How To Look Tall In Saree: साड़ी पहनकर हाइट लगती है छोटी तो ये आसान टिप्स आएंगे काम

साड़ी में लम्बी दिखने के लिए आप बॉडी शेप के अनुसार डिजाइन को चुनें। इसके लिए आप किसी फैशन एक्सपर्ट की सलाह ले सकती हैं।

 
how to look tall in saree for short height girls

साड़ी का चलन फैशन ट्रेंड में हमेशा ही नजर आता है और इसे स्टाइल और ड्रेप करने के कई तरीके होते हैं। यह सभी तरीके बॉडी टाइप के हिसाब से चुनें जाते हैं। वहीं कई बार हम साड़ी में अपने कद से कम के नजर आते हैं और लंबी दिखने के लिए हम कुछ ऐसा करते भी नहीं है।

बता दें कि यह केवल एक स्टाइलिंग मिस्टेक है, जिसे बेहद आसानी से ठीक किया जा सकता है। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे आसान स्टाइलिंग टिप्स जिन्हें फॉलो करने के बाद आप साड़ी में लंबी और पतली नजर आ सकती हैं। साथ ही बताएंगे साड़ी को स्टाइल करने के कुछ अमेजिंग हैक्स-

किस तरह के बॉर्डर वर्क साड़ी को चुनें?

border on saree

फैशन के बदलते दौर में आजकल कई डिजाइंस की साड़ियां आपको देखने को मिल जाएंगी, लेकिन अगर आपकी हाइट कम है और साड़ी में आप लंबी दिखना चाहती हैं तो आप चौड़े बॉर्डर की साड़ी को अवॉयड ही करें और पतले डिजाइन वाली साड़ी को चुनें। बता दें कि चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी आपको लम्बा दिखाने की जगह बॉडी को ब्रॉड लुक देने का काम करेगी। इसलिए कोशिश करें कि आप पतली लेस वर्क वाली साड़ी को चुनें।

इसे भी पढ़ें:पतली और लंबी दिखने के लिए सिंपल साड़ी को इस तरीके से करें स्टाइल, दिखेंगी लाजवाब

लंबी दिखने के लिए ज्वेलरी को साड़ी के साथ कैसे स्टाइल करें?

स्टाइलिंग में ज्वेलरी का रोल अहम होता है और इसके लिए आप कोशिश करें कि आउटफिट के साथ-साथ अपनी नेकलाइन के हिसाब से भी ज्वेलरी के डिजाइन को चुनें। वहीं अगर आप लंबी दिखना चाहती हैं तो स्टेटमेंट नेकपीस जैसे की रानी हार या लेयर वाले नेकलेस को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरीके की नेकलाइन आपको काफी स्टाइलिश और लंबी दिखाने में सहायता करेगी।

इसे भी पढ़ें : बॉलीवुड के रोमांटिक गानों की तरह होना है तैयार तो इस तरह से करें शिफॉन साड़ी को स्टाइल

हाइट को लंबी दिखाने के लिए साड़ी के साथ किस तरह की नेकलाइन को चुनें?

deep neck blouse

वैसे तो आजकल मार्केट में आपको कई तरीके की नेकलाइन आसानी से देखने को मिल जाएंगी, लेकिन अगर आप लंबी दिखना चाहती हैं तो कम चौड़े की जगह डीप नेकलाइन वाले ब्लाउज डिजाइंस को चुन सकती हैं। इस तरह की नेकलाइन में आप पतली किनारी लेस लगवा लें। ऐसा करने से आपको काफी स्टाइलिश लुक भी मिल जाएगा। डीप नेकलाइन आपकी हाइट को भी लम्बा दिखाने का काम करेगी।

अगर आपको लंबी दिखने के लिए साड़ी स्टाइलिंग हैक्स पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: Instagram

Recommended Video

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP