेख में बताए गए टिप्स 

 
how to make shrug

भैया यह श्रग कितनी रुपए की है......800 रुपए की मैम। क्या, इतनी महंगी....ऐसा क्या है इसमें ...... ऐसा लग रहा है कि किसी दुपट्टे से श्रग डिजाइन किया गया है। ऐसी श्रग तो हम भी बना लेंगे....आप भी यकीनन भैया को यह लाइन जरूर बोलते होंगे। पर क्या सच में आपने पुराने दुपट्टे श्रग डिजाइन किया गया है? अगर नहीं, तो एक बार डिजाइन जरूर करके देखें।

खासतौर पर अगर आप सिलाई करने का जरा भी शौक है, तो आप खुद घर में बैठे-बैठे अपने लिए डिजाइनर श्रग बना सकते हैं। चलिए आज हम आपको बेसिक श्रग की सिलाई करने का आसान तरीका बताते हैं।

दुपट्टा करें सेलेक्ट

shrug making tips

श्रग बनाने के लिए सबसे पहले दुपट्टा सेलेक्ट करें। दुपट्टा सेलेक्ट करते वक्त इस बात का ध्यान रखना है कि कपड़े की क्वालिटी कैसी है और इसकी श्रग बनाने के बाद अच्छी लगेगी या नहीं। आप कॉटन का दुपट्टा, शिफॉन का दुपट्टा या फिर नेट का दुपट्टा सेलेक्ट कर सकते हैं।

ध्यान रहे कि दुपट्टे की लेंथ और दुपट्टे की चौथाई सही हो, ताकि कटिंग करते वक्त कपड़ा कम ना पड़े और आराम से श्रग डिजाइन की जा सके।

इसे जरूर पढ़ें-पुरानी सलवार का चूड़ीदार पजामा कैसे बनाएं? जानिए आसान स्टेप्स

दुपट्टे पर लगाएं निशान

देखिए श्रग बनाने के लिए हमें ज्यादा कुछ नहीं करना है। बस हमें नेक और स्लीव्स को निकालना होगा। इसे निकालने से पहले कटिंग करना बेस्ट ऑप्शन है। कटिंग करने के लिए दुपट्टे को फोल्ड करें और दोनों किनारों को मिला लें।

किनारे मिलाने के बाद ऊपरी हिस्से के बीच में निशान लगाएं और गले के लिए निशान लगा लें। आप नेक को गोल या वी शेप दे सकते हैं। इसके बाद स्लीव्स के लिए निशान लगाएं, ताकि साइट का हिस्सा भी किया जा सके।

अब करें कटिंग

How to stitch shrug in hindi

सबसे पहले कटिंग नेक की करनी होगी और इसके बाद ही स्लीव्स को कट करना होगा। नेक को काटने के लिए आप ऊपर से नीचे की ओर कैंची चला सकते हैं यानी बंद किनारे वाले हिस्से से खुले किनारे वाले हिस्से की ओर कैंची लेकर आएं।

इसके बाद साइड को थोड़ा काटें और शेप दें, ताकि श्रग की आसानी से फिटिंग हो जाए। अगर आपको दुपट्टा लंबा है, तो हाथों-हाथ नीचे से कटिंग कर लें। (फ्लोरल दुपट्टे को इस तरह करें स्टाइल)

अब करें स्टिचिंग

Shrug making tips ()

अब दुपट्टे पर जो मार्किंग की है उसे डार्क कर लें। ऐसा करने से आपको स्टिचिंग के दौरान बहुत आसानी होती है। इसके लिए सबसे पहले आसन को जोड़ना है और इस दौरान आपको सीधे और उल्टे भाग का ध्यान रखना है। इसके बाद श्रग के दोनों हिस्सों को अलग करके नेक को डिजाइन कर लें।

इसे जरूर पढ़ें-घर सजाने से लेकर बेहतरीन एसेसरीज की तरह काम आ सकता है पुराना दुपट्टा, जानिए

फिर साइड के हिस्से को भी जोड़ दें। बस स्लीव्स के हिस्से को छोड़ देना है। बस आपकी श्रग तैयार है, जिसे आप पहनकर देख सकते हैं।

उम्‍मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP