साड़ी के सबसे महंगे और लग्जीरियस फैब्रिक की जब बात होती है, तो उसमें सिल्क का नाम सबसे अव्वल होता है। सिल्क फैब्रिक में आपको एक नहीं अनेक वैरायटीज मिल जाएंगी। मगर बहुत जरूरी है कि आपको हर तरह के सिल्क की पहचान हो।
दरअसल सभी प्रकार के सिल्क फैब्रिक की अपनी एक खासियत होती है। इसके बारे में खरीदने वाले को यदि मालूम है तो दुकानदार द्वारा उसे ठगा नहीं जा सकता है। ऐसे में आज हम आपको महिलाओं को सर्व प्रिय बनारसी कटान सिल्क को परखने का तरीका बताएंगे।
इसे जरूर पढ़ें- Banarasi Silk: जानें कितने प्रकार का होता है बनारसी सिल्क
बनारसी सिल्क की कई वैरायटियों में से एक कटान सिल्क सबसे अधिक लोकप्रिय है। आपको इसमें भी तरह-तरह का फैब्रिक देखने को मिलेगा। मगर एक बात की गारंटी है कि इस कपड़े की बुनाई इतनी आकर्षक होती है कि आपको निश्चित ही इससे प्रेम हो जाएगा। कटान सिल्क को रेशम के धागों को घुमाकर जो सूत तैयार किया जाता है, उससे बनाया जाता है। इसमें आपको एक से बढ़कर एक रंग और जरी की बुनाई देखने को मिलेगी। अगर आप बाजार से असली कटान सिल्क की साड़ी खरीदती हैं तो उसकी माप 6.2मीटर होती है। इसमें 5.5 मीटर साड़ी होती है और 70 सेंटीमीटर का ब्लाउज होता है।
इसे जरूर पढ़ें- इन स्टाइलिंग टिप्स को करेंगी फॉलो तो प्रिंटेड साड़ी में भी दिखेंगी आकर्षक
यह विडियो भी देखें
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।