इन स्टाइलिंग टिप्स को करेंगी फॉलो तो प्रिंटेड साड़ी में भी दिखेंगी आकर्षक

साड़ी को ड्रेप करने से पहले आपको उसके पैटर्न और डिजाइन के हिसाब से स्टाइलिंग की सभी चीजें चुन लेनी चाहिए ताकि आप आसानी से अपने लुक को आकर्षक बना पाए।

easy ways to style printed saree in hindi

साड़ी पहनना तो हम सभी काफी पसंद करते हैं। वहीं मार्केट में आपको प्लेन से लेकर भारी से भारी डिजाइन की साड़ियां भी मिल जाएँगी। वहीं रोजाना फैशन ट्रेंड तेजी से बदल रहा है और कुछ नया मार्केट में देखने को नजर आ रहा है।

बात अगर लेटेस्ट डिजाइन की करें तो आजकल प्रिंटेड पैटर्न काफी चलन में नजर आ रहा है, लेकिन इसे स्टाइल करते समय कई बार हम और आप काफी कंफ्यूज हो जाते हैं और जल्दबाजी के कारण बिना सोचे समझे कुछ भी स्टाइल कर लेते हैं।

अगर आप भी इसी तरह से कंफ्यूज हो जाती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ प्रिंटेड साड़ियों के पैटर्न और लेटेस्ट डिजाइंस। साथ ही बताएंगे अपने साड़ी लुक को स्टाइल करने के कुछ टिप्स ताकि आपका लुक दिखे अप-टू-डेट।

कस्टमाइज बेल्ट चुनें

customize belt with saree

अगर आप कस्टमाइज लुक पसंद करती हैं तो इस तरह की स्टाइलिश बेल्ट के साथ साड़ी को आकर्षक लुक दे सकती हैं। बता दें कि इस खूबसूरत पेस्टल कलर साड़ी को डिजाइनर किरण उत्तम घोष ने डिजाइन किया है। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में करीब 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप कानों में पर्ल डिजाइन के इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए ओपन हेयर स्टाइल के साथ लुक को कम्प्लीट कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :क्लासी और मॉडर्न दिखने के लिए चुनें ब्लैक कलर की साड़ी, देखें डिजाइंस

ब्लाउज के लिए

shirt style blouse

शर्ट स्टाइल ब्लाउज को डिजाइनर ब्रांड Sheike ने डिजाइन किया है। वहीं इस चेक साड़ी को डिजाइनर ब्रांड Wendell Rodricks ने डिजाइन किया है। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको कॉटन मटेरियल में लगभग 700 रुपये से लेकर 1000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप सिल्वर ऑक्सीडाइज ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही हाथों में बड़े साइज की रिंग को कैरी कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :ट्रेंड में है बिना प्‍लेट्स वाली साड़ी का फैशन, आप भी देखें झलक

ड्रेपिंग स्टाइल के लिए

saree drapping style

वहीं अगर आप बिल्कुल युनिक लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह से गर्दन के पीछे से पल्लू को स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि इस खूबसूरत प्रिंटेड साड़ी को डिजाइनर पायल खंडवाला ने डिजाइन किया है। इस तरह की मिलती--जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 1000 रुपये से लेकर 1500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप सबसे पतले डिजाइन की लेदर बेल्ट को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही ड्युई मेकअप कर लुक को आकर्षक बना सकती हैं।

अगर आपको प्रिंटेड साड़ी के लेटेस्ट डिजाइंस और इन साड़ी लुक को स्टाइल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP