कटान सिल्‍क असली है या नकली, इस तरह पहचानें

सिल्‍क साड़ी में अगर आप कटान बनारसी हैंडलूम साड़ी खरीदने का सोच रही हैं, तो पहले यह जान लें कि उसके असली और नकली की पहचान आप कैसे करेंगी। 

identify pure katan silk pic

साड़ी के सबसे महंगे और लग्‍जीरियस फैब्रिक की जब बात होती है, तो उसमें सिल्‍क का नाम सबसे अव्‍वल होता है। सिल्‍क फैब्रिक में आपको एक नहीं अनेक वैरायटीज मिल जाएंगी। मगर बहुत जरूरी है कि आपको हर तरह के सिल्‍क की पहचान हो।

दरअसल सभी प्रकार के सिल्‍क फैब्रिक की अपनी एक खासियत होती है। इसके बारे में खरीदने वाले को यदि मालूम है तो दुकानदार द्वारा उसे ठगा नहीं जा सकता है। ऐसे में आज हम आपको महिलाओं को सर्व प्रिय बनारसी कटान सिल्‍क को परखने का तरीका बताएंगे।

pure katan silk

क्‍या होता है कटान सिल्‍क?

बनारसी सिल्‍क की कई वैरायटियों में से एक कटान सिल्‍क सबसे अधिक लोकप्रिय है। आपको इसमें भी तरह-तरह का फैब्रिक देखने को मिलेगा। मगर एक बात की गारंटी है कि इस कपड़े की बुनाई इतनी आकर्षक होती है कि आपको निश्‍चित ही इससे प्रेम हो जाएगा। कटान सिल्‍क को रेशम के धागों को घुमाकर जो सूत तैयार किया जाता है, उससे बनाया जाता है। इसमें आपको एक से बढ़कर एक रंग और जरी की बुनाई देखने को मिलेगी। अगर आप बाजार से असली कटान सिल्‍क की साड़ी खरीदती हैं तो उसकी माप 6.2मीटर होती है। इसमें 5.5 मीटर साड़ी होती है और 70 सेंटीमीटर का ब्‍लाउज होता है।

इसे जरूर पढ़ें- इन स्टाइलिंग टिप्स को करेंगी फॉलो तो प्रिंटेड साड़ी में भी दिखेंगी आकर्षक

how to identify pure katan silk

कैसे पता है करें असली और नकली कटान सिल्‍क के बारे में?

  • वैसे तो कई अलग-अलग तरीके हैं, जिनसे आप कटान सिल्‍क की परख कर सकती हैं और यह जान सकती हैं कि वह हैंडमेड है या मशीनमेड, मगर कुछ आसान तरीके इस प्रकार हैं।
  • कटान सिल्‍क अन्‍य कपड़ों एंव सिल्‍क फैब्रिक्‍स में सबसे सॉफ्ट होता है। इसलिए जब भी आप कटान सिल्‍क साड़ियों की खरीददारी करती हैं, तो सबसे पहले उन्‍हें पकड़कर चेक कर लें कि क्‍या वह सॉफ्ट हैं या नहीं।
  • शुद्ध कटान सिल्‍क बनारसी हैंडलूम साड़ी खरीदना चाहती हैं तो आपको साड़ी का वेट भी देखना चाहिए। आमतौर पर सिल्‍क की साड़ी भारी होती है मगर कटान सिल्‍क की साड़ी दिखने में भारी और वजन में बहुत ही हल्‍की होती है, इसलिए इसे पहनना बहुत ही ज्‍यादा आसान होता है।
  • कटान सिल्‍क साड़ी के बेस में अलग-अलग तरह का सेल्‍फ वर्क किया गया होता है। इस साड़ी की बुनावट अन्‍य सिल्‍क साड़ियों की बुनवाट से काफी अलग होती हैं। इसके बाद ऊपर से साड़ी में जरी का काम किया जाता है।
  • आपको असली कटान सिल्‍क साड़ी किसी अच्‍छे हैंडलूम शोरूम से मिल जाएगी। अगर इनकी कीमत की बात की जाए तो यह 5000 रुपये से शुरू हो कर 20 हजार रुपये तक की कीमत में आपको बाजार में मिल जाएंगी।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP