Fix rip salwar home

अगर सलवार की उधड़ गई है तुरपाई तो इसे ऐसे करें बिना टेलर के पास जाए ठीक

 सलवार जब उधड़ जाती है तो उसे सही करवाने के लिए टेलर के पास जाने की जरूरत नहीं है। घर पर इसे आप सही कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-01-22, 19:30 IST

जब भी हम कोई नया कपड़ा खरीदते हैं तो कई बार ऐसा होता है कि उसकी सिलाई कच्ची होने के बाद उधड़ जाती है, जिसकी वजह से वो पैरों में उलझना शुरू हो जाता है। ऐसे में हमें उसे सही करवाने के लिए टेलर के पास जाना पड़ता है। सलवार के साथ अक्सर ऐसा होता है, क्योंकि रेडीमेड सलवार में सिलाई कच्ची होती है जिसकी वजह से नीचे से या फिर आसान से वो फटने लगती है। ऐसे में इसे सही करने के लिए आप आर्टिकल में बताए गए तरीके को ट्राई कर सकती हैं। इसके बाद आपको टेलर के पास जाकर इसे सही करवाने के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

तुरपाई करने के लिए सामान

Salwar Rip

  • धागा- कच्चा और पक्का 
  • सूई
  • प्रेस 
  • कैंची
  • फैब्रिक टेप

तुरपाई करने का तरीका

Salwar stitched

  • सबसे पहले आपको जिस जगह से सलवार की तुरपाई उधड़ गई है वहां पर (सिल्क साड़ी ब्लाउज) फैब्रिक टेप को लगाएं। 
  • इसके लिए सबसे पहले अपनी सलवार को अच्छे से प्रेस करना है, ताकि जब आप तुरपाई करें तो उसमें सिलवटें न पड़े।
  • इससे आपका टेप अच्छे से चिपक जाएगा।
  • अब आपको सुई में कच्चा धागा डालना है और ज्यादा-ज्यादा जगह छोड़कर सिलाई करनी है।
  • इसके बाद पक्के धागे को सुई में डालना है और कम-कम जगह छोड़कर सिलाई करनी है। ऐसा इसलिए ताकी जब आप तुरपाई करें तो धागा नजर न आए।
  • फिर इस धागे को कैंची से काट लेना है।
  • इस तरीके से आपकी सलवार घर पर ही ठीक हो जाएगी। इसके लिए आपको बाहर जाकर पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: How To Look Tall In Saree: साड़ी पहनकर हाइट लगती है छोटी तो ये आसान टिप्स आएंगे काम

इन बातों का रखें ध्यान

Salwar suit

  • अगर आपकी सलवार का कपड़ा मोटा है तो इसके लिए सूई थोड़ी मोटी इस्तेमाल करें, ताकि (पेटीकोट हैक्स) तुरपाई करने में दिक्कत न हो।
  • धागे के कलर का खास ध्यान रखें, वरना सिलाई सही नहीं लगेगी।
  • सिलाई मशीन से तुरपाई बिल्कुल भी न करें वरना कपड़ा फटने की दिक्कत हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: Saree Fashion: शादी में दिखना मॉडर्न और जवां तो ट्राई करें डिजाइनर सीक्वेन साड़ी के ये खास लुक्स

इन बातों का ध्यान रखेंगी तो आपको बाहर जाकर सिलाई करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये काफी आसान टिप्स है जिन्हें आप घर पर ट्राई कर सकती हैं।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।  यहां क्लिक करें- 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।