Petticoat Hacks: साड़ी में दिखना चाहती हैं अलग, तो पेटीकोट को इस तरह करें कस्टमाइज

अगर आप भी साड़ी को कुछ अलग लुक देना चाहती हैं, तो इस बार ब्‍लाउज की जगह पेटीकोट के साथ प्रयोग करके देखें। आप कैसे साड़ी के हिसाब से पेटीकोट को कस्‍टमाइज करा सकती हैं, इसके लिए यह आर्टिकल पढ़ें। 

different saree looks pic

हम भारतीय महिलाओं के लिए ट्रेडिशनल और एथनिक आउटफिट्स में सबसे अच्‍छा विक्‍लप साड़ी है। ऐसा आज से नहीं बल्कि सदियों से है। हालांकि, अब वक्‍त के साथ साड़ी में बहुत सारे बदलाव देखने को मिल रहे हैं। न केवल साड़ी के पैटर्न, डिजाइन और फैब्रिक के साथ नए प्रयोग किए जा रहे हैं, बल्कि अब साड़ी को ड्रेप भी अलग-अलग अंदाज में किया जा रहा है। ऐसे में केवल साड़ी ही नहीं बदली है, बल्कि साड़ी के साथ ब्‍लाउज और पेटीकोट में भी बहुत सारे नए प्रयोग देखने को मिल रहे हैं। हम साड़ी और ब्‍लाउज के डिजाइंस और पैटर्न पर पहले भी कई बार बात कर चुके हैं। आज हम नए अंदाज वाले पेटीकोट डिजाइंस पर बात करेंगे, जिन्‍हें आप अपनी साड़ी के हिसाब से कस्‍टमाइज करा सकती हैं।

आपको बता दें कि अब पेटीकोट साड़ी को कमर पर साधने भर के लिए नहीं रह गए हैं, बल्कि अब पेटीकोट को फ्लॉन्‍ट करने का जमाना आ गया है। इसलिए पेटेकोट अब साधारण भी नहीं दिखते, इनकी बनावट में भी आपको काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। तो चलिए आज हम आपको कुछ अलग तरह के पेटीकोट की डिजाइंस दिखाएंगे, जिन्‍हें आप भी अपनी साड़ी के साथ कस्‍टमाइज करा सकती हैं।

customize your petticoat for different saree looks

साड़ी लहंगा

एक समय था जब लहंगा साड़ी बाजार में खूब बिकती थी, मगर अब लहंगा साड़ी का फैशन पुराना हो चुका है और साड़ी को ही इस तरह से ड्रेप किया जाता है कि वह लहंगे जैसी दिखती है। इस तरह से आप भी यदि साड़ी को ड्रेप कर रही हैं तो आपको लहंगे नुमा घेरदार पेटीकोट की आवश्‍यकता होगी। आजकल बाजार में आपको फैंसी फैब्रिक में इस तरह के पेटीकोट मिल जाएंगे, नहीं तो आप इस तरह के पेटीकोट को खुद से फैब्रिक चुनकर बनवा भी सकती हैं। इसे आप फ्रिलदार बनवा सकती हैं या फिर कलीदार पेटीकोट पर भी आप साड़ी को लहंगे के अंदाज में पहन सकती हैं। इस तरह के पेटीकोट पर जब आप आधे में साड़ी की प्‍लेट्स बना कर टकइन करती हैं, तो यह घेरदार लहंगे की तरह ही लुक देता है।

नेट साड़ी

नेट साड़ी यदि आप कैरी कर रही हैं तो आप इसके साथ ब्रोकेड फैब्रिक से तैयार डिजाइनर पेटेकोट पहन सकती हैं। आपको बाजार में इस तरह के पेटीकोट यदि नहीं मिल रहे हैं, तो आप खुद से फैब्रिक खरीदकर इन्‍हें बनवा सकती हैं। आपको बता दें कि बाजार में आपको एक से बढ़कर एक डिजाइनर ब्रोकेड फैब्रिक मिल जाएगा। आप जिस फैब्रिक से पेटीकोट तैयार करा रही हैं, उसी से आपको ब्‍लाउज भी बनवा लेना चाहिए। अब आप यदि सिंपल सी नेट की साड़ी भी इस तरह के पेटीकोट के साथ पहनती हैं, तो वह बहुत ही खूबसूरत और डिजाइनर नजर आएगी। हां इस तरह का पेटीकोट बनवाना आपको थोड़ा कॉस्‍टली पड़ सकता है, मगर इससे आपको एकदम डिफरेंट साड़ी लुक मिलेगा।

इसे जरूर पढ़ें- कलीदार पेटीकोट पर साड़ी ड्रेपिंग का यह स्टाइल आपको देगा सबसे अलग लुक

customize petticoat

ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजा साड़ी भी आजकल काफी चलन में हैं और इस तरह की साड़ी के साथ आप सिंपल कॉटन का पेटीकोट पहनने की जगह साटन का पेटीकोट बनवा कर पहन सकती है। इतना ही नहीं, आप डिजाइनर रॉ सिल्‍क फैब्रिक से बने पेटीकोट भी इस तरह की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। इससे आपको बहुत ही अच्‍छा साड़ी लुक मिल जाएगा। मगर आपको साड़ी बहुत ही अच्‍छी तरह से ड्रेप करनी होगी क्‍योंकि ऑर्गेंजा थोड़ा स्लिप करता है और आप इसके साथ सिल्‍क या साटन का पेटीकोट पहनती हैं, तो दो चिकने फैब्रिक आपस में जब रगड़ खाते हैं, तो सिल्‍प होते हैं। इसलिए साड़ी को अच्‍छी तरह से पिनअप करें।

शिफॉन साड़ी

शिफॉन साड़ी के साथ आप डिजाइनर और प्रिंटेड कॉटन फैब्रिक के पेटीकोट बनवा सकती हैं। आपको बाजार में भी ऐसे पेटीकोट‍ मिल जाएंगे, मगर आप अपनी साड़ी के हिसाब से प्रिंट का चुनाव करके इन्‍हें किसी अच्‍छे टेलर मास्‍टर से बनवा भी सकती हैं। आपको बता दें कि इस तरह के पेटीकोट आप केवल प्‍लेन शिफॉन साड़ी के साथ कैरी कैरी करती हैं, तो लुक बहुत ही अच्‍छा आता है। आप इस तरह के पेटीकोट के साथ साड़ी को घेरदार स्‍कर्ट बनाकर भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ मैचिंग ब्‍लाउज या फिर टॉप के लिए आप सेम फैब्रिक का चुनाव कर सकती हैं, जिससे आपने पेटीकोट बनवाया है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP