Saree Draping Tips: केवल 5 मिनट में ड्रेप करें ऑर्गेंजा साड़ी, जानें टिप्‍स एंड ट्रिक्‍स

ऑर्गेंजा साड़ी को पहनने के लिए आपको केवल 5 मिनट ही खर्च करने होंगे क्‍योंकि हम इस आर्टिकल में आपको बहुत ही आसान तरीके से इसे ड्रेप करना बता रहे हैं। 

how to drape organza saree in  minutes new

भारतीय महिलाओं के लिए साड़ी एक ऐसा आउटफिट बन चुका है, जिसे वो किसी भी अवसर पर कैरी कर सकती हैं। इसमें बहुत सारे विकल्‍प भी अब मौजूद हैं। मगर कुछ साडि़यां ऐसी हैं, जो आपको लगभग हर साड़ी लवर महिला के वॉर्डरोब में मिल जाएगी। ऑर्गेंजा साड़ी का नाम भी इन्‍हीं में शामिल है। ऑर्गेंजा साड़ी काफी समय से ट्रेंड में और इसमें नए पैटनर्स व वेराइटी एक के बाद एक आती ही जा रही है। मगर इस साड़ी के साथ एक माइन प्‍वॉइंट यह है कि वॉल्‍यूम के कारण इसे पहनने में बहुत दिक्‍कत आती है। हालांकि हम इस लेख में आपको एक बहुत आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके द्वारा आप 5 मिनट में इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं।

तो अगर आप भी ऑर्गेंजा साड़ी को व्‍यवस्थित ढंग से ड्रेप करने का तरीका सीखना चाहती हैं, तो इस लेख में कुछ महत्‍वपूर्ण स्‍टेप्‍स बताए गए हैं।

पहला स्टेप: ब्लाउज को तैयार करें

सबसे पहले तो आपको ऑर्गेंजा साड़ी के साथ सही फैब्रिक वाले ब्‍लाउज का चुनाव करना चाहिए। आप इसके साथ साटन, सिल्‍क और वेल्‍वेट का ब्‍लाउज पहन सकती हैं। इसके अलावा आप जिस तरह की ब्‍लाउज डिजाइन कैरी कर रही हैं, वैसा ही आपको साड़ी ड्रेपिंग स्‍टाइल भी चुन्‍ना पड़ेगा।

दूसरा स्टेप: पेटीकोट का चुनाव

ऑर्गेंसा साड़ी के साथ आप ऑर्गेंजा फैब्रिक वाले प्रिंटेड पेटीकोट या फिर बॉडी शेपर, डीकोट आदि पहन सकती हैं। ऑर्गेंजा साड़ी ट्रांसपेरेंट होती है और इस तरह की साड़ी को आप जिस पेटीकोट के साथ पहन रही हैं वह भी दिखने में अच्‍छा लगना चाहिए। कॉटन के पेटीकोट के साथ इस तरह की साड़ी अच्‍छी नहीं लगती है।

saree draping in  minutes

तीसरा स्टेप: बेसिक ड्रेप

आपको साड़ी के बेसिक ड्रेप पर बहुत ध्‍यान देना चाहिए। ऑर्गेंजा साड़ी में बहुत अधिक वॉल्‍यूम होता है और अगर आप इसे सही तरह से र्डेप नहीं करेंगी , तो यह बहुत ज्‍यादा फूली-फूली नजर आएगी। आपको इसलिए साड़ी की बेसिक और शुरुआत में की जाने वाली ड्रेपिंग को इस तरह से करना चाहिए कि साड़ी एक लेंथ पर टकइन की गई हो।

चौथा स्टेप: साड़ी का पल्लू

ऑर्गेंजा साड़ी में आप पल्‍लू के साथ कोई प्रयोग नहीं कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आपको ओपन फॉल स्‍टाइल में ही पल्‍लू को कैरी करना चाहिए। हां, यहां आप यह तय कर सकती हैं कि आपको पल्‍लू लंबा चाहिए या फिर छोटा।

पांचवां स्टेप: साड़ी की प्लीटिंग

यही सबसे मुश्किल काम है। जिन साडि़यों में अधिक वॉल्‍यूम होता है, उनकी फ्रंट प्‍लेट्स बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसलिए आपको प्‍लेट्स बनने से पहले पल्‍लू को सेट करना चाहिए और फिर आप प्‍लेट्स बनने के लिए बची साड़ी को दोनों तरफ से ऊपर की तरफ पिन करें और राइट साइड से मीडियम साइज की प्‍लेट्स बनना शुरू करें। बहुत छोटी प्‍लेट्स बनाने पर आपको दिक्‍कत हो सकती है। जब प्‍लेट्स बन जाएं तो उसके बाद आपको उन्‍हे ठीक से सेट करना चाहिए। बड़ी छोटी सभी प्‍लेट्स को एक बराबर कर देना चाहिए। इससे इन्‍हें टक इन करने में आसानी होती है। साथ ही सबसे अंत में आपको प्‍लेट्स को साथ में पकड़ कर पिन लगा दें। इससे आपकी

इन स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करके, आप साड़ी को सही और आकर्षक तरीके से ड्रेप कर सकती हैं। साड़ी के ड्रेपिंग की यह तकनीक आपको एक सुंदर और ग्रेसफुल लुक देगी ।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP