Saree Fashion: शादी में दिखना मॉडर्न और जवां तो ट्राई करें डिजाइनर सीक्वेन साड़ी के ये खास लुक्स

क्लासी लुक पाने के लिए आप नाइट पार्टी लुक के लिए सीक्वेन साड़ी को पहन सकती हैं। इस तरीके के डिजाइन आप अपनी बॉडी शेप के अनुसार ही चुनें।

sequin saree design

साड़ी का चलन आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। इसमें आजकल आपको कई डिजाइंस मिल जाएंगे, लेकिन आजकल की बात करें तो साड़ी में ग्लैमरस लुक पाने के लिए सीक्वेन वर्क के डिजाइन वाली साड़ी बेस्ट रहती है। खासकर रात के फंक्शन के लिए इस तरह की साड़ी बेस्ट रहती है।

सीक्वेन साड़ी में आपको बारीक और मोटी सिप्पियों में कई डिजाइंस आसानी से मिल जाएंगे। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं सीक्वेन साड़ी के कुछ खास डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के कुछ आसान टिप्स-

ऑम्ब्रे साड़ी डिजाइन

सिंपल से अलग कुछ नया सीक्वेन वर्क में ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरीके के दो कलर कॉम्बिनेशन वाली ऑम्ब्रे साड़ी वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इस तरीके के लुक को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है।

HZ Tip: डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल कर आप लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:ब्लैक कलर साड़ी को ग्लैमरस लुक देने के लिए इन स्टाइलिंग टिप्स को करें फॉलो

गोल्डन साड़ी लुक

यह साड़ी मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की है, लेकिन इस तरीके का लुक आपको मार्केट में लगभग 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि गोल्डन कलर एवरग्रीन पसंद किया जाता है। वहीं इसमें आपको लाइट शैम्पेन गोल्ड से लेकर डार्क कॉपर गोल्डन कलर ऑप्शन मिल जाएंगे।

HZ Tip: मेसी बन हेयर स्टाइल बनाकर आप लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Saree Fashion: ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए इस तरह से करें सिल्क साड़ी को स्टाइल

ब्लैक साड़ी लुक

परफेक्ट ग्लैमरस और क्लासी लुक पाने के लिए ब्लैक कलर अपनेआप में ही काफी हॉट लुक देने में सहायता करता है। इस स्टाइलिश साड़ी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। वहीं आप चाहे तो ब्लाउज के लिए साटन के फैब्रिक को चुन सकती हैं।

HZ Tip: इस तरीके की साड़ी के साथ आप मेकअप को न्यूट्रल और ग्लॉसी रखें।

अगर आपको सीक्वेन साड़ी के ये खास डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: Instagram

Recommended Video

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP