herzindagi
image

सर्दियों में दुल्हनें अपनी शादी के समय शॉल-स्वेटर नहीं, बल्कि शामिल करें ऐसे लॉन्ग श्रग, दिखेंगी खूबसूरत

अगर आपकी भी शादी सर्दियों में होने वाली हैं और आप ऐसे में ठंड से बचने के लिए स्टाइलिश स्वेटर या शॉल तलाश रही हैं, तो आप अपने वेडिंग लुक को खास बनाने के लिए कुछ लेटेस्ट खूबसूरत लॉन्ग श्रग को शामिल कर सकती हैं।  
Editorial
Updated:- 2025-11-25, 16:39 IST

सर्दी के मौसम में होने वाली शादियों में अधिकतर दुल्हन लहंगे, साड़ी और स्टाइलिश आउटफिट पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में ठंड की वजह से अधिकतर दुल्हन स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ गर्म कपड़े पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी दुल्हन बनने वाली हैं और ऐसे में स्वेटर और शॉल पहन रही हैं, तो यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे लेटेस्ट लॉन्ग श्रग बताएंगे, जिन्हें आप अपनी शादी में पहन सकती हैं। आइए जानते हैं इन डिजाइंस के बारे में।

एम्ब्रोइडरी वर्क ब्राइडल लहंगा जैकेट लॉन्ग श्रग

अगर आप अपनी शादी में भीड़ से हटकर दिखना चाहती हैं और अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए नए-नए आउटफिट ट्राई करने वाली हैं, तो अब आप अपनी शादी के किसी भी फंक्शन में साड़ी, सूट या किसी भी लेटेस्ट आउटफिट के साथ इस तरह के खूबसूरत एम्ब्रोइडरी वर्क ब्राइडल लहंगा जैकेट लॉन्ग श्रग को शामिल कर सकती हैं।  यह फुल स्लीव्स लॉन्ग श्रग आपके पूरे आउटफिट को बेहतर बनाने में मदद करेगा। 

2 - 2025-11-25T160243.658

स्लिवर वर्क ओपन फ्रंट कैप स्टाइल लॉन्ग श्रग

आप चाहे तो अपनी शादी में इस तरह के खूबसूरत स्लिवर वर्क ओपन फ्रंट कैप स्टाइल लॉन्ग श्रग को साड़ी या लहंगे के साथ शामिल कर अपनी खूबसूरती को दो गुना कर सकती हैं साथ ही सर्दियों के मौसम में ठंड से भी बच सकती हैं। इस तरह के श्रग आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिल जाएंगे या आप इसे अपनी ड्रेस के हिसाब से बनवा भी सकती हैं। यह आपके वेडिंग लुक को भी बेहतर बनाने में मदद करेगा।  

4 - 2025-11-25T160249.430

हॉट पिंक फ्लोरल एम्ब्रायडरी लॉन्ग श्रग

आप अपने वेडिंग लुक को गॉर्जियस बना सकती हैं, इसके लिए सर्दियों के मौसम में अगर आपकी भी शादी हो रही है, तो आप साड़ी, लहंगे या किसी भी आउटफिट के साथ इस तरह के हॉट पिंक फ्लोरल एम्ब्रायडरी लॉन्ग श्रग को शामिल कर सकती हैं। ऐसे लॉन्ग श्रग डिजाइंस आपकी खूबसूरती को बनाने में मदद करेंगे। इसे भी आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं या बनवा भी सकती हैं।  

3 - 2025-11-25T160240.678

यह भी पढ़ें: Shrugs For Women: स्लीवलेस ड्रेस के साथ खूब जचेंगे ये स्टाइलिश श्रग, देखें डिजाइन

फ्लोर लेंथ ओपन फ्रंट जैकेट लॉन्ग श्रग

आप चाहे तो इस तरह के खूबसूरत फ्लोर लेंथ ओपन फ्रंट जैकेट लॉन्ग श्रग को भी शामिल कर अपने वेडिंग लुक को खास और अट्रैक्टिव बना सकती हैं। ऐसे लॉन्ग श्रग डिजाइंस अधिकतर होने वाली दुल्हनों की पहली पसंद बने हुए हैं। ऐसे में यह भी आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं। इसे आप अपनी किसी भी ड्रेस या साड़ी के हिसाब से बनवा सकती हैं इसके अलावा यह आपको रेडीमेड भी मिल सकता है।  

5 (71)

आइवरी कलर ओपन फ्रंट लॉन्ग श्रग

अगर आप अपनी शादी में रिसेप्शन पार्टी या किसी भी फंक्शन के दौरान साड़ी या लहंगा पहन रही हैं और उसके साथ ठंड से बचने के लिए स्टाइलिश स्वेटर शामिल करने वाली हैं, तो अब आप शॉल या स्वेटर के बजाय इस तरह के खूबसूरत आइवरी कलर ओपन फ्रंट जैकेट लॉन्ग श्रग को भी पहन सकती हैं। यह आपके लुक को अट्रैक्टिव और डिफरेंट बनाने में मदद करेंगे। ऐसे श्रग आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिल जाएंगे।  

1 - 2025-11-25T160252.253

यह भी पढ़ें:  Long Woolen Shrug: विंटर सीजन में दिखना है स्टाइलिश, जींस-टॉप संग पहने ऐसे लांग वुलन श्रग

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

Image Credit:  pinterest 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।