herzindagi
how to look slim in banarasi saree

इस तरीके से पहनें बनारसी साड़ी, नहीं लगेंगी मोटी

अगर आपको भी किसी फंक्शन में बनारसी साड़ी पहननी है तो आप कुछ हैक्स जरूर फॉलो करें।
Editorial
Updated:- 2022-04-15, 09:30 IST

जब भी बात भारतीय सिल्क साड़ियों की आती है तब हमेशा बनारसी और कांजीवरम जैसी साड़ियों का जिक्र होता है। दरअसल, इन्हें हैंडलूम की पहचान कहा जाए तो गलत नहीं होगा। एक-एक साड़ी बहुत ही खास तरह से बनाई जाती है और ये अपने कलर पैटर्न, डिजाइन और गोल्ड और जरी की एम्ब्रॉयडरी के लिए काफी फेमस होती हैं। बनारसी साड़ियों की पूछ-परख का अंदाज़ा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि चर्चित बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर परिवार की स्टाइलिश चाची तक सभी के वॉर्डरोब में कोई न कोई बनारसी साड़ी मिल जाएगी।

ये साड़ियां न तो आसानी से बनती हैं और न ही उनकी मेंटेनेंस आसान है, लेकिन अगर स्टाइल और पहनावे की बात करें तो ये बेहद खास होती हैं। बनारसी साड़ियां हर मौके में रंग भर देती हैं, लेकिन एक बात जो इसे पहनने वाली महिलाओं को परेशान करती है वो ये कि इन साड़ियों में लोअर बॉडी काफी मोटी दिखती है और कई बार पल्लू की तरफ से भी शरीर हैवी लगने लगता है।

ये साड़ियां न तो सस्ती आती हैं और न ही परफेक्ट बनारसी साड़ी ढूंढना आसान है, ऐसे में क्यों ना इसे पहनने के भी परफेक्ट हैक्स जाने जाएं। तो चलिए आपको बताते हैं कि बनारसी साड़ी में पतले कैसे लगें।

banarasi saree problems

पेटीकोट का रखें ध्यान-

सबसे पहली चीज़ जो साड़ी में हमारी कमर को मोटा दिखाती है वो है पेटीकोट। आपके पास अगर ट्रेडिशनल पेटीकोट है तो आप उसकी नॉट आगे की तरफ बांधे, साइड की तरफ नहीं। इससे साइड से साड़ी फूली हुई नहीं दिखेगी। बनारसी साड़ी के लिए बेहतर होगा कि आप शेपवियर वाला पेटीकोट ले आएं। ये आपकी साड़ी की समस्या को हल कर देगा।

banarasi saree and its wearing tips

इसे जरूर पढ़ें- सिल्क साड़ी पहनते समय रखें इन 5 बातों का खयाल, नहीं होगी संभालने में दिक्कत

यह विडियो भी देखें

साड़ी ड्रेपिंग की टिप्स-

कई लोगों की आदत होती है कि वो पल्लू को पहले अलग रखते हैं और फिर साड़ी ड्रेप करते हैं, ये तरीका बनारसी साड़ी में न अपनाएं क्योंकि कई बार इसके कारण साड़ी हैवी लुक देने लगती है। हमेशा नॉन-पल्लू साइड से साड़ी को ड्रेप करें और इसकी लेंथ अपनी हाइट के हिसाब से ही रखें। पहले हमेशा राइट साइड को टक इन करें और फिर लेफ्ट साइड को।

एक राउंड के बाद यहां से मेन काम शुरू होता है। बनारसी साड़ी पहले राउंड से ही फूलने लगती है और इसलिए आपको पहले राउंड के बाद उसे खींचकर सपाट करना होता है। बैक साइड में इस बात का खास ख्याल रखें क्योंकि बैक साइड से साड़ी ज्यादा फूलती है। जो भी एक्स्ट्रा फैब्रिक है उसे लेफ्ट नहीं बल्कि राइट साइड में टक इन करें।

सेफ्टी पिन का इस्तेमाल-

बनारसी साड़ियों में आपको कम से कम दो सेफ्टी पिन्स इस्तेमाल करनी चाहिए। एक प्लीट्स के लिए और दूसरी पल्लू को सही जगह पर रखने के लिए। अगर आपको लगता है कि आपके बस्ट एरिया में बहुत ज्यादा फैब्रिक बचा हुआ है और ये फूला हुआ लग रहा है तो आप कंधे पर नहीं बल्कि पीछे पीठ की ओर कंधे के नीचे पिन का इस्तेमाल करके पल्लू को सेट करें। ये ट्रिक आपके बस्ट एरिया को हैवी नहीं दिखाएगी। अधिकतर महिलाएं कंधे पर ही पिन लगाती हैं जिससे कई बार साड़ी फूली हुई दिखती है।

प्लीट्स के लिए आप एक पिन से पहले इसे सिक्योर करें और फिर अगर जरूरत महसूस हो रही है तो प्लीट्स के नीचे की ओर पिन लगाकर प्लीट्स को फैलने से रोक सकती हैं।

बहुत हैवी बॉर्डर न चुनें-

अगर आप बनारसी साड़ी चुन रही हैं और आपका बस्ट एरिया ज्यादा हैवी है तो बहुत हैवी बॉर्डर वाली साड़ी न चुनकर पतले बॉर्डर वाली साड़ी चुनें जिसमें ज्यादा एम्ब्रॉयडरी हो। ये इल्यूजन आपके बस्ट एरिया को पतला दिखाएगा।

इसे जरूर पढ़ें- कमर के पास से साड़ी को बांधने का सबसे आसान हैक, पतला दिखेगा पेट

हैंडलूम साड़ी चुनें-

दरअसल, पावर लूम वाली साड़ियों के कपड़े थोड़े कड़क होते हैं और ऐसे में हैंडलूम वाली साड़ियां आपके लिए ज्यादा लाभकारी साबित हो सकती हैं। ये महंगी भले ही आती हैं, लेकिन सॉफ्ट होती हैं और ये आसानी से कैरी की जा सकती हैं। अगर आप बहुत हैवी साड़ी पहनना चाहती हैं तो हैंडलूम चुनें।

क्या ना करें?

अब बात करते हैं कुछ ऐसी गलतियों की जिनके कारण बनारसी साड़ी का शो बिगड़ जाता है।

banarasi saree hacks

  • अपने शेड से लाइट मेकअप न चुनें वर्ना वो केकी दिखेगा।
  • साड़ी को कमर पर एक ही राउंड में सेट करें। उसके पल्लू को दोबारा न मोड़ें इससे न सिर्फ साड़ी का शो बिगड़ेगा बल्कि साड़ी हैवी भी लगेगी।
  • अगर आपको बनारसी साड़ी की आदत नहीं है तो बहुत ज्यादा हैवी ज्वेलरी इसके साथ नहीं पहनें।

उम्मीद है ये कुछ हैक्स आपके बहुत काम आएंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।